बाइबिल-मनन

बाइबिल मनन | Holy Bible daily devotional in Hindi

Spread the Gospel

दोस्तों आज हम सीखेंगे बाइबिल मनन | Holy Bible daily devotional in Hindi. ये सभी devotional in hindi आपको आत्मिक रीती से सफलता में एवं बढ़ने में मदद करेंगे.

बाइबिल-मनन

हमें घटी या कर्ज में जीवन बिताने की जरुरत नहीं है.

प्रिय भाई और बहनों, आपको घटी या कर्ज में जीवन बिताने की कोई आवश्कता नहीं है. आपको केवल आवश्यक वस्तुओं से बढ़कर जीवन का आनन्द उठाना चाहिए.

परमेश्वर आपको किसी भी वस्तु से वंचित नहीं रखता है. जवान सिंह को घटी हो सकती है और संभव है कि वह भूखा भी सो जाए, परन्तु यदि आप परमेश्वर पर भरोसा करें तो आपको कभी भी किसी भली वस्तु की घटी नहीं होगी. (भजन. 34:9-10, 84:11; 107:9)

परमेश्वर आपसे कहते हैं कि आप अपने पूरे ह्रदय से उसकी खोज करें, उसकी उपस्थति में एक निष्पाप जीवन व्यतीत करें, और आप अपने जीवन में उसकी बहुतायत की आशीषों को देख कर आश्चर्य चकित हो जायेंगे..

परमेश्वर चाहते हैं. की समुद्र भरा हो, जंगल भरा हो. आकाश भरा हो और पूरी धरती भी फले फूले तो क्या वह परमेश्वर पिता कभी यह चाहेगा कि उसके बच्चे उसकी सन्तान अर्थात मैं और आप तंगहाली में कमी और घटी में जीवन बिताएं. उस पर पूरा विश्वास रखें वह हमें आशीष देने जा रहा है.

भाइयों और बहनों मसीह यीशु में आशीषों की परिपूर्णता को देखें रोमियो 15:29 और मैं जानता हूं, कि जब मैं तुम्हारे पास आऊंगा, तो मसीह की पूरी आशीष के साथ आऊंगा.

और मसीह के उस प्रेम को जान सको जो ज्ञान से परे है, कि तुम परमेश्वर की सारी भरपूरी तक परिपूर्ण हो जाओ. (इफिसियों 3:19)

उन आशीषों के लिए रोने में अपना समय बर्बाद न करें जो पहले से ही आपकी हैं. जब यीशु आए, तब सब कुछ आया. अब वह आपका धन, बुद्धि, पवित्रता, शुद्धता धार्मिकता, बल और सब कुछ है. आप मसीह में असीमित हैं.

अब जो ऐसा सामर्थी है, कि हमारी बिनती और समझ से कहीं अधिक काम कर सकता है, उस सामर्थ के अनुसार जो हम में कार्य करता है, कलीसिया में, और मसीह यीशु में,

उस की महिमा पीढ़ी से पीढ़ी तक युगानुयुग होती रहे। आमीन. (इफिसियों 3:20-21) केवल विश्वास करें कि उसका सब कुछ आपका है.

उसकी उपस्तिथि ने पहले ही आपके जीवन को पवित्र और शुद्ध कर दिया है. प्रिय, भाई बहनों आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है. चमत्कारी सेवकाई का महिमामय अभिषेक आपको पवित्र बनाए रखेगा.

आपके द्वारा लोगों में काम करने वाली उद्धार की सामर्थ्य ही आपका उद्धार भी करेगी. उसकी उपस्थिति ने पहले ही आपके जीवन को पवित्र और शुद्ध कर दिया है.

परन्तु उसी की ओर से तुम मसीह यीशु में हो, जो परमेश्वर की ओर से हमारे लिये ज्ञान ठहरा अर्थात धर्म, और पवित्रता, और छुटकारा। (1 कुरु. 1:30)

केवल उस शुद्धता को बनाए रखिए. चमत्कार की सामर्थ्य को बिना किसी रुकावट के बहने दीजिए.

प्रिय भाई और बहनों, अब आप सुलेमान की तरह बुद्धि न मांगे. आप में वह है जो सुलेमान से भी बड़ा है और वह आपका ज्ञान बन गया है. (मत्ती 12:42)

आपको आशीष के लिए याकूब की तरह मल्लयुद्ध करने की आवश्यकता नहीं है. आप पहले से ही उसकी सारी आशीषों से आशीषित हैं. (इफिसियों 1:3)

आपको परमेश्वर की उपस्थिति के लिए मूसा की तरह गिडगिडाने की आवश्यकता नहीं है. वह आपको कभी नहीं छोड़ेगा और न कभी त्यागेगा. (इब्रानियों 13:5) आप और परमेश्वर अलग नहीं हो सकते. (यूहन्ना 14:23)

जब भी आप बाइबिल में परमेश्वर की महिमा के प्रगटीकरण को देखते हैं. वहां चारो और उज्जवल प्रकाश होता है. (लूका 2:8-9) मसीह में परमेश्वर की महिमा आसपास की अन्धकार की सारी शक्तियों को दूर करते हुए आपके भीतर और बाहर चमक रही है.

आप राज्य करने वाले पिता की राज्य करने वाली संताने हैं. आप जगत के राजा रानी हैं. यीशु ने इस संसार में अपना जीवन बिताने के समय दुष्टात्माओं, बीमारियों, प्रकृति और सारी चीजों पर अपनी शब्दों की शक्ति से राज्य किया.

आपके अन्दर से सारे शत्रुओं पर राज्य करने के लिए परमेश्वर का राज्य दंड निकलता है. (भजन 110:2) यीशु आज भी शत्रुओं के बीच में आपके माध्यम से राज्य करता है.

मसीह में जीवन अदन की वाटिका के समान ही है, जो परमेश्वर के वैभव से भरा हुआ है. अदन में रहना मानो किसी उत्सव में जाने के जैसा था. धरती में प्रचुर मात्र में फसल की पैदावार हुई. अदन में सब प्रकार के बहुमूल्य पत्थर उपलब्ध थे. (यहे. 28:13)

मसीह में, होकर आप आदम के पाप में गिरने से पहले वाले अलौकिक ज्ञान को प्राप्त कर सकते हो. अब जो सुलेमान से भी ज्यादा बुद्धिमान है उसकी सामर्थ्य आपकी है. (मती 12:42)

अपनी आत्म हीन भावना से मुक्ति पाने के लिए केवल एक ही बात काफी है. आपको चुनाव करने की आजादी दी गई है आपको नाम देने और चीजों को बदलने की शक्ति प्रदान की गयी है.

कृपया अपने कमेन्ट करके अवश्य बताएं बाइबिल मनन | Holy Bible daily devotional in hindi   लेख आपको कैसा लगा.  आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं.. हमारे इन्स्ताग्राम को भी फोलो कर सकते हैं…

इन्हें भी पढ़े

उपवास प्रार्थना कैसे करें ?

बाइबल की 20 बेहतरीन कहानियां

जीवन में दुःख और सुख दोनों जरूरी हैं

हिंदी सरमन आउटलाइन

यीशु की प्रार्थना

पवित्र बाइबिल नया नियम का इतिहास

31 शोर्ट पावरफुल सरमन

यीशु कौन है

कभी हिम्मत न हारें

हम कैसे विश्वास को बढ़ा सकते हैं

प्रार्थना के 20 फायदे

प्रतिदिन बाइबल पढ़ने के 25 फायदे

प्रकाशितवाक्य की शिक्षा

बाइबिल-मनन

पास्टर राजेश बावरिया (एक प्रेरक मसीही प्रचारक और बाइबल शिक्षक हैं)

rajeshkumarbavaria@gmail.com


Spread the Gospel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top