राजा हिजिकियाह के जीवन से 5 सीख | Hindi Bible Sandesh

Spread the Gospel

दोस्तों आज हम सीखेंगे राजा हिजिकियाह के जीवन से 5 सीख | Hindi Bible Sandesh जिसे हम short bible messages in hindi के रूप में देखते हैं. तो आइये शुरू करते हैं, बाइबिल वचनों पर प्रवचन

राजा हिजिकियाह यहूदा राज्य का एक ऐसा राजा था जो परमेश्वर से प्रेम करता था और उसकी आज्ञापालन करता था.

बाइबिल राजा हिजिकिय्याह के विषय में कहती है कि, वह इस्राएल के परमेश्वर यहोवा पर भरोसा रखता था, और उसके बाद यहूदा के सब राजाओं में कोई उसके बराबर न हुआ,

और न उस से पहिले भी ऐसा कोई हुआ था, और वह यहोवा से लिपटा रहा और उसके पीछे चलना न छोड़ा; और जो आज्ञाएं यहोवा ने मूसा को दी थीं,

उनका वह पालन करता रहा, इसलिये यहोवा उसके संग रहा; और जहां कहीं वह जाता था, वहां उसका काम सफल होता था. (2 राजा 18:5-7)

सीख : हम भी जब परमेश्वर पर अपना अटूट विश्वास या भरोसा रखते हैं तो परमेश्वर हमारे जीवन में हर काम में सफलता प्रदान करता है. और हमें प्रभावशाली बनाता है.

राजा हिजिकियाह की एक बेहतरीन बात थी कि वह अपने जीवन के हर परिस्थिति में परमेश्वर से प्रार्थना करता और परमेश्वर की सलाह या निर्देश मांगता था.

उसकी प्रार्थनाओं का ही उत्तर था जब एक बार असेरियन राजा सेन्हरीब ने राजा हिजिकियाह के राज्य में युद्ध करने हेतु चढ़ाई कर दी थी.

उस समय राजा हिजिकियाह ने यशायाह भविष्यवक्ता के साथ मिलकर प्रार्थना की थी और परमेश्वर ने प्रार्थना सुनकर उस युद्ध में एक स्वर्गदूत को भेजा था.

उस स्वर्गदूत ने एक ही रात में एक लाख पचासी हजार (1,85,000) सैनिकों को मार डाला था. और इस तरह राजा प्रार्थना के कारण बिना युद्ध किये ही विजयी हो गया. (2 राजा 19:35)

एक दिन वह बहुत ही बीमार हो जाता है और उस समय परमेश्वर का एक भविष्यवक्ता यशायाह परमेश्वर का सन्देश उसके पास लेकर आता है.

और कहता है, “यहोवा यों कहता है, कि अपने घराने के विषय जो आज्ञा देनी हो वह दे; क्योंकि तू नहीं बचेगा, मर जाएगा” (2 राजा 20:1)

लेकिन जब राजा दीवार की ओर मुंह कर के परमेश्वर यहोवा की दोहाई देकर और फूटफूटकर रोता है और प्रार्थना करता है तो परमेश्वर उसकी उम्र को 15 वर्ष और बढ़ा देता है.

राजा हिजिकियाह ने अपने शासनकाल में देश में बहुत से अच्छे कार्य किये जैसे उसने मन्दिरों से मूर्तियों को हटवाया

और लोगों को परमेश्वर के विषय में बताने हेतु पासओवर को स्थापित किया ताकि पुन: परमेश्वर की आराधना पूरे देश के लोग कर सकें.

उसने हर वो काम करवाए ताकि लोग पाप से फिरकर परमेश्वर की ओर लौट सकें. (2 इतिहास 29-30)

एक बार की बात है जब असीरियन साम्राज्य की सेना ने राजा हिजिकियाह के राज्य को चारो ओर से घेर लिया तब राजा हिजिकियाह ने बड़े धैर्य के साथ लोगों को ढाढस बंधवाया और परमेश्वर पर भरोसा रखते हुए अपने लोगों से कहा,

कि “हियाव बान्धो और दृढ हो तुम न तो अश्शूर के राजा से डरो और न उसके संग की सारी भीड़ से, और न तुम्हारा मन कच्चा हो; क्योंकि जो हमारे साथ है, वह उसके संगियों से बड़ा है” (2 इतिहास 32:7)

राजा-हिजिकियाह-के-जीवन-से-5-सीख

राजा हिजिकियाह घमंड से भर गया और परमेश्वर को महिमा नहीं दिया. (2 इतिहास 32:24-25)

जब परमेश्वर ने उसे 15 और जीवन में जोड़ दिए तब राजा हिजिकियाह को परमेश्वर का धन्यवाद देना चाहिए था लेकिन उसके बदले वह और घमंडी हो गया और अपना वैभव दुसरे देश को बताने लगा.

जिसका परिणाम भयानक हुआ. हमें भी इस बात से सीखना चाहिए कि हमें उसके उपकारों को कभी भी नहीं भूलना चाहिए.

राजा हिजिकियाह का भविष्य के प्रति लापरवाह रवैया ( 2 राजा 20:19)

राजा उन 15 वर्षों में न केवल खुद लापरवाह हो गया बल्कि जब उसे भविष्यवक्ता ने बताया कि जिस घमंड के कारण तूने अपने राज्य का सारा भण्डार और खजाना दुसरे राज्य को बता दिया है

इसके कारण तेरे वंश के लोगों को बंधुआई में जाना पड़ेगा और वे लोग तेरे लोगों को किन्नर बनाकर रखेंगे. और तेरा सारा धन दौलत लूट लेंगे.

तब राजा हिजिकियाह ने बड़े ही लापरवाही से जवाब दिया, मेरे दिनों में तो शान्ति बनी रहेगी न ??

मतलब उसे केवल उसके राज्य के समय की चिंता थी उसके बाद क्या होगा उसे उसकी कोई चिंता फ़िक्र नहीं थी.

बाइबिल कहती है भला मनुष्य अपने नाती- पोतों के लिये भाग छोड़ जाता है. (नीतिवचन 13:22)

राजा हिजिकियाह ने प्रारंभ तो धर्म सुधारक और समाज सुधारक से किया लेकिन अंत तक वह इन कामों में ढीला पड़ गया.

एक अच्छा आरम्भ तो बढ़िया होता है लेकिन अंत तक विश्वासयोग्यता बनाए रखना भी जरुरी है.

विश्वास करते हैं यह संदेश राजा हिजिकियाह के जीवन से 5 सीख | Hindi Bible Sandesh आपको पसंद आया होगा यदि आपको अच्छा लगा तो आप इसे लोगों तक भी शेयर कर सकते है और हमें कमेन्ट के माध्यम से बता सकते हैं.

आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं.. हमारे इन्स्ताग्राम को भी फोलो कर सकते हैं…

इन्हें भी पढ़ें

परमेश्वर की भेंट पर तीन अद्भुत कहानियां

यीशु कौन है

कभी हिम्मत न हारें

एक अच्छी पत्नी के 7 गुण

आज का बाइबिल वचन

हिंदी सरमन आउटलाइन

पवित्र बाइबिल नया नियम का इतिहास

परमेश्वर की सिद्ध योजना आपके जीवन के लिए

राजा-हिजिकियाह-के-जीवन-से-5-सीख

आप हमारे साथ इस सेवकाई में अपनी भेंट देकर सुसमाचार सुनाने में हमारी मदद कर सकते हैं.

प्रभु हर्ष से देने वाले से प्रसन्न होते हैं. आपकी छोटी से छोटी सहायता भी सराहनीय होगी…धन्यवाद प्रभु आपको बहुत आशीष दे.


Spread the Gospel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top