birthday-message-sermon-outline

Birthday Message Sermon Outline hindi 2023 | जन्मदिन के अवसर पर बाइबल संदेश

Spread the Gospel

दोस्तों आज हम Birthday Message Sermon Outline देखेंगे कि जन्म दिन के अवसर पर क्या प्रचार किया जाए यह Sermon on Birthday पर बोला जा सकता है.

Birthday Message Sermon Outline

क्योंकि परमेश्वर की यह वाणी है, कि जो कल्पनाएं मैं तुम्हारे विषय करता हूँ उन्हें मैं जानता हूँ, वे हानी की नहीं, वरन कुशल ही की हैं, और अन्त में तुम्हारी आशा पूरी करूंगा।

(यिर्मयाह 29:11)
birthday-message-sermon-outline
Image by profivideos from Pixabay birthday-message-sermon-outline

बेहतरीन लघु कहानियां

introduction

"एक व्यक्ति के जीवन में दो दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं एक दिन वह जब उसने जन्म लिया दूसरा दिन वह जब उसे पता चल जाए कि उसने क्यों जन्म लिया."

बहुत लोगों का मानना है हमें अपना जन्म दिन नहीं मनाना चाहिए. उनसे कारण पूछने पर वे तर्क देते हैं क्योंकि हम अपनी मृत्यु के एक साल और करीब जा रहे हैं इसलिए यह तो दुःख की बात है.

मैं मानता हूँ यह एक नकारात्मक सोच है जीवन को देखने का एक दूसरा पहलु भी है वो है सकारात्मक सोच का. जिस प्रकार कहा जाता है गिलास आधा खाली है या आधा भरा.

यह देखने वाले की दृष्टिकोण पर निर्भर करता है. मनुष्य को अपना जन्म दिन अवश्य मनाना चाहिए. परमेश्वर ने इस मानव जीवन में हमें रखा है और हम जीवित पाए जाते हैं.

सुनिए पॉडकास्ट शोर्ट पावरफुल gospel stories

परमेश्वर आपके विषय में भली योजनाएं बनाता है

इसलिए उस शुभ दिन परमेश्वर को एक धन्यवाद के रूप अवश्य मनाना चाहिए. जितने भी जीवित प्राणी हैं और उस परमेश्वर को धन्यवाद करते हैं उनके लिए परमेश्वर कहता है.

मैंने तुम्हारे लिए अच्छी योजना बनाता हूँ अंग्रेजी में लिखा है “I Have Great Plans For You, Plans for Success Not For Harm”

मतलब परमेश्वर हमारी सफलता के लिए योजनाएं बनाते हैं. और उन योजनाओं को जानते हैं. सवाल उठता है क्या हम उसकी उन अद्भुत और लाभ की योजनाओं को जानते हैं ???

यदि नहीं तो हमें जानने की जरूरत है. कैसे हम उन योजनाओं को जान सकते हैं. और उन्हें प्राप्त कर सकते हैं.

31 शोर्ट पावरफुल सरमन

परमेश्वर आपके भविष्य को उज्जवल करना चाहता है

परमेश्वर के पास आपके लिए अच्छी योजनाएं हैं और आपके आने वाले समय के लिए वह आशा भरा भविष्य प्रदान करना चाहता है.

उसका वायदा है वो आपको कभी भी अकेला नहीं छोड़ेगा. एक माँ अपने दूध पीते बच्चे को भूल सकती हैं लेकिन हमारा परमेश्वर न तो हमें कभी छोड़ेगा और न कभी त्यागेगा या धोखा देगा. (यशायाह 49:15)

युसूफ की कहानी बाइबल से | Happy Birthday Sermon in hindi

बाइबल में युसूफ नामक एक छोटा लड़का था जो अपने बारह भाइयों में ग्यारह नम्बर का भाई था उसे परमेश्वर ने बचपन में ही उसके भविष्य की योजना दिखा दी थी.

परमेश्वर ने उसे दर्शन में बताया था कि एक दिन वह बहुत बड़ा व्यक्ति बनेगा मतलब उसके सामने सभी लोग झुकेंगे और उसके भाई लोग और दुनिया के सभी लोग भी.

उसे दर्शन मिला था कि उसका धान का पूला खड़ा हुआ है और उसके भाइयों के पूले उसके पूले को दंडवत कर रहे हैं. और फिर उसे दर्शन आया कि उसे चाँद तारे भी दंडवत कर रहे हैं.

इस दर्शन के कारण उसके भाई लोग उससे जलने लगे. और वैर रखने लगे. लेकिन युसूफ उस दर्शन पर विश्वास करता रहा, और उत्साहित रहा. उसे जीवन में बहुत सि मुसीबतों का सामना करना पड़ा लेकिन वह अपने उस दर्शन से कभी भी न हटा और अविश्वासयोग्य नहीं हुआ.

जिसके कारण जिस काम भी उसने हाथ लगाया परमेश्वर उसे सफल करता रहा. और एक दिन वह पूरे मिश्र देश का प्रधान मंत्री बना और सारे देशों के लोग उसके पास आकर उसे दंडवत करते थे.

क्योंकि समस्त देशों में आकाल था और केवल मिश्र देश में अनाज और भोजन सामग्री थी. और वह दर्शन पूरा हुआ और उसके भाई लोग भी आकर उसे दंडवत करने लगे.

कहानी से शिक्षा :

परमेश्वर जो भी दर्शन या वचन हमें देता है उस पर विश्वास करना चाहिए और अपने जीवन भर उसे थामें रहना चाहिए. दर्शन को पूरा होने में हो सकता है दिक्कते या रुकावटें आयें लेकिन वो नियत समय में पूरा अवश्य होगा. इसलिए निराश न हो और हताश न हों…परमेश्वर अपने वायदों को पूरा करने हेतु विश्वासयोग्य और धर्मी है.

निष्कर्ष : इस Sermon on birthday के लेख में, यही बताने की कोशिश की गई है कि जन्मदिन मनाना चाहिए और परमेश्वर को धन्यवाद करना चाहिए कि परमेश्वर ने यह जीवन दिया है और इस जीवन को दूसरो के आशीष के लिए इस्तेमाल किया जाए. इस Birthday Message पढ़ने के लिए धन्यवाद. यदि आप और भी Birthday Message Sermon Outline चाहते हैं तो कमेन्ट में अवश्य लिखें.

इन्हें भी पढ़े

यीशु कौन है

कभी हिम्मत न हारें

हम कैसे विश्वास को बढ़ा सकते हैं

प्रार्थना के 20 फायदे

प्रतिदिन बाइबल पढ़ने के 25 फायदे

प्रकाशितवाक्य की शिक्षा


Spread the Gospel

2 thoughts on “Birthday Message Sermon Outline hindi 2023 | जन्मदिन के अवसर पर बाइबल संदेश”

  1. हाजाराम मीणा खेरवाड़ा उदयपुर राजस्थान

    Barthday संदेश मुझे भी चाहिए

    1. अवश्य हाजाराम मीणा जी धन्यवाद आपके कमेन्ट के लिए अवश्य मैं जन्म दिन पर संदेश लिखकर आपको सेंड करूँगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top