बाइबल की कहानियां
बाइबिल के पुरुष
यीशु का नामकरण स्वर्ग में हुआ…क्योकि स्वर्गदूत ने आकर मरियम और युसुफ को बताया कि उसका नाम यीशु रखना। जिसका मतलब है ‘परमेश्वर उद्धार करता है…बचाता है” यीशु को अंग्रेजी में जीसस कहा जाता है जो मूल भाषा यूनानी से लिया गया है…यूनानी भाषा में ‘इसुस’ है…इब्रानी भाषा में येशुआ है जिसका अर्थ है, ‘यहोवा उद्धार करता है’।