दोस्तों ये बड़े दिन का समय चल रहा है तो आइये हम क्रिसमस बाइबिल सन्देश 2023 | Christmas Bible Message सुनते हैं.
क्रिसमस बाइबिल सन्देश 2023 | Christmas Bible Message
जो लोग अन्धकार में बैठे थे उन्होंने बड़ी ज्योति देखी; और जो मृत्यु के देश और छाया में बैठे थे, उन पर ज्योति चमकी. (मत्ती 4:16)
दोस्तों क्रिसमस या बड़े दिन का मुख्य संदेश यही है कि प्रभु यीशु के रूप में इस अन्धकार भरी और निराशा एवं मृत्यु छाया से भरी दुनिया ने एक आशा के दाता उद्धारकर्ता को,
मतलब एक जगत की ज्योति को पाया जिससे उनके जीवन में एक जीवित आशा आ गई और अंधकार दूर हो गया.
यही कारण है इसे पूरी दुनिया में बड़े ही हर्ष और उल्लास के कारण मनाया जाता है. आज जब आप इस लेख को पढ़ रहे हैं
और आपके जीवन में यदि जरा सी भी निराशा या अन्धकार की बात है तो मैं आपसे निवेदन करता हूँ, यह लेख पूरा पढ़ें और परमेश्वर के वायदे को प्राप्त करें.
तो आइये शुरू करते हैं. इस दुनिया में दो शक्तियाँ काम करती हैं. एक परमेश्वर की जो बनाने वाला सृष्टिकर्ता है दूसरी शैतान की जो बिगाड़नेवाला, दोष लगाने वाला और नाश करने वाला है.
शतरंज का खिलाड़ी व्यक्ति जो बाइबिल को भी जानने वाला था एक प्रियदर्शनी में गया जहाँ हजारो प्रकार के बड़े बड़े पेंटिंग चित्र रखे गए थे.
बड़ी भीड़ थी लोग चित्र को देख रहे थे और चित्रकार की तारीफ़ कर रहे थे कुछ चित्र तो ऐसे सजीव थे जैसे अभी बोल पड़ेंगे.
इस शतरंज के खिलाड़ी को एक ऐसी पेंटिंग दिखाई दी जिसे वह देखता रह रहा. उस चित्र में दो लोग शतरंज खेल रहे थे
एक और शैतान था जो एक हाथ अपने दाड़ी के नीचे रखा हुआ मुस्कुरा रहा था जैसे कि वह जीत की ख़ुशी मनाने ही वाला हो…
दूसरी ओर एक जवान व्यक्ति था जो अपने माथे पर हाथ रखा हुआ निराशा में कुर्सी में गिरा सा जा रहा था जैसे अब उसके पास और कोई उपाय ही नहीं रहा हो.
शैतान और उस निराश जवान व्यक्ति के बीच टेबल में शतरंज की पिसात थी जिसमें शैतान ने चाल चली हुई थी और चेक मेट किया हुआ था.
इस पेंटिंग चित्र को देखने वाले खिलाड़ी के मन में बहुत सी बातें घूम रही थीं. और उसने ध्यान से देखा कि यह तो अंत नहीं है, अभी तो और भी चाल बाकी है,
वो चित्र के उस निराश जवान से जोर से कहना चाह रहा था भाई निराश न हो हिम्मत नहीं हार आशा अभी बाकि है…आशा अभी बाकि है
आशा अभी बाकि है
तब उसे बाइबिल की बातें स्मरण आने लगी कि किस प्रकार सबसे पहले जब शैतान ने परमेश्वर के साथ चाल चली
और परमेश्वर का ही स्थान पर कब्जा करना चाहा तब परमेश्वर ने उसे स्वर्ग से गिरा दिया था. तब ने इस दुनिया पर कब्जा करना चाहा,
और फिर से एक चाल चली और दुनिया के सबसे पहले मनुष्य मतलब, आदम और हव्वा को बहका कर पाप करवा दिया.
तब परमेश्वर ने उसे शाप दिया था और कहा था इसी स्त्री का पुत्र होगा जो तेरे सिर को कुचलेगा और तब से वह पुराना सांप अर्थात शैतान उस स्त्री के पुत्र को मारने का इन्तजार करने लगा,
जब हाबिल और केन परमेश्वर की आराधना करने को गए और परमेश्वर को भेंट चढ़ाने गए तो हाबिल और उसकी भेंट तो स्वीकार हुई लेकिन केन और उसकी भेंट स्वीकार नहीं हुई.
तब शैतान ने सोचा की यही हाबिल वो सन्तान है और उसने उसे उसके ही भाई से अर्थात केन के द्वारा हत्या करवा दिया.
लेकिन परमेश्वर ने जिस पुत्र के विषय में कहा था वो हाबिल नहीं था. परमेश्वर ने एक दूसरी चाल चली उसने एक दास को चुना और कहा,
“तू मेरे साथ साथ चल तो सिद्ध हो जाएगा मैं तुझे आशीष दूंगा और आशीष का सोता बनाऊंगा तेरे द्वारा दुनिया के सारे कुल जातियां आशीष पाएंगी.”
शैतान ने सोचा ओह तो इस अब्राहम की सन्तान मुझे मारेगी इसलिए उसने उसकी पत्नी सारा को बाँझ बना दिया ताकि उसके कोई सन्तान ही न हो.
लेकिन अब्राहम और सारा का परमेश्वर के प्रति प्रेम और मेहमाननवाजी के कारण परमेश्वर ने उस बंधन को तोड़ा अब्राहम को सौ वर्ष के पश्चात एक पुत्र प्राप्ति हुई उसका नाम उसने इसहाक रखा…
बहुत बर्षों के पश्चात परमेश्वर ने एक और व्यक्ति को चुना और कहा, वह परमेश्वर का भय मानता है, खरा है और बुराई से दूर रहता है उसका नाम अय्यूब था.
उसे परमेश्वर ने बहुत आशीष दी थी, वह पूरे देश में सबसे धनवान था और उसके सात पुत्र और तीन पुत्रियाँ थीं.
शैतान ने सोचा ओह हो तो यही वो व्यक्ति है इसकी सन्तान मेरे सिर को कुछल कर मारेगी इसलिए उसने अय्यूब पर ऐसी विपत्ति डाला
की एक ही दिन में उसके तमाम बच्चों को मरवा दिया और उसका सारा का सारा खेत खलियान और धन नाश कर दिया.
परमेश्वर ने नए नियम में एक ऐसे भविष्यवक्ता को भेजा जो जंगल में प्रचार कर रहा था और यरदन नदी में लोगों को बप्तिस्मा दे रहा था.
उसका नाम यूहन्ना बप्तिस्मा दाता था. वह कह रहा था लोगों मन फिराव क्योंकि स्वर्ग का राज्य निकट आ गया है.
तब फरीसी और सदूकी लोगों द्वारा शैतान ने उससे पूछा क्या तू ही वो मसीहा है जो आने वाला है….जिसका हम इन्तजार कर रहे हैं.
युहन्ना ने कहा, नहीं नहीं मैं नहीं हूँ बल्कि मैं तो उसके जूते के बंध खोलने के भी काबिल नहीं हूँ. शैतान परेशान था उसे परमेश्वर की यह चाल समझ नहीं आ रही थी. शैतान ने उसे राजा के द्वारा गला काट कर हत्या करवा दिया.
परमेश्वर ने एक और चाल चली और शैतान ने देखा एक बालक कुंआरी मरियम से जन्म लिया लेकिन वो तो एक गौसाले में जन्म लिया यह कैसे मसीहा हो सकता है.
लेकिन जब एक तारा ने बुद्धिमान लोगों को रास्ता दिखाया और यह बात वहां के राजा को पता चली तो शैतान ने दो से ढाई वर्ष के बहुत से बच्चों को मरवा दिया.
यह बच्चा यीशु बढ़ता गया और शैतान के गढ़ों को ढा रहा था लोगों को आजाद कर रहा था रोगियों को चंगाई दे रहा था और उसने दावा किया मैं ही वो जीवन जल हूँ,
मैं ही मार्ग और सत्य और जीवन हूँ. मैं जगत की ज्योति हूँ. शैतान जान गया कि ये ही है, जिसका मैं हजारो वर्षों से इन्तजार कर रहा था. ये ही है जो मेरे सिर को कुचलेगा.
और शैतान ने अपनी अंतिम और भयानक चाल चली उसने यीशु को दुनिया की सबसे भयानक मृत्यु अर्थात क्रूस पर मृत्यु दी.
और उसने सोचा चेक और मेट अब सब कुछ खतम हुआ पूरी दुनिया में निराशा फैला दूंगा मैं जीत गया…लेकिन अभी परमेश्वर की अंतिम चाल बाकी थी.
परमेश्वर ने अपने बेटे यीशु मसीह को मृत्यु में सी जीवित कर दिया और उस शैतान का खुल्लम खुल्ला तमाशा बना दिया.
जब यह पेंटिंग देख रहे उस शतरंज के खिलाड़ी को खेल समझ में आया तो वह पूरे प्रियदर्शनी में जोर जोर से चिल्लाने लगा हे जवान हिम्मत मत हार आशा अभी बाकी है.
आशा अभी बाकी है अभी एक और चाल बाकी है आशा अभी बाकी है.
वो चित्र में निराश लड़का नहीं सुन सकता था लेकिन आज मैं और आप जो जीवित हैं यह Christmas Bible Message संदेश को पढ़ रहे हैं सुन सकते हैं हम निराश न हों.
Conclusion
हमारा प्रभु यीशु मसीह जीवित है उसका जन्म दिन मनाया जाता है केक काटा जाता है और पूरी दुनिया में बांटा जाता है हम निराश न हो.
हमारे लिए आशा अभी बाकी है. हमारा प्रभु हमें लेने फिर से बादलों में आने वाला है.
इसलिए आइये खुशियाँ मनाएं और इस बड़े दिन में यह संदेश पूरी दुनिया में सुनाएं की तुम्हारे लिए एक बड़े आनन्द का सुसमाचार है
कि तुम्हारे लिए एक उद्धार कर्ता जन्मा है वो जीवित परमेश्वर है. हाल्लेलुय्याह
प्रभु आपको इन वचनों के द्वारा बहुत आशीष दे.
इन्हें भी पढ़ें
परमेश्वर की भेंट पर तीन अद्भुत कहानियां
आप हमारे ऑडियो संदेश को सुनने के लिए इस लिंक से व्हाटसप ग्रुप में जुड़ सकते हैं जुड़ने के लिए धन्यवाद.
कृपया अपने कमेन्ट करके अवश्य बताएं क्रिसमस बाइबिल सन्देश 2023 | Christmas Bible Message लेख आपको कैसा लगा. आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं..
आप हमारे online Hindi bible study course के लिए इस लिंक से व्हाटसप ग्रुप में जुड़ सकते हैं.
मसीही लोग क्यों सदैव आनन्दित रहते हैं