रोज़ की रोटी | Daily Bread

Spread the Gospel

आज का बाइबिल वचन

bible 1868070 640 min 1 1 aaj ka vachan, hindi bible study, Hindi sermon notes, hindi sermon outline, roz ki roti, आज का वचन, परमेश्वर का वचन इन हिंदी, पवित्र बाइबिल वचन हिंदी में, पवित्र वचन, बाइबिल अध्ययन, बाइबिल का वचन, बाइबिल की आत्मिक शिक्षा, बाइबिल के उपदेश, बाइबिल संदेश हिंदी में, बाइबिल हिंदी में विषयों उपदेश, हिंदी बाइबिल प्रचार, हिंदी बाइबिल स्टडी नोट्स
roz ki roti

एक दिन यीशु और उसके चेले नाव पर चढ़े, और यीशु ने उनसे कहा, कि “आओ, झील के पार चलें सो उन्होंने नाव खोल दी । (लूका 8:22)

दोस्तों आंधी का काम है डराना लेकिन जब प्रभु यीशु हमारे साथ है तो फिर कैसा डर, सवाल है हमारे जीवन को कौन सी ताकत चला रही है। डर की ताकत या विश्वास की ताकत।

यदि हम दुनिया की उन बातों की ओर अपना पूरा ध्यान रखेंगे जो डराती है और उन आंधी और तूफान को ही देखते रहेंगे तो हामारे जीवन में प्रभु की उपस्थति मौजूद होते हुए भी हम प्रभु को कभी नहीं देख पाएंगे और प्रभु की सामर्थ को कभी नहीं पहचान पाएंगे…क्योकिं हमारा ध्यान ही गलत जगह है ।

लेकिन इसके बदले यदि हम प्रभु को और उसकी उपस्थिति को अपने बीच में महसूस करेंगे तो डराने वाले उस आंधी और तूफान को शांत होते देख सकेंगे….

ऐसा ही एक मंजर हम प्रभु यीशु के चेलों के साथ पाते हैं… जब समुद्र अपने पूरे ऊफान में था और चेले तूफान के बीच नाव में थे, जिसमें प्रभु की उपस्थिति भी सशरीर वहीँ मौजूद थी…शायद उस दिन समुद्र अपने उग्र रूप में था

समुद्र के मछुआरे भी भयभीत थे. सभी की निगाहें और धडकने भी उसी तूफानी लहरों के साथ ऊंची ऊँची हिलकोरे ले रही थी।

मुंह से बरबस ही निकल रहा था अब मरे की तब मरे …इन सब भयानक मंजर के बीच प्रभु यीशु शान्ति से सो रहे थे।

सभी एक साथ ऊंची आवाज में पुकार उठे हम मरे जाते हैं, और तू सो रहे हैं… जीवन की इस यात्रा में कुछ साथ ले या न लें…लेकिन कम से कम दो बातें तो जरुर पक्का कर लेना चाहिए।

पहला यह कि हमारे लिए प्रभु यीशु कौन हिं, यदि वो सृष्टिकर्ता है और बचाने वाला है तो फिर डर किस बात का वो आपको डूबने नहीं देंगे।

दूसरा यह कि क्या वो हमारे साथ हमारी जीवन रूपी नाव में है या नहीं यदि वो नाव में है और पतवार उसके हाथ में है तो फिर डरने की कोई बात नहीं क्योंकि आज तक उसकी नाव से कोई डूब कर नहीं मरा।

जब उसने पहले ही कह दिया, आओ हम पार चलें, तो फिर चाहे धरती पलट जाए या समुद्र तूफान उठाए उसकी नाव को कोई डूबा न पाएगी।

इन्हें भी पढ़ें

आज का बाइबिल वचन

परमेश्वर की भेंट पर तीन अद्भुत कहानियां

यीशु कौन है

कभी हिम्मत न हारें

हिंदी सरमन आउटलाइन


Spread the Gospel

2 thoughts on “रोज़ की रोटी | Daily Bread”

  1. बहुत अच्छे संदेश के लिए बहुत बहुत धन्यवाद सर जी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top