free-sermon-outlines-in-hindi

Free sermon outlines in hindi

Spread the Gospel

दोस्तों आज हम Free sermon outlines in hindi पढेंगे आशा करता हूँ ये फ्री सरमन आउटलाइन या हिंदी बाइबल सन्देश आपके लिए आशीष का कारण होंगे. आप इन्हें अपनी छोटी सभाओं में या घरेलु प्रार्थना मीटिंग में प्रचार कर सकते हो. तो आइये शुरू करते हैं.

free-sermon-outlines-in-hindi
free-sermon-outlines-in-hindi

Free sermon outlines in hindi #1 | उद्धार का आनन्द

"अपने उद्धार का हर्ष (आनन्द) मुझे लौटा दे; अपने उदार आत्मा से मुझे सहारा दे." (भजनसंहिता 51:10) 

इस पद में राजा दाउद अपने जीवन में गुनाह (पाप) करने के बाद जब उसे अपनी गलती का अहसास होता है तो उस उड़ाऊ पुत्र के जैसे पिता परमेश्वर के पास आकर पश्चाताप करता है और कहता है मुझे वो उद्धार का आनन्द लौटा दे. सच्चा आनन्द अपने पिता परमेश्वर के साथ संगती में ही है.

जिस प्रकार उड़ाऊ पुत्र को समझ में आया कि पिता से दूर होकर उसने पाप किया है. और अपने जीवन का सच्चा सुख खो दिया है तो वह आपे में आया और वापस लौटने का निश्चय किया.

उसी प्रकार राजा दाउद को सारे धन धान्य से परिपूर्ण होने पर भी उसे वो सुख और वो आनन्द नहीं मिल रहा था जो उसके पिता परमेश्वर की संगती में मिलता था. इसलिए वो कहता है मुझे मेरा उद्धार का आनन्द लौटा दे.

अपने उदार आत्मा से मुझे सहारा दे, या उदार आत्मा देकर मुझे सम्भाल ले.

परमेश्वर के साथ वाचा बांधना (short sermon)

1. उद्धार का आनन्द विश्वास से मिलता है

क्योंकि विश्वास के द्वारा अनुग्रह ही से तुम्हारा उद्धार हुआ है, और यह तुम्हारी ओर से नहीं, वरन परमेश्वर का दान है. (इफिसियों 2:8) इसे कमाया नहीं जा सकता या खरीदा नहीं जा सकता यह परमेश्वर का वरदान है जो केवल यीशु मसीह पर विश्वास करने के द्वारा अनुग्रह से उसकी कृपा से मिला है.

2. उद्धार का आनन्द सभी के लिए उपलब्ध है

तब स्वर्गदूत ने उन से कहा, मत डरो; क्योंकि देखो मैं तुम्हें बड़े आनन्द का सुसमाचार सुनाता हूं जो सब लोगों के लिये होगा. (लूका 2:10) स्वयं परमेश्वर के द्वारा भेजा गया स्वर्गदूत ने यह कहा है, यह उद्धार का आनन्द किसी विशेष जाति समुदाय या रंग भेद या किसी अमीर या गरीब के लिए नहीं बल्कि सभी मानवजाति के लिए है.

3. उद्धार का आनन्द सदा (अनंतकाल) तक के लिए है

यीशु ने कहा, और मैं उन्हें अनन्त जीवन देता हूं, और वे कभी नाश न होंगी, और कोई उन्हें मेरे हाथ से छीन न लेगा. (यूहन्ना 10:28) यह उद्धार का आनन्द केवल कुछ दिनों के लिए या कुछ महीनो के लिए नहीं बल्कि हमेशा हमेशा के लिए है. इसलिए अपने उद्धार के आनन्द में हमेशा आनन्दित रहें. ये हमेशा का है.

4. उद्धार का आनन्द आज अभी मिल सकता है.

क्योंकि वह तो कहता है, कि अपनी प्रसन्नता के समय मैं ने तेरी सुन ली, और उद्धार के दिन मैं ने तेरी सहायता की: देखो, अभी वह प्रसन्नता का समय है; देखो, अभी उद्धार का दिन है. (2 कुरु. 6:2) यदि आज वो आपको उद्धार का आनन्द देना चाहता है तो अपने मन को कठोर न करें. आज का दिन यहोवा ने बनाया है…आज उसके पीछे हो लेने का दिन है…

Free sermon outlines in hindi #2 | आओ यीशु से सीखें

यीशु ने कहा, मुझसे सीखो…(मत्ती 11:29) हम विश्वासियों के लिए यीशु मसीह से बढ़कर और कोई शिक्षक हो नहीं सकता. जिसने न केवल नम्रता सिखाई बल्कि जीने का ढंग सिखाया. उसके साड़े तीन साल की सेवकाई में यीशु ने इतना कुछ मानव जाति को सिखा दिया कि आज लगभग 2 हजार वर्ष से ज्यादा हो गए लोग उसके वचनों से नए नए प्रकाशन प्राप्त कर सीख ही रहे है. आइये हम भी आज कुछ सीखें…

free-sermon-outlines-in-hindi
https://www.freebibleimages.org/free-sermon-outlines-in-hindi

1. यीशु मसीह से प्रार्थना करना सीखें

प्रभु यीशु ने बाकी किसी भी चमत्कार और शिक्षा से अधिक प्रार्थना किया, वे तड़के सुबह उठकर प्रार्थना करते थे. शाम को प्रार्थना करते थे और अपने चेलों को प्रेरित ठहराने से पहले उन्होंने पूरी रात प्रार्थना की. यही कारण है चेलों ने यह नहीं कहा हमें चमत्कार करना सिखा बल्कि कहा, हमें प्रार्थना करना सिखा. (लूका 11:1-4)

परमेश्वर की इच्छा कैसे जाने

2. यीशु मसीह से पिता परमेश्वर की इच्छा पूरी करना सीखें

यीशु मसीह ने मानव रूप धारण करने के पश्चात इस दुनिया में बिना परमेश्वर की इच्छा के कुछ भी नहीं किया. उन्होंने अनेक बार लोगों को स्पष्ट कह दिया अभी मेरा समय नहीं आया. वो लोगों को खुश करने नहीं परन्तु अपने पिता की इच्छा पूरी करने आये थे.

उन्होंने सारे मानवजाति को बचाने के लिए और अपने पिता की इच्छा को पूरा करने के लिए अपने प्राणों को भी क्रूस पर त्याग दिया और कहा, पूरा हुआ. (यूहन्ना 19:30)

बाइबल की 20 बेहतरीन कहानियां

3 मजेदार कहानियां अवश्य पढ़ें

3. यीशु मसीह से शिक्षा देना सीखें

प्रभु यीशु एक महान शिक्षक थे, उन्होंने पुरे अधिकार के साथ शिक्षा दी, एक बार फरीसी और सदुकी लोग सैनिकों को पैसे देकर यीशु को पकड़ने भेजा. लेकिन वे जब यीशु के पास गए तो उसकी शिक्षा में इतने खो गए कि उन्होंने यीशु को पकड़ना भूल ही गए और यू ही खाली हाथ वापस लौट आए. और कहने लगे हमने ऐसा शिक्षक आज तक नहीं देखा. (यूहन्ना 7:45-46)

Hold on God’s Word Hindi sermon

4. यीशु मसीह से प्रचार करना सीखें

यीशु मसीह एक अधिकारी के सामान प्रचार करते थे, उनके प्रचार इतने गहरे थे कि उन्हें समझाने के लिए आज भी किताबे छप रही हैं. लोग उन शब्दों पर पी.एच.डी और अनेक प्रकार का अध्ययन कर रहे हैं और इतने सरल थे कि वहां बच्चे भी वचन सुनने आया करते थे.

एक बार तो 5 हजार से ज्यादा लोग वचन सुन रहे थे और वे यीशु मसीह के प्रचार में ऐसा मगन हो गए कि भोजन करना भी भूल गए…और जब यीशु ने कहा इन्हें भोजन खिलाओ तब एक छोटे बालक ने पांच रोटी और दो मछली लेकर आया. जिससे सभी का पेट भरा गया.

वह वच्चा भी शायद भोजन करना भूल गया था. इस घटना को चारो सुसमाचार के लेखक ने उल्लेख किया (मत्ती 14:13–21; मरकुस 6:31–44; लूका 9:12–17; यूहन्ना 6:1–14). ऐसा महान प्रचारक है हमारा प्रभु यीशु

sermon illustrations in hindi

Conclusion

आशा करते हैं यह Free sermon outlines in hindi आपको अवश्य पसंद आये होंगे यदि आप चाहते हैं इस सीरिज को हम आगे बढाएं और आपके कुछ विचार हैं जिन पर आप संदेश पढना या सुनना चाहते हैं आप कमेन्ट में अवश्य बताएं. आपके कमेन्ट से हमें पता चलेगा कि हमें इस प्रकार और भी sermon outline या बाइबल सन्देश बनाना है. प्रभु आपको बहुत आशीष दे.

यीशु कौन है

कभी हिम्मत न हारें

हम कैसे विश्वास को बढ़ा सकते हैं

प्रार्थना के 20 फायदे

प्रतिदिन बाइबल पढ़ने के 25 फायदे

प्रकाशितवाक्य की शिक्षा

https://biblevani.com/
पास्टर राजेश बावरिया (एक प्रेरक मसीही प्रचारक और बाइबल शिक्षक हैं)

rajeshkumarbavaria@gmail.com


Spread the Gospel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top