खुदा का भवन उजाड़ पड़ा हुआ है … | Hindi Bible Preaching
परमेश्वर कहते हैं, “क्या तुम्हारे लिए अपने छत वाले घरों में रहने का समय है, जबकि यह भवन उजाड़ पड़ा है?
(हाग्गै 1:4)
दोस्तों नि:संदेह हम जीवित प्राणियों ने आज के जैसे करोना महामारी के संकट पहले कभी नहीं देखे थे. आज इन दिनों के जैसे समस्याओं का सामना हमारे देखते कभी नहीं नहीं झेलने पड़े, ऐसे में अनायास ही हमारे अंदर से हमारे प्रभु परमेश्वर के सम्मुख सवालों का अंबार लग्न स्वाभाविक ही है…जैसा कि अनेक लोग पुकार कर कह रहे हैं ऐसा क्यों प्रभु …तू कहाँ है प्रभु….क्यों आकाश से ओस टपकना बंद हो गया…पृथ्वी से अन्न उपजना बंद हो गया…क्यों सारी कमाई पर अकाल पड़ गया ??
परन्तु एक पल ठहरकर रुक कर ध्यान से सुनने की कोशिश करें…उस खुदा की वेदना क्या है, वो किस बात के लिए कराह रहा है, वो सदियों से मानव जाति से क्या चाह रहा है…पिता परमेश्वर जो एक भी व्यक्ति के नाश होने से खुश नहीं होता यहाँ तक की दुष्ट अधर्मी के मरने से भी खुश नहीं होता …उसने इतनी बड़ी त्रासदी को कैसे अनुमति दे दी…
पिता परमेश्वर एक भविष्यवक्ता के द्वारा कहता है…”तुम्हे हमेशा से अपने घर की चिता थी…कभी मेरे घर की भी चिंता करते…देखो मेरा घर उजाड़ पड़ा है…वीरान है …कोई उसकी चिंता नहीं करता…वहां के बाड़े गिरे हुए हैं…दरवाजे जर जार हालत में हैं…दीवारों की हालत दयनीय है…उस समय तुम्हारे घरों में छत है…मेरा घर टपकता है…सबको अपने हित की चिंता है…
इसी कारण आकाश से ओस का टपकना बंद हो गया…पृथ्वी से अन्न उपजना बंद हो गया…इसी कारण तुम्हारी सारी कमाई पर अकाल हो गया (हाग्गै 1:10) लेकिन फिर भी मैं तुमसे प्यार करता हूँ …क्या तुम नहीं जानते वो घर तुम हो जिसमें मैं रहना चाहता हूँ…मैंने तुम्हें कभी नहीं त्यागा…
सुनो यहोवा की यह वाणी है, कि जो कल्पनाएँ मैं तुम्हारे करता हूँ उन्हें मैं जानता हूँ, वे नुकसान की नहीं बल्कि लाभ की हैं और कुशल की हैं और अंत में तुम्हारी आशा पूरी करूंगा. तब उस समय तुम मुझ को पुकारोगे और आकर मुझ से प्रार्थना करोगे और मैं तुम्हारी सुनूंगा. तुम मुझे ढूढोगे और पाओगे भी; क्योंकि तुम अपने सम्पूर्ण मन से मेरे पास आओगे. मैं तुम्हें मिलूँगा, यहोवा की यह वाणी है, और बन्धुआइ से लौटा ले आऊंगा; (यिर्मयाह 29:11-14)
इन्हें भी पढ़ें
परमेश्वर की भेंट पर तीन अद्भुत कहानियां
बाइबिल का महत्व (प्रेरणादायक कहानियां)
तुम मसीह की सुगंध हो (sermon outline)