दोस्तों आज हम बाइबिल में पहुनाई के अर्थ को जानेंगे मतलब What does the Bible say about hospitality | बाइबिल में अतिथि सत्कार तो आइये जानते हैं बाइबिल के अनुसार मेहमान नवाजी के विषय में.
What does the Bible say about hospitality | बाइबिल में अतिथि सत्कार
अतिथि सत्कार का अर्थ | Meaning of Hospitality : पहुनाई शब्द का अंग्रेजी शब्द Hospitality है जिसका मूल भाषा का अर्थ लोगों को सुरक्षा देना या सुविधाओं को प्रदान करते हुए सहायता करना. जिस प्रकार hospital में या hotel किया जाता है लेकिन बाइबिल के अनुसार हमें मुफ्त में प्रभु के प्यार में करना चाहिए.
अतिथि सत्कार की परिभाषा : प्रभु के प्रेम में होकर, गर्मजोशी से मेहमान एवं जरूरतमंद लोगों को निस्वार्थ भाव से स्वागत करना, उदारता दिखाना, एवं भोजन एवं सुरक्षा प्रदान करना. उनकी देखभाल करना और उन्हें स्वीकार करना यही बाइबिल के अनुसार अतिथि सत्कार है. जिसका प्रतिफल बहुत बड़ा है.
अतिथि सत्कार एक सेवकाई है
रोमियो 12:13 में संत पौलुस कहते हैं पवित्र लोगों को जो कुछ अवश्य हो, उस में उन की सहायता करो; पहुनाई करने मे लगे रहो. मसीही लोगों को यह एक सेवा के रूप में मिली है. अतिथि सत्कार करने वाले होना चाहिए.
1 तिमु 5:10 एक विधवा का आदर्श जीवन ऐसा ही होना चाहिए. कि वह पवित्र लोगों की पहुनाई करने वाली हो- इसका अर्थ केवल मेहमान की ही नहीं बल्कि कलीसिया में विश्वासी लोगों एवं पासवानो अगुओं की सहायता करना भी हो सकता है.
अतिथि सत्कार कैसे करना चाहिए | Hospitality in the bible
बिना कूड़कूड़ाए : सब में श्रेष्ठ बात यह है कि एक दूसरे से अधिक प्रेम रखो; क्योंकि प्रेम अनेक पापों को ढांप देता है, बिना कुड़कुड़ाए एक दूसरे की पहुनाई करो. (1 पतरस 4:8-9) मतलब अतिथि सत्कार ख़ुशी से और प्रेम से करना चाहिए.
गर्म जोशी से : जब अब्राहम के घर स्वर्गदूत आये उस समय हालाकि अब्राहम नहीं जानता था कि वे स्वर्गदूत हैं तो भी वह अतिथि सत्कार करने के लिए उनके पास गर्म जोशी से दौड़ा, और तुरंत उनके लिए अच्छा भोजन का इंतजाम किया. (उत्पति 18:1-15)
अच्छे सामरी के समान : बाइबिल में जो अतिथि सत्कार हम पाते हैं वो यह नहीं कि कोई जब आपके घर आये तभी आप उनकी पहुनाई करें बल्कि उस भले सामरी के समान जो मार्ग में मिले एक अधमरे और लुटे हुए व्यक्ति की सहायता करता है और प्रभु ने उसे सराहा. (लूका 10:33)
अतिथि सत्कार पर मेरा अनुभव
मैं जब प्रभु में नया था या यूँ कहें उस समय विश्वास नहीं करता था लेकिन एक ऐसा परिवार जो प्रभु से प्रेम करता था जिनका नाम नूह था (मैं उन्हें अंकल नूह) कहा करता था, वो पूरा परिवार बहुत ही सभ्य और पढ़ा लिखा परिवार था.
उन्होंने मुझे अपने घर पर बुलाकर मेरा कई बार अतिथि सत्कार किया. वे लोग बहुत धनी नहीं थे लेकिन जो कुछ उनके पास होता था, वे बड़े प्यार से लोगों का सम्मान करते हुए व्यवहार करते थे.
अंकल और आंटी और उनके दो बच्चों की सादगी एवं उदारता के कारण मैं प्रभु यीशु मसीह के प्रेम को जान पाया. उन्होंने कभी मुझ से मेरी जाति या समुदाय नहीं पूछा,
बल्कि हमेशा मेरे जीवन के जिस भी क्षेत्र में आवश्यकता थी एक अच्छी सलाह दी और मुझे आगे पढने और एक अच्छा नागरिक बनने और आज्ञाकारी रहने की सलाह दी. वो परिवार आज भी मेरे लिए एक आदर्श मसीही परिवार है.
Examples of hospitality in the Bible | बाइबिल में अतिथि सत्कार का उदाहरण
बाइबिल में बहुत से स्थानों में हम अतिथि सत्कार देख सकते हैं लेकिन यहाँ हम दो ऐसे उदाहरण देखेंगे एक पुराने नियम से और एक नए नियम से.
पुराने नियम से उदाहरण : पुराने नियम में हम अब्राहम और सारा के जीवन में देखते हैं कि किस प्रकार उन्होंने जाने अनजाने स्वर्गदूतों का अतिथि सत्कार किया और जिसके कारण परमेश्वर ने उन्हें वो आशीष प्रदान किया जिसके लिए वे 100 वर्षों से इंतजार कर रहे थे. अर्थात उन्हें सन्तान की प्राप्ति हुई. (उत्पति 18:1-15)
नए नियम से उदाहरण : लुदिया नामक एक स्त्री थी जो बैंजनी कपड़े बेचने का काम करती थी और एक भक्त स्त्री थी, जब उसने वचन सुना तब वह परमेश्वर के दासों को मनाकर अपने घर ले गई और उनका अतिथि सत्कार किया. परमेश्वर ने उस स्त्री का नाम को पवित्र शास्त्र में स्थान दिया (प्रेरित 16:14-15)
Reward of hospitality in the Bible | अतिथि सत्कार की आशीषें
बाइबिल के अनुसार अतिथि सत्कार करने वाले को परमेश्वर बहुत आशीषों से भरता है. जैसे
ऐसा व्यक्ति हष्टपुष्ट हो जाता है : उदार प्राणी हृष्ट पुष्ट हो जाता है, और जो औरों की खेती सींचता है, उसकी भी सींची जाएगी. (नीतिवचन 11:25)
हम प्रभु से आशीष पाएंगे : तब राजा उन्हें उत्तर देगा; मैं तुम से सच कहता हूं, कि तुम ने जो मेरे इन छोटे से छोटे भाइयों में से किसी एक के साथ किया, वह मेरे ही साथ किया. (मत्ती 25:40)
मृतक भी जी उठा : सारपत की विधवा ने जब एलिय्याह को अपनी कमीघटी में भी पहुनाई की तब उसके घर का न तो आटा समाप्त हुआ और न ही कुप्पी का तेल और उसका बेटा जब मर गया तो उसे भी जीवित कर दिया गया. (1 राजा 17:8-20)
Conclusion | निष्कर्ष
पहुनाई या अतिथि सत्कार हरेक विश्वासी के लिए चाहे वह पासवान हो या अगुवा सभी के लिए अति आवश्यक सेवा है. पहुनाई करना न भूलना, क्योंकि इस के द्वारा कितनों ने अनजाने स्वर्गदूतों की पहुनाई की है. (इब्रानियों 13:2) और लिखा है लेने से देना ज्यादा धन्य है. (प्रेरित 20:35)
विश्वास करते हैं यह लेख कि What does the Bible say about hospitality | बाइबिल में अतिथि सत्कार पढ़कर आपको अच्छा लगा होगा कृपया कमेन्ट करके अवश्य बताएं आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं.. हमारे इन्स्ताग्राम को भी फोलो कर सकते हैं… और पॉडकास्ट को सुन सकते हैं
इन्हें भी पढ़े
जीवन में दुःख और सुख दोनों जरूरी हैं
पवित्र बाइबिल नया नियम का इतिहास
हम कैसे विश्वास को बढ़ा सकते हैं