our-daily-bread-devotional-2023

Our Daily Bread Devotional 2023 | हमारी प्रतिदिन की रोटी

Spread the Gospel

दोस्तों आज के छोटे मनन में मतलब आत्मिक रोटी जिसे हम Our Daily Bread Devotional देखने जा रहे हैं. जिस प्रकार यीशु ने भी कहा, Give us this day our daily bread. तो आइये शुरू करते हैं.

Our Daily Bread Devotional | हमारी प्रतिदिन की रोटी

our-daily-bread-devotional-2023
our-daily-bread-devotional-2023
यदि तू अपने परमेश्वर यहोवा की सब आज्ञाएं, जो मैं आज तुझे सुनाता हूं, चौकसी से पूरी करने का चित्त लगाकर उसकी सुने, तो वह तुझे पृथ्वी की सब जातियों में श्रेष्ट करेगा. (व्यवस्था 28:1) 

प्रभु यीशु मसीह के द्वारा किये गए चमत्कारों में आज्ञाकारिता की आवश्यकता थी. जब उसने पानी को दाखरस में बदल दिया.

तो उसने शादी में कार्य कर रहे कर्मचारियों से पत्थरों के बर्तनों में पानी भरने के लिए कहा, जो सभी के समझ से परे की बात थी.

वे कह सकते थे यीशु हमें तो दाखरस चाहिए पानी नहीं. इसमें पानी भरने से भला क्या फायदा हो सकता है?

यदि वे आज्ञाकारी न होते और खाली मटकों को पानी से न भरते तो शायद कोई चमत्कार भी न होता.

परमेश्वर आपसे भी ऐसी ही आज्ञाकारिता चाहता है. जब आप निराश होते हैं तो वह आप को विश्वास के साथ आगे बढ़ते हुए देखता है.

क्या परमेश्वर आपको एक नए बिजनेस में विश्वास का एक कदम रखने को कह रहा है. क्या वो आपसे अपने शत्रु को क्षमा करने को कह रहा है.

क्या वो आपसे बीमारों की चंगाई के लिए मध्यस्थ की प्रार्थना करने को कह रहा है.

क्या आपके जीवन में ऐसा कुछ हो रहा है कि जरूरत तो दाखरस की है लेकिन वो आपसे मटकों में पानी भरने को कह रहा है, यही आज्ञाकारिता है.

हालाकि काम कठिन है और उस काम को करने का कोई तर्क या औचित्य भी न हो तो भी आप परमेश्वर की आज्ञा पालन के लिए वो कर रहे है

तो आप अपने जीवन में परमेश्वर के अद्भुत कामों को होता हुआ देखेंगे. प्रभु आपको बहुत आशीष दे.

💐🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏💐

Daily bread | डेली ब्रेड

My daily bread devotional में आज मैं आपके लिए लाया हूँ एक आशीषित बाइबिल वचन जो आपके Daily Bread बाइबिल मनन का काम देगा.

हे सब परिश्रम करने वालों और बोझ से दबे लोगों, मेरे पास आओ; मैं तुम्हें विश्राम दूंगा. (मत्ती 11:28) 

क्या आज आप अपनी आत्मा में ताजगी और सुकून चाहते हैं? तसल्ली चाहते हैं? परमेश्वर लगातार आपको निमन्त्रण देता है आपको बुलाता है.

वो कहता है कि आप अपने जीवन की व्यस्तता और भागदौड़ वाली जिन्दंगी में आत्मा के लिए विश्राम पाने के लिए उसके पास आएं.

क्या आप अपने रिश्तों में चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. आर्थिक और आपके जॉब और कमाई के साधनों में बड़ी कठिनाइयों को महसूस कर रहे हैं.

परमेश्वर आपको तरोताजा करना चाहता है. वह आपको आराम देना चाहता है. कुछ क्षण रूककर इस विषय में विचार करें.

यदि आपको पता चल जाए कि आने वाले समय में आपके लिए सब कुछ बढ़िया और उत्तम होने जा रहा है तब आप चिंता करना बंद कर देंगे.

आप आराम करेंगे. यहाँ तक कि अगर चीजें आपकी योजना के अनुसार या आपकी समय के अनुकूल काम नहीं करती हैं,

तो भी आप परमेश्वर पर भरोसा कर सकते हैं कि परमेश्वर चीजों को आपके पक्ष में बढ़िया कर देगा. आज परमेश्वर के सम्मुख स्थिर रहने और शांत रहने का निश्चय कीजिये.

शांत हो जाएं और अपनी सारी योजनाएं उसके हाथों में सौंप दें. वो आपसे बहुत प्यार करता है. उसे आपके ह्रदय से बातें करने दें.

वो प्रतिदिन आपको बुलाता है ताकि आपके ह्रदय को शान्ति से और सामर्थ्य से भर दे.

पढ़िए बाइबल की कहानी आशीषों की घाटी

💐🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏💐

our-daily-bread-devotional-2023
Image by Myriams-Fotos from Pixabay our-daily-bread-devotional-2023

आज का वचन | Our Daily Bread Devotional for Today

हे प्रभु यहोवा, तू ने बड़े सामर्थ और बढ़ाई हुई भुजा से आकाश और पृथ्वी को बनाया है! तेरे लिये कोई काम कठिन नहीं है.

(यिर्मयाह 32:17)

अनेक बार ना चाह कर भी हमें कुछ ऐसी परिस्थिति से होकर जाना होता है जो ठीक नहीं होती. जैसे लोग हमारे साथ गलत करते हैं.

हमारे कार्यस्थल में हमें नजरअंदाज किया जाता है, कई बार हमें बीमारी से होकर जाना होता है.

ऐसे समय में हमें लगता है शायद हमें पीड़ित मानसिकता के साथ ही जीना पड़ेगा.

या अब शायद मुझसे कोई प्रेम नहीं करेगा क्योंकि पहले ही मैं प्यार में धोखा खा चुका हूँ.

अब मैं कभी खुश और आनन्दित जीवन नहीं जी पाऊंगा क्योंकि मैंने जीवन मेंने इतना ज्यादा बर्बादी को देखा है.

देखिये यदि आप ऐसा लगातार सोचते रहते हैं तो आप पीड़ित ही रहेगें और कुछ बड़ा नहीं कर पाएंगें.

आपने अपनी हार स्वयं स्वीकार कर ली है तो आप उस हार के दलदल में फंसते जा रहे हैं.

यदि आप लगातार ऐसा सोचते आ रहे हैं तो आपको ऐसा सोचना बंद करना पड़ेगा, अपने आप को तुच्छ और कमजोर और हीन समझना बंद करना पड़ेगा.

यदि आपको अलग प्रकार के परिणाम चाहिए तो आपको अलग तरह के कदमों को बढ़ाना होगा. अलग निर्णय लेना होगा.

अपनी मंजिल और लक्ष्य की ओर फिर से निहारना होगा. परमेश्वर के सामर्थी हाथों को थाम लें.

किसी ने आपका कितना भी बुरा क्यों न किया हो उस परमेश्वर के हाथ सामर्थी हैं आपको पुन:स्थापित करने के लिए.

आपके लक्ष्य और मंजिल को पाने से आपको कोई नहीं रोक सकता. किसी ने आपके जीवन में नुक्सान पहूँचाया होगा लेकिन आपका जीवन उसके हाथों में सुरक्षित है.

उसके सामर्थी दाहिने हाथ के द्वारा वह आपके लिए सब कुछ पूरा करेगा. आप जो कर सकते हैं आप कीजिए बाकी सब कुछ उसके बलवंत हाथों में सौंप दीजिए.

जीत आपकी होगी. यीशु मसीह के नाम से….

सुने: ऑडियो शोर्ट सरमन (बाइबिल की लघु कहानियां)

💐🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏💐

The Daily Bread | Our Daily Bread In Hindi

तुम जगत की ज्योति हो; जो नगर पहाड़ पर बसा हुआ है वह छिप नहीं सकता. और लोग दिया जलाकर पैमाने के नीचे नहीं परन्तु दीवट पर रखते हैं, तब उस से घर के सब लोगों को प्रकाश पहुंचता है. उसी प्रकार तुम्हारा उजियाला मनुष्यों के साम्हने चमके कि वे तुम्हारे भले कामों को देखकर तुम्हारे पिता की, जो स्वर्ग में हैं, बड़ाई करें. ( मत्ती 5:14-16)
our-daily-bread-devotional-2023
https://www.freebibleimages.org/our-daily-bread-devotional-2023

परमेश्वर ने आपको दान वरदानो और प्रतिभाओं और कौशल से भरा है. आपके पास उसके दिए हुए अद्भुत स्वप्न और लक्ष्य भी हैं.

परन्तु एक डर का हुक पीछे बंधा रहता है जो आपको आगे बढ़ने नहीं देता. मानव जीवन को नष्ट करने का शैतान का सबसे घातक और बड़ा औजार यदि कुछ है तो वह है डर.

डर के कारण ही हमारे मन की आशाएं मिट जाती हैं. डर हमें पंगु बना देता है. डर के कारण हम ऐसे अन्धकार और गहरे में गिर जैसे जाते हैं जहाँ लगता है हममें कोई जान बाकी ही नहीं है.

डर हर बुराई की जड़ है. हमें डर सताता रहता है कि यदि हम ये काम करते हुए असफल हो गए तो…मुझे लोगो ने अस्वीकार कर दिया तो…

यदि मेरी प्रतिभा कोई काम नहीं आई तो…डर के कारण लोगों की प्रतिभाएं उनके अंदर ही दम तोड़ देती हैं.

उनकी दुकानें खुलने से पहले ही बंद हो जाति है उनका दिवालिया निकल जाता है. बहुत से लोग डर के कारण शादी होने से पहले ही विधवा या तलाक हो जाता है.

वे मन में ही ऐसे ख्याली पुलाव पकाते हैं जिनका वास्तविकता से दूर दूर तक कोई नाता नहीं है. मैं आशा करता हूँ आप समझ रहे हैं मैं क्या कह रहा हूँ.

आज बाइबल वचन यह Daily Bread आपसे कहना चाहता है. परमेश्वर ने जो आपको दिया है उसे छिपाना छोड़ो.

जब परमेश्वर ने आपकी नथनों में अपनी स्वांस फूंका है और आपको जगत की ज्योति कहा है तो आपको चमकना ही पड़ेगा.

आपके इर्द गिर्द समाज में परिवर्तन लाना ही होगा. उसने आपको एक अद्भुत छाप छोड़ने के लिए बनाया है.

आपको दिया हुआ दान केवल आपके लिए नहीं है. इसे दुनिया के साथ आपको बांटना ही पड़ेगा.

यदि आपने ऐसा नहीं किया तो आपके जीवन के अंत में आकर आप पछताएंगे कि आपने आपके वरदानो को क्यों इस्तेमाल नहीं किया.

क्यों डरते रहे. और इससे ज्यादा निराशाजनक और कुछ नहीं हो सकता. फिर आप सोचेंगे कि काश मैं डरता नहीं तो क्या बन सकता था, क्या कर सकता था.

परमेश्वर आपसे कहता है आप जगत की ज्योति हो आपने दान वरदानो का भरपूर लाभ उठाएं. डर को आप पर हावी न होने दें.

प्रभु आपको बहुत आशीष दे.

इन्हें भी पढ़े

जीवन में दुःख और सुख दोनों जरूरी हैं

हिंदी सरमन आउटलाइन

यीशु की प्रार्थना

पवित्र बाइबिल नया नियम का इतिहास

31 शोर्ट पावरफुल सरमन

यीशु कौन है

कभी हिम्मत न हारें

हम कैसे विश्वास को बढ़ा सकते हैं

प्रार्थना के 20 फायदे

प्रतिदिन बाइबल पढ़ने के 25 फायदे

प्रकाशितवाक्य की शिक्षा

https://biblevani.com/
पास्टर राजेश बावरिया (एक प्रेरक मसीही प्रचारक और बाइबल शिक्षक हैं)

rajeshkumarbavaria@gmail.com


Spread the Gospel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top