आज-का-दैनिक-बाइबल-डेली-मनन

आज का दैनिक बाइबल डेली मनन | Today’s bible reading in hindi

Spread the Gospel

दोस्तों आज हम पढेंगे आज का दैनिक बाइबल डेली मनन | Today’s bible reading in hindi जिसे आप दैनिक बाइबल पाठ के रूप में भी ले सकते हैं.

आज का दैनिक बाइबल डेली मनन | Today’s bible reading in hindi

आज-का-दैनिक-बाइबल-डेली-मनन
आज-का-दैनिक-बाइबल-डेली-मनन Image by Pexels from Pixabay

दाऊद के दिनों में लगातार तीन बरस तक अकाल पड़ा; तो दाऊद ने यहोवा से प्रार्थना की और कारण जानना चाहा. ( 2 शमुएल 21:1)

राजा दाऊद जो परमेश्वर के दिल के जैसा व्यक्ति था. परमेश्वर ने उसे बहुत आशीष दी थी एक चरवाहे को पूरे इस्राएल देश का राजा बना दिया था.

जब उसके देश में तीन वर्षों तक लगातार अकाल पड़ा तब राजा दाऊद को लगा कहीं यह अकाल परमेश्वर की ओर से दंड तो नहीं

या कहीं ऐसा तो नहीं कि हमसे कुछ गलती हुई हो और परमेश्वर हमें इस अकाल के जरिये कुछ सिखाना चाह रहे हैं.

और राजा दाउद ने परमेश्वर से प्रार्थना की और देखो परमेश्वर ने उसे उस तीन वर्ष के महान अकाल का कारण बता दिया और उसका निवारण भी.

क्या आप भी पिछले वर्ष या कुछ वर्षों से कुछ समस्याओं को झेल रहे हैं जिसका निवारण या समाधान नहीं मिल रहा है

आज यह वचन हमें उत्साहित करता है कि इस वर्ष परमेश्वर की खोज करें और उससे पूछें देखिये अवश्य ही वह आपको इस समस्या का निवारण या हल बताएगा.

परमेश्वर कहता है मुझसे प्रार्थना कर तब मैं तुझे उत्तर दूंगा और तुझे वो बातें बताऊंगा जो तू अभी नहीं समझता.

यदि परमेश्वर आपको उस समस्या का कारण बताता है तो जरुर आपको उसे समस्या को समाधान करने के लिए कदम उठाना चाहिए.

मतलब यदि आपके जीवन में या परिवार में कोई ऐसी बात है जो परमेश्वर को नहीं पसंद है उसे अपने जीवन से अलग करना होगा.

ताकि आपके स्वर्गीय पिता के साथ आपका सम्बन्ध फिर से पुनर्स्थापित हो सके. और आप पुन: उस उद्धार के आनन्द को पा सकें.

उसमें जीवन था; और वह जीवन मनुष्यों की ज्योति थी. (युहन्ना 1:4)

क्या आपको कभी लगता है जैया महसूस होता है कि जीवित होते हुए भी आप वास्तव में अपनी जीवन नहीं जी रहे हैं?

या आपको लगता है कि आप बस एक सिस्टम के हिस्सा से बढ़कर कुछ नहीं. जो केवल एक मशीन के जैसे लगातार कुछ कर रहे हैं जो आपको करने का निर्देश दिया गया है,

जो आपके वातावरण या आपकी भावनाओं द्वारा नियंत्रित है. क्या आपको लगता है आपके आगे भविष्य में केवल निराशा या अन्धकार ही दिखाई देता है.

यदि ऐसा है तो आपको जीवन और आशा के दाता, जमीन और आसमान के मालिक के पास आने का समय आ गया है.

यह केवल सृष्टिकर्ता परमेश्वर है जो हम मनुष्य को हमारे जीवन का उद्देश्य प्रदान करता है. यीशु इसलिए आया ताकि वो हमें जीवन प्रदान करे बहुतायत का जीवन (यूहन्ना 10:10).

यह जीवन हमें तभी मिलता है जब हम प्रभु यीशु से जुड़ते हैं उसे अपना उद्धारकर्ता करके अपने जीवन में ग्रहण करते हैं. और उसे सचमुच अपना प्रभु स्वीकार करते हैं.

तब और केवल तभी हम वास्तव में जीवित हो जाते हैं. अब जो कोई मसीह यीशु में है वो एक नई सृष्टि है देखो पुरानी बातें बीत गई.

सब कुछ नई हो गई. आइये इस वर्ष हम एक नई सृष्टि का अनुभव प्राप्त करें और और बाकी का जीवन उसी उद्धार के आनन्द में बिताने पाएं यह बिलकुल मुफ्त है.

जब उसके तेजोमय सुसमाचार का अद्भुत प्रकाश हम पर चमकता है तब सब कुछ बदल जाता है….

और हम एक नये जीवन में प्रवेश करते हैं. प्रभु आपको वो अनुभव प्राप्त करने में मदद करें.

इन्हें भी पढ़ें

क्रिसमस (बड़े दिन) का बाइबिल सन्देश

एक वर मैंने यहोवा से माँगा है

परमेश्वर की भेंट पर तीन अद्भुत कहानियां

यीशु कौन है

चमत्कार पाने के 5 तरीके

आदर्श पत्नी के 7 गुण

हिंदी सरमन आउटलाइन

प्रार्थना के 20 फायदे

कृपया अपने कमेन्ट करके अवश्य बताएं कि यह  आज का दैनिक बाइबल डेली मनन | Today’s bible reading in hindi  लेख आपको कैसा लगा.  आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं..

आप हमारे online Hindi bible study course के लिए इस लिंक से व्हाटसप ग्रुप में जुड़ सकते हैं.

आज-का-दैनिक-बाइबल-डेली-मनन
आज-का-दैनिक-बाइबल-डेली-मनन पास्टर राजेश बावरिया (एक प्रेरक मसीही प्रचारक और बाइबल शिक्षक हैं

मसीही लोग क्यों सदैव आनन्दित रहते हैं


Spread the Gospel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top