बाइबिल से जीवन जीने की सीख | हिंदी बाइबिल सन्देश

Spread the Gospel

दोस्तों आज हम कुछ हिंदी सरमन या बाइबिल से जीवन जीने की सीख | हिंदी बाइबिल सन्देश को देखेंगे जिसे हम short bible messages in hindi भी कह सकते हैं.

बाइबिल-से-जीवन-जीने-की-सीख

यहाँ हम दस ऐसे बाइबिल सन्देश पढने जा रहे हैं जो ईसाई धर्म की पवित्र पुस्तक बाइबिल से प्रेरणादायक बातें हैं तो आइये शुरू करते हैं.

बाइबिल से जीवन जीने की सीख | बर्जिल्लै और दाउद की कहानी (2 शमु. 17:27-29)

यहाँ बाइबिल में दाउद के जीवन की एक अद्भुत रुचिकर घटना पाई जाती है. राजा दाऊद के लम्बे राज्यकाल के बाद उसका ही एक बेटा अबशालोम उसका विद्रोही हो जाता है

और बड़ी ही चालाकी से सारी प्रजा को अपने वश में कर लेता है. और तब राजा दाउद को भागकर मनहैंम के जंगल जंगल भटकना पड़ता है

उस समय राजा दाउद भूखा था और उसे भोजन की जरूरत थी. ऐसे समय में गिलादी बर्जिल्लै नामक व्यक्ति अपने दो साथियों के साथ मिलकर दाउद

और उसके साथियों के लिए भोजन, बिस्तर और अन्य चीजें लेकर पहुंचता है. और इस प्रकार वह दाउद की सहायता करता है.

और जब दाउद फिर से राजा बनता है और राजपाठ सम्हालता है तो वह गिलादी बर्जिल्लै से कहता है चल मेरे साथ मैं तेरा अपने साथ रखकर पालन पोषण करूँगा.

लेकिन उस समय गिलादी बर्जिल्लै यह कहकर मना कर देता है कि मैं तो 80 वर्ष का बूढ़ा हूँ, और मुझे अब नृत्य और अच्छे भोजन से क्या? मैं आपके ऊपर बोझ नहीं बनना चाहता.

गिलादी बर्जिल्लै की नम्रता

यहाँ पर हम गिलादी बर्जिल्लै के नम्रता को उसके नम्र हृदय को देखते हैं. उसने जो कुछ राजा दाउद के लिए किया था उसका प्रतिफल के रूप में कुछ भी नहीं चाहिए था.

गिलादी बर्जिल्लै का सम्मान (1 राजा 2:7)

लेकिन जब राजा दाउद बुजुर्ग हो गया और मरने पर था और उसके स्थान में उसका पुत्र सुलेमान राजा बना तब राजा दाउद ने

अपने पुराने मित्र जिसने उसकी सहायता की थी कभी नहीं भूला और अपने बेटे सुलेमान को हिदायत दी कि, गिलादी बर्जिल्लै के पुत्रों पर कृपा रखना,

और वे तेरी मेज पर खाने वालों में रहें, क्योंकि जब मैं तेरे भाई अबशालोम के साम्हने से भागा जा रहा था, तब उन्होंने मेरे पास आकर वैसा ही किया था.(1 राजा 2:7)

गिलादी बर्जिल्लै एक गरीब साधारण व्यक्ति था लेकिन उसने जो अवसर पाकर राजा के लिए किया था उसका प्रतिफल उसके पुत्रों को मिला कि राजा के संग भोजन किया करते थे.

शिक्षा : परमेश्वर किसी का कर्जदार नहीं. लिखा है जो दूसरों की खेती को सींचता है उसकी भी सींची जाएगी.

राजा दाऊद के दयालुता की कहानी (2 शमुएल 9)

यहाँ हम राजा दाउद के दयालुता के विषय में देखते हैं. जब राजा दाउद अपने शत्रु शाऊल को हरा देता और उसकी सेना पर भी विजयी होकर अपने मित्र योनातान को स्मरण करता है और पूछता है,

क्या शाऊल के वंश से और कोई बचा है. उसे जब पता चलता है कि योनातान के पुत्र मेपिबोशेत को जो की पैर से लंगड़ा था,

राजकीय भोजन में राजाओं के साथ भोजन करने के लिए अनुमति देकर सम्मान किया. इस प्रकार से राजा दाउद ने अपने मित्र योनातान के खातिर उसके पुत्र पर भी दया दिखाई.

सीख : इस प्रकार अपने शत्रु के वंश से भी प्रेम दिखाकर राजा दाउद ने परमेश्वर के प्रेम को दिखाया. हमें अपने शत्रु से भी प्रेम का व्यवहार दिखाना चाहिए.

प्रभु यीशु ने लुका रचित सुसमाचार 6:27 में इस प्रकार कहा, अपने शत्रुओं से प्रेम रखो; जो तुम से बैर करें, उन का भला करो.

विश्वास करते हैं यह संदेश बाइबिल से जीवन जीने की सीख | हिंदी बाइबिल सन्देश आपको पसंद आया होगा यदि आपको अच्छा लगा तो आप इसे लोगों तक भी शेयर कर सकते है और हमें कमेन्ट के माध्यम से बता सकते हैं.

आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं.. हमारे इन्स्ताग्राम को भी फोलो कर सकते हैं…

इन्हें भी पढ़ें

परमेश्वर की भेंट पर तीन अद्भुत कहानियां

यीशु कौन है

कभी हिम्मत न हारें

एक अच्छी पत्नी के 7 गुण

आज का बाइबिल वचन

हिंदी सरमन आउटलाइन

पवित्र बाइबिल नया नियम का इतिहास

परमेश्वर की सिद्ध योजना आपके जीवन के लिए

बाइबिल-से-जीवन-जीने-की-सीख

इस सेवा हेतु आप अपनी सहायता राशि उपरोक्त बारकोड की सहायता से भेज सकते हैं. प्रभु आपको स्वर्ग के झरोखे खोलकर अपरंपार आशीष दे धन्यवाद.


Spread the Gospel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top