बुद्धिमान-व्यक्ति-के-10-लक्षण

10 Characteristics of a Wise Person | बुद्धिमान व्यक्ति के 10 लक्षण

Spread the Gospel

दोस्तों आज हम बाइबल के अनुसार एक बुद्धिमान व्यक्ति के 10 लक्षण देखने जा रहे हैं. बाइबल हमें बुद्धिमान बनने की सलाह देती है. और बताती है बुद्धि यहोवा परमेश्वर से ही आती है तो आइये यह जानना शुरू करते हैं, कि एक बुद्धिमान व्यक्ति कैसा होता है.

बुद्धिमान-व्यक्ति-के-10-लक्षण
बुद्धिमान-व्यक्ति-के-10-लक्षण Image by Sasin Tipchai from Pixabay

Introduction

एक बुद्धिमान व्यक्ति वह होता है जो सही समय में सही काम करता है या निर्णय लेता है, और सही समय में सही बातें बोलता है.

बुद्धि स्कूलों या कॉलेज में नहीं मिलती वहां ज्ञान मिलता है. लेकिन ज्ञान को व्यवहारिकता में लाना ही बुद्धि कहलाती है.

ऐसा व्यक्ति जो जीवन की कठिन से कठिन परिस्थिति का सरलता से उपाय निकाल लेता है उसे बुद्धिमान कहा जाता है.

हम कैसे विश्वास को बढ़ा सकते हैं

10 Characteristics of a Wise Person | बुद्धिमान व्यक्ति के 10 लक्षण

बाइबल में राजा सुलेमान जो कि भजनकार राजा दाउद का पुत्र था सबसे बड़ा बुद्धिमान व्यक्ति कहा गया है.

उसने परमेश्वर से धन और दौलत के बजाय बुद्धि मांगी थी. इसलिए परमेश्वर ने उसे बहुतायत से बुद्धि प्रदान की थी.

और बुद्धि मिलने से उसे बेसुमार धन और दौलत भी मिल गई थी. उसने 3000 से अधिक नीतिवचन भी लिखे जिसे पढ़ने वाला बुद्धि प्राप्त कर सकता है.

हम जानते हैं हमारा परमेश्वर पक्षपात नहीं करता यदि आज हम भी परमेश्वर से बुद्धि मांगे तो वो कहता है, जो कुछ तुम प्रार्थना में विश्वास से मांगोगे वो सब तुमको मिलेगा. (मत्ती 21:22)

प्रतिदिन बाइबल पढ़ने के 25 फायदे

#1 बुद्धिमान व्यक्ति लगातार सीखने वाला व्यक्ति होता है

बुद्धिमान सुन कर अपनी विद्या बढ़ाए, और समझदार बुद्धि का उपदेश पाए. (नीतिवचन 1:5)

जिस प्रकार मैं हमेशा कहता हूँ, बुद्धि कानों से भीतर जाती है. एक छात्र जब कक्षा में ध्यान से सुनता है वो शिक्षक बन जाता है.

जरूरी नहीं है कि बुद्धिमान केवल पढ़ा लिखा ही हो, लेकिन बुद्धिमान हमेशा सुनने में तेज होता है और वो हमेशा सीखने में मन लगाता है.

लगातार सीखने और अपने जीवन में और कामों में अमल में लाने वाला व्यक्ति किसी भी टैलेंटेड प्रतिभाशाली (talented genius) से आगे बढ़ जाता है.

#2 बुद्धिमान व्यक्ति लगातार सिखाने वाला भी होता है.

"बुद्धिमान लोग बातें करने से ज्ञान को फैलाते हैं." (नीतिवचन 15:7) 

कहते हैं, सिखाने वाला व्यक्ति जल्दी और गहराई से सीख जाता है.इसलिए यदि किसी व्यक्ति को किसी भी मनपसन्द हुनर में या क्षेत्र में आगे बढ़ना है,

और उसमें उसे मास्टरी करना है तो उसे उस विषय को जितना वो जानता है दूसरों को सिखाना शुरू कर दे.

बुद्धिमान व्यक्ति की यही पहचान है कि जो कुछ वह जानता है और स्वयं करता है वह वही भली बातें दूसरों को भी सिखाता है. मतलब वो अपने विषय का एक शिक्षक होता है.

प्रार्थना के 20 फायदे

#3 बुद्धिमान व्यक्ति नम्र होता है  

"नम्र लोगों में बुद्धि होती है." (नीतिवचन 11:2) 

जो डाली फल से भरी होती है वो झुक जाती है, पवित्रात्मा का फल है नम्रता, यदि यह फल जिसके अन्दर है इसका मतलब वह व्यक्ति बुद्धिमान है.

घमंडी व्यक्ति क्रोधी भी होता है, और क्रोध के कारण उसकी बुद्धि काम नहीं करती.. क्रोध बुद्धि को खा जाता है.

लेकिन नम्रता से भरा व्यक्ति दूसरों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहता है. प्रभु यीशु ने कहा मुझसे सीखो मैं मन में नम्र और दीन हूँ.

परमेश्वर की इच्छा कैसे जाने

#4 बुद्धिमान व्यक्ति बुद्धिमान लोगों की संगती करता है

"बुद्धिमानों की संगति कर, तब तू भी बुद्धिमान हो जाएगा, परन्तु मूर्खों का साथी नाश हो जाएगा." (नीतिवचन 13:20) 

एक ही से पंख वाले पक्षी एक साथ रहते और एक साथ उड़ते हैं, पुरानी कहावत है कुम्हड़े को देखकर कुम्हड़ा रंग बदलता है.

उसी प्रकार बुद्धिमान व्यक्ति बुद्धिमानों की ही संगती करते हैं. सावधान रहो बुरी संगती अच्छे चरित्र को बिगाड़ देती है. (1 कुरु. 15:33)

मां बाप और परिवार आपका चुनाव नहीं था. वो परमेश्वर की ओर से आपको प्राप्त हुआ है. उसके लिए धन्यवादी रहें.

लेकिन मित्रता पूरी रीति से आपके अपने ऊपर निर्भर करती है कि आप किसे अपना मित्र चुनते हैं.

जब आप यह लेख पढ़ रहे हैं तो यह परमेश्वर की सलाह माने कि बुद्धिमान मित्रों की ही संगती करें.

बुद्धिमान-व्यक्ति-के-10-लक्षण
https://www.freebibleimages.org/बुद्धिमान-व्यक्ति-के-10-लक्षण

#5 बुद्धिमान व्यक्ति जानता है कब, कहाँ और क्या कहना है

"जो संभल कर बोलता है, वही ज्ञानी ठहरता है; और जिसकी आत्मा शान्त रहती है, वही समझ वाला पुरूष ठहरता है." (नीतिवचन 17:27) 

मेरे पिता जी कहा करते थे, बेटा जो भी बोलो सोच समझकर बोलो लेकिन जो कुछ सोचते हो सब मत बोलो.

यदि 10 लोग आपके सामने सूट बूट पहनकर बैठे हैं. सभी ने एक सी बढ़िया ड्रेस पहनकर बुद्धिमान दिख रहे हैं.

हम कैसे जानेंगे कि कौन बुद्धिमान है और कौन मूर्ख. मेरे विचार से जैसे ही कोई कुछ बोलता है पता वह स्वयं बता देता है कि वह कितना पानी में है…मतलब कितना बुद्धिमान है.

हमारी बोली हमारा भेद खोलती है. (मत्ती 26:73) जैसे चान्दी की टोकरियों में सोनहले सेब हों वैसे ही ठीक समय पर कहा हुआ वचन होता है. (नीतिवचन 25:11)

कहानी हिजिक्कियाह के घमंड की

#6 बुद्धिमान व्यक्ति शांत और मिलनसार होता है

"ठट्ठा करने वाले लोग नगर को फूंक देते हैं, परन्तु बुद्धिमान लोग क्रोध को ठण्डा करते हैं." (नीतिवचन 29:8) 

क्रोध में लिया गया निर्णय हमेशा ही विनाशकारी होता है. एक लड़ाई झगड़े में क्रोध में बोला गया शब्द आग में घी का काम देता है.

लेकिन एक बुद्धिमान व्यक्ति शान्ति के साथ उत्तर देता है और बुरी से बुरी परिस्थिति को अपने कोमल शब्दों से उस विवाद को शांत करता है.

बाइबल में लिखा है राजा का क्रोध मृत्यु के दूत के समान है, परन्तु बुद्धिमान मनुष्य उस को ठण्डा करता है. (नीतिवचन 16:14)

बाइबल में परमेश्वर की 100 प्रतिज्ञाएं

#7 बुद्धिमान व्यक्ति बलवान भी होता है

"बुद्धिमान पुरूष बलवान भी होता है, और ज्ञानी जन अधिक शक्तिमान होता है." (नीतिवचन 24:5)  

प्रारंभ से शारीरिक बल से अधिक मानसिक या बौद्धिक बल को बड़ा माना गया है. एक बुद्धिमान व्यक्ति अपने समझबूझ में और शरीर में भी बलवान होता है.

बहुत से बुजुर्ग कहते हैं जब दांत थे तब खाने को चने नहीं थे अब चने हैं तो उन्हें खाने को दांत ही नहीं हैं. लेकिन बुद्धिमान व्यक्ति समय से अपने शरीर को और बुद्धि को कसरत करवाता है.

और बलवान हो जाता है. हमें या जानना चाहिए यह शरीर परमेश्वर का मन्दिर है इसमें परमेश्वर परमेश्वर का आत्मा वास करता है लेकिन इसमें हमारा आत्मा भी वास करता है.

हम हमारे शरीर को छोड़कर और कहीं भी एक पल के लिए भी नहीं रह सकते इसलिए इसे बड़े ही अच्छे से संवारना चाहिए.

दुष्टात्मा कैसे निकालें

#8 बुद्धिमान व्यक्ति आत्माओं को बचाता है

"धर्मी का प्रतिफल जीवन का वृक्ष होता है, और बुद्धिमान मनुष्य लोगों के मन को मोह लेता है." (नीतिवचन 11:30) 

परमेश्वर की नजरों में एक बुद्धिमान व्यक्ति वही है जो दूसरों की आत्मा बचाने के लिए एक मील और चला जाता है.

मलतब लोगों को सुसमाचार सुनाता है. हर वो काम जो दूसरों की भलाई के लिए हो वह ऊपर से आशीषित होता है.

जो दूसरों की खेती को सींचता है उसकी भी सींची जाएगी. (नीतिवचन 11:25)

#9 बुद्धिमान व्यक्ति सम्मानित होता है

"बुद्धिमान महिमा को पाएंगे, और मूर्खों की बढ़ती अपमान ही की होगी." (नीतिवचन 3:35) 

बुद्धिमान व्यक्ति का सभी लोग सम्मान करते हैं. उसे सम्मान पाने के लिए किसी से माँगना नहीं पड़ता. एक बुद्धिमान व्यक्ति अपने घर में, कलीसिया में और समाज में सम्मानित होता है.

क्योंकि वह अपने स्वभाव के कारण परिवार का ठीक रीति से रखरखाव करता है. वह स्वार्थी नहीं होता बल्कि अपनी बुद्धि से बहुत से लोगों के लिए लाभ पहुंचाता है. और उसका कटोरा हमेशा उमड़ता रहता है.

यीशु की कहानी दो बेटों की

#10 बुद्धिमान व्यक्ति धनवान हो जाता है

"बुद्धिमानों का धन उन का मुकुट ठहरता है, परन्तु मूर्खों की मूढ़ता निरी मूढ़ता है." (नीतिवचन 14:24)

किसी ने कहा है, यदि हम गरीब पैदा हुए हैं तो यह हमारी गलती नहीं है लेकिन यदि हम हमेशा गरीबी में ही रहते हैं तो यह जरुर हमारी गलती है.

मैं कहता हूँ गरीबी सारी बुराइयों की जड़ है. गरीबी के कारण ही लोग पाप करते हैं चोरी करते हैं और बुरी बातों में फंस जाते हैं.

इसलिए एक बुद्धिमान व्यक्ति वो है जो कठिन परिश्रम करके उस गरीबी से बाहर आए और स्वयं के लिए और दूसरों के लिए आशीष का कारण बने.

सुनिए ऑडियो पवित्रात्मा के 10 महत्वपूर्ण कार्य

परमेश्वर की इच्छा कैसे जाने

Conclusion

खुशखबरी यह है कि कोई भी बुद्धिमान हो सकता है. अपने जीवन में बुद्धिमान व्यक्ति के 10 लक्षण प्राप्त कर सकता है.

आनेवाले दिनों में यदि आप चाहते हैं तो हम एक लेख लिखेंगे कि बुद्धि कैसे प्राप्त करें कहाँ से और क्या करने से बुद्धि प्राप्त हो सकती है.

देखिये बुद्धि तो परमेश्वर ही देता है लेकिन एक आत्मिक शिक्षक मार्गदर्शन कर सकता है कि परमेश्वर से कैसे प्राप्त की जाए. यदि यह लेख आपको पसंद आया है तो आप इसमें कमेन्ट करके हमें बता सकते हैं.

और ऐसे ही लेख प्रतिदिन प्राप्त करने के लिए आप हमारा एन्द्रोइड मोबाईल एप्प भी डाउनलोड भी कर सकते हैं जो आप प्ले स्टोर में Hindi Bible Study बाइबल वाणी के नाम से पाएंगे… धन्यवाद.

इन्हें भी पढ़ें

बाइबल की 20 बेहतरीन कहानियां

यीशु कौन है

कभी हिम्मत न हारें

प्रकाशितवाक्य की शिक्षा

https://biblevani.com/
पास्टर राजेश बावरिया (एक प्रेरक मसीही प्रचारक और बाइबल शिक्षक हैं)

rajeshkumarbavaria@gmail.com


Spread the Gospel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top