मसीह-के-साथ-गहराई-में-जाना

मसीह के साथ गहराई में जाना | Going deeper with God

Spread the Gospel

दोस्तों आज हम सीखेंगे मसीह के साथ गहराई में जाना | Going deeper with God क्या हमें सचमुच आजादी है आइये देखते हैं.

मसीह के साथ गहराई में जाना | Going deeper with God

लूका 5:1-11

मसीह-के-साथ-गहराई-में-जाना
Image by Quang Nguyen vinh from Pixabay मसीह-के-साथ-गहराई-में-जाना

एक बार प्रभु यीशु मसीह बड़ी सभा को प्रचार कर रहे थे वहीँ एक मछुआरे की नांव वहां समुद्र के किनारे लगी थी और वह मछुआरा बहुत निराशा में होकर अपना जाल धो रहा था.

क्योंकि पूरी रात उसने मछली पकड़ने के लिए उसी समुद्र में जाल डाला कोशिश किया था लेकिन उसे कुछ भी मछली नहीं मिली थी. उसका नाम शिमौन था.

प्रभु यीशु उसकी नांव पर चढ़कर उपदेश देता है. और फिर उस शिमौन से कहता है अपनी नांव को थोडा गहरे में लेकर चल.

शिमौन गहरे में लेकर जाता है और फिर यीशु कहते हैं अपने जाल को दाहिनी और डाल शिमौन कहता है प्रभु मैंने पूरी रात कोशिश की लेकिन कुछ नहीं मिला

लेकिन मैं तेरे कहने से जाल डालूँगा और जैसे ही उसने जाल डाला तो उसके जाल में इतनी मछलियाँ आ गई कि उसकी नांव डूबने लगी और उसका जाल फटने लगा.

ऐसा क्या हुआ कि रात भर उसने मछली पकड़ी लेकिन कुछ नहीं मिला लेकिन जब प्रभु यीशु के कहने से जाल डालने से उसे बड़ी सफलता मिली. इस पर हम चर्चा करेंगे.

New year bible message in hindi

प्रभु के साथ गहराई में जाने का रहस्य

कई बार हम हम अपने पूरे मसीही जीवन में किनारे ही रह जाते हैं. हम प्रभु से प्रेम भी करते हैं लेकिन हमारा प्रेम गहरा नहीं होता हम किनारे वाले मसीह होते हैं.

हम प्रभु के द्वारा सफलता चाहते हैं अपने जीवन में बहुत से बन्धनों से आजादी चाहते हैं. लेकिन हम प्रभु के साथ गहराई में नहीं जाना चाहते.

चमत्कार केवल गहराई में जाने से ही देखने मिलेगा. प्रभु शिमौन से कहता है नांव को गहराई में ले चल.

प्रभु हमसे चाहता है हम भी अपने विश्वास में गहराई में चलें.

बहुत बार हमारी प्रार्थनाएं हमारा विश्वास एक बच्चे के समान ही होता है हमारा ज्ञान प्रभु के विषय में गहराई में नहीं गया होता है.

हम प्रभु को उथला उथला ही जानते हैं. उसके वचन में उसके साथ वचन मनन में वरदानो में हम गहराई में नहीं गए होते हैं. उसके वचन को जब हम सुनें गहराई से सुने.

गहराई में अद्भुत काम होते हैं.

प्रभु चाहता था शिमौन के जीवन में कुछ ऐसा देखे जो उसने अपने जीवन भर कभी नहीं देखा था. प्रभु के वचन में सामर्थ है. यीशु के आदेश में अद्भुत काम होते हैं.

लेकिन उसके लिए आपको और मुझे गहराई में जाना होगा. समुद्र के किनारे बहुत दिन हो गए. विश्वासी जीवन में हम किनारे किनारे रहते हुए बहुत दिन हो गए

लेकिन यदि हमें अपने जीवन में कुछ अद्भुत कामों को चमत्कार को देखना है तो हमें प्रभु के साथ गहराई में जाना होगा.

गहराई में बहुतायत की संवृद्धि है

बहुत बार हम अपने विश्वासी जीवन में गहराई में न जाने के कारण हम किनारे वाला जीवन जीते जीते किनारे वाला जीवन में ही संतुष्ट हो जाते हैं.

और सोचते हैं कभी बहुतायत का जीवन हमें नहीं प्राप्त होगा. जबकि प्रभु ने कहा है जो कोई मुझसे पिएगा उसके अन्दर से जीवन जल की नदियाँ फूटेंगी और वह जीवन जल का सोता बन जाएगा.

जिस प्रकार राजा दाउद ने कहा मेरा कटोरा उमड़ रहा है. जब शिमौन गहराई में गया और प्रभु की आज्ञा के द्वारा जाल को डाला

इतनी मछली पकड पाया जितनी उसने अपने जीवन भर में कभी एक साथ नहीं पकड़ा था. बहुतायत की संवृद्धि.

Conclusion | निष्कर्ष

जब हम गहराई में जाते हैं तब और तभी हम परिपक्व होते हैं क्योंकि जब शिमौन की नांव भर गई तब उसे समझ में आया वह एक पापी मनुष्य है

और वह अपने पापों को अंगीकार करने लगा यह गंभीर अनुभव उसे गहराई में ही हुआ.

वह इतनी मछली को अकेले ही लेना नहीं चाहा बल्कि उसने अपने दूसरे साथियों को भी बुलाया और वह उनके साथ भी उस आशीष को बांटना चाहा.

जब हम प्रभु के साथ गहराई का अनुभव करते हैं वास्तव में तभी हम उन गहरी बातों में और अपने जीवन में परिपक्व हो पाते हैं.

आइये प्रतिदिन प्रभु के वचन में और प्रभु की संगती में हम थोडा और गहराई में जाने पाएं और गहराई का अनुभव प्राप्त करें.

प्रभु आपको इन वचनों के द्वारा आशीष दे.

कृपया अपने कमेन्ट करके अवश्य बताएं.  

इन्हें भी पढ़ें

परमेश्वर की भेंट पर तीन अद्भुत कहानियां

यीशु कौन है

आज का बाइबिल वचन

पवित्र बाइबिल नया नियम का इतिहास

हिंदी सरमन आउटलाइन

पवित्र बाइबिल नया नियम का इतिहास

प्रकाशितवाक्य की शिक्षा

आप हमारे ऑडियो संदेश को सुनने के लिए इस लिंक से व्हाटसप ग्रुप में जुड़ सकते हैं जुड़ने के लिए धन्यवाद.

मसीह-के-साथ-गहराई-में-जाना
मसीह-के-साथ-गहराई-में-जाना
पास्टर राजेश बावरिया (एक प्रेरक मसीही प्रचारक और बाइबल शिक्षक हैं)

मसीही लोग क्यों सदैव आनन्दित रहते हैं

आप अपने दसवांश और भेंट इस नीचे दिए गए बारकोड के द्वारा इस सेवा में सहायता कर सकते हैं. प्रभु आपको बहुत आशीष दे.

मसीह-के-साथ-गहराई-में-जाना
मसीह-के-साथ-गहराई-में-जाना

कृपया अपने कमेन्ट करके अवश्य बताएं मसीह के साथ गहराई में जाना | Going deeper with God लेख आपको कैसा लगा.

 आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं..


Spread the Gospel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top