हिंदी-बाइबिल-सन्देश-रूपरेखा

हिंदी बाइबिल सन्देश रूपरेखा | Simple Short Sermon outlines

Spread the Gospel

दोस्तों आज हम कुछ हिंदी बाइबिल सन्देश रूपरेखा | Simple Short Sermon outlines देखने जा रहे हैं जिसे हिंदी बाइबिल स्टडी नोट्स के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.

हिंदी बाइबिल सन्देश रूपरेखा | Simple Short Sermon outlines

हिंदी-बाइबिल-सन्देश-रूपरेखा
हिंदी-बाइबिल-सन्देश-रूपरेखा Image by Pexels from Pixabay

आज का बाइबिल संदेश में हम देखेंगे कुछ बाइबिल के अनमोल विचार जिसमें हम उद्धार का संदेश भी प्राप्त कर सकते हैं. जिसे बाइबिल कोर्स में सिखाया जाता है. तो आइये शुरू करते हैं.

1. Heart Touching Sermon | परमेश्वर यहोवा देखता है.

यहोवा की आंखें सब स्थानों में लगी रहती हैं, वह बुरे भले दोनों को देखती रहती हैं. (नीतिवचन 15:3) 

1.- परमेश्वर ने कैन को उसके भाई हाबिल की हत्या करते समय देखा था (उत्पति 4:10)

2.- आकान के पाप को परमेश्वर ने देखा जब वह चोरी कर रहा था. (यहोशु 7:1-10)

3.- एलिशा का दास गेहजी को लालच के पाप को परमेश्वर ने देखा जब वह नामान के पीछे दौड़ा. (2 राजा 5:25-27)

4.- हनन्याह और उसकी पत्नी सफीरा के पापों को भी परमेश्वर ने देखा था (प्रेरित 5:1-18)

5.- नतनएल जब पेड़ के नीचे था तब परमेश्वर ने उसे देखा था. (यूहन्ना 1:46-50)

********************

2. उद्धार का सन्देश | Short Powerful Sermon Outline in Hindi

परमेश्वर मेरा उद्धार है, मैं भरोसा रखूंगा और न थरथराऊंगा; क्योंकि प्रभु यहोवा मेरा बल और मेरे भजन का विषय है, और वह मेरा उद्धारकर्ता हो गया है, तुम आनन्द पूर्वक उद्धार के सोतों से जल भरोगे. (यशायाह

1.- वह कार्य जो परमेश्वर मनुष्य के लिए करता है.

2.- वह धार्मिकता जो हमारे ह्रदय को शुद्ध करती है.

3.- उद्धार हमें नया जीवन देता है.

4.- उद्धार में मनुष्य कुछ नहीं करता पर परमेश्वर के अनुग्रह से प्राप्त होता है.

5.- उद्धार हमारे विश्वास पर निर्भर करता है. (इफी. 2:8)

********************

3. परमेश्वर की महानता | आज का बाइबिल सन्देश | Sermon Outline

हिंदी-बाइबिल-सन्देश-रूपरेखा
Image by Cara Shelton from Pixabay हिंदी-बाइबिल-सन्देश-रूपरेखा

यशायाह 40:12-31

1.- परमेश्वर सर्वशक्तिमान है (वचन 12) किस ने महासागर को चुल्लू से मापा और किस के बित्ते से आकाश का नाप हुआ, किस ने पृथ्वी की मिट्टी को नपवे में भरा और पहाड़ों को तराजू में और पहाडिय़ों को कांटे में तौला है?

2.- परमेश्वर सर्वज्ञानी है (वचन 13) किस ने यहोवा की आत्मा को मार्ग बताया वा उसका मन्त्री हो कर उसको ज्ञान सिखाया है?

3.- परमेश्वर सब पर प्रभुता करने वाला है. (वचन 22.) यह वह है जो पृथ्वी के घेरे के ऊपर आकाशमण्डल पर विराजमान है; और पृथ्वी के रहने वाले टिड्डी के तुल्य है; जो आकाश को मलमल की नाईं फैलाता और ऐसा तान देता है जैसा रहने के लिये तम्बू ताना जाता है;

4.- परमेश्वर पवित्र और सनातन का है उसकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती (वचन 25) सो तुम मुझे किस के समान बताओगे कि मैं उसके तुल्य ठहरूं? उस पवित्र का यही वचन है।

5.- परमेश्वर शक्तिहीन को बल देता है. (वचन 31) परन्तु जो यहोवा की बाट जोहते हैं, वे नया बल प्राप्त करते जाएंगे, वे उकाबों की नाईं उड़ेंगे, वे दौड़ेंगे और श्रमित न होंगे, चलेंगे और थकित न होंगे.

********************

4.- आशीष पाने से पूर्व क्या तैयारी करें. | हिंदी बाइबिल स्टडी नोट्स

हिंदी-बाइबिल-सन्देश-रूपरेखा
Image by ArthurandOlive from Pixabay हिंदी-बाइबिल-सन्देश-रूपरेखा

(यूहन्ना 6:10)- यीशु ने कहा, कि लोगों को बैठा दो। उस जगह बहुत घास थी: तब वे लोग जो गिनती में लगभग पांच हजार के थे, बैठ गए:

1.- वचन को सुनना चाहिए. (प्रेरित 2:37) तब सुनने वालों के हृदय छिद गए, और वे पतरस और शेष प्रेरितों से पूछने लगे, कि हे भाइयो, हम क्या करें?

2.- ह्रदय को खोलना चाहिए (प्रेरित16:14) और लुदिया नाम थुआथीरा नगर की बैंजनी कपड़े बेचने वाली एक भक्त स्त्री सुनती थी, और प्रभु ने उसका मन खोला, ताकि पौलुस की बातों पर चित्त लगाए

3.- पापों से पश्चाताप करना चाहिए (यशा. 6:5) तब मैं ने कहा, हाय! हाय! मैं नाश हूआ; क्योंकि मैं अशुद्ध होंठ वाला मनुष्य हूं, और अशुद्ध होंठ वाले मनुष्यों के बीच में रहता हूं; क्योंकि मैं ने सेनाओं के यहोवा महाराजाधिराज को अपनी आंखों से देखा है.

4.- अपने पापों से अंगीकार करना चाहिए. (1 यूहन्ना 1:9) यदि हम अपने पापों को मान लें, तो वह हमारे पापों को क्षमा करने, और हमें सब अधर्म से शुद्ध करने में विश्वासयोग्य और धर्मी है.

5.- प्रार्थना करना चाहिए. (लूका 18:13) हे परमेश्वर मुझ पापी पर दया कर.

6.- प्रभु के साथ और मसीही विश्वासियों के साथ संगती करना चाहिए. ( प्रेरित 4:13) जब उन्होंने पतरस और यूहन्ना का हियाव देखा, ओर यह जाना कि ये अनपढ़ और साधारण मनुष्य हैं, तो अचम्भा किया; फिर उन को पहचाना, कि ये यीशु के साथ रहे हैं.

7.- मसीह के योग्य चाल चलना और जीवन व्यतीत करना चाहिए. (इफिसियों 4:1) मैं तुम से बिनती करता हूं, कि जिस बुलाहट से तुम बुलाए गए थे, उसके योग्य चाल चलो.

इन्हें भी पढ़ें

क्रिसमस (बड़े दिन) का बाइबिल सन्देश

एक वर मैंने यहोवा से माँगा है

परमेश्वर की भेंट पर तीन अद्भुत कहानियां

यीशु कौन है

चमत्कार पाने के 5 तरीके

आदर्श पत्नी के 7 गुण

हिंदी सरमन आउटलाइन

प्रार्थना के 20 फायदे

कृपया अपने कमेन्ट करके अवश्य बताएं कि यह Simple sermon outlines आपको कैसे लगे हिंदी बाइबिल सन्देश रूपरेखा | Simple Short Sermon outline  लेख आपको कैसा लगा.  आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं..

आप हमारे online Hindi bible study course के लिए इस लिंक से व्हाटसप ग्रुप में जुड़ सकते हैं.

हिंदी-बाइबिल-सन्देश-रूपरेखा
हिंदी-बाइबिल-सन्देश-रूपरेखा पास्टर राजेश बावरिया (एक प्रेरक मसीही प्रचारक और बाइबल शिक्षक हैं

मसीही लोग क्यों सदैव आनन्दित रहते हैं


Spread the Gospel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top