Best Bible verses on Healing in Hindi | चंगाई के लिए बाइबल वचन और प्रार्थना

Spread the Gospel

दोस्तों आज हम चंगाई के लिए बाइबल वचन और प्रार्थना | Best Bible Verses on Healing in hindi देखेंगे जिसमें जानने की कोशिश करेंगे कि किस प्रकार बाइबल के वचन बीमारी से चंगाई देते हैं.

चंगाई-के-लिए-बाइबल-वचन-और-प्रार्थना
Image by Pexels from Pixabay चंगाई-के-लिए-बाइबल-वचन-और-प्रार्थना

यीशु सब कुछ अच्छा कर देता है | चंगाई वचन बाइबल

लोगों ने एक बहिरे को जो हक्ला भी था, यीशु के पास लाकर उस से बिनती की, कि अपना हाथ उस पर रखे…..और स्वर्ग की ओर देखकर आह भरी, और उस से कहा; इप्फत्तह,

अर्थात खुल जा. और उसके कान खुल गए, और उस की जीभ की गांठ भी खुल गई, और वह साफ साफ बोलने लगा (मरकुस 7:33-35)

वे बहुत ही आश्चर्य में होकर कहने लगे, "उस ने जो कुछ किया सब अच्छा किया है." (मरकुस 3:37) 

चंगाई का अर्थ

चंगाई का अर्थ है सम्पूर्ण रीती से अच्छा और भला स्वस्थ करना, फिर वो रोगी चाहे मानसिक समस्या से ग्रसित हो या शारीरिक. बहुत बार ये दोनों आपस में जुडी हुई समस्याएं होती हैं.

यीशु मसीह के पास सभी प्रकार के रोगी आते थे और यीशु ने उन सभी को उनकी परेशानियों से छुटकारा देकर स्वस्थ किया. (लूका 4:40) उस ने जो कुछ किया सब अच्छा किया.

यीशु मसीह की चंगाई

उपरोक्त घटना उस समय की है जब यीशु के पास लोगों ने एक हकले और गूंगे व्यक्ति को लेकर आये और उससे विनती की, हे प्रभु इसे चंगा कर दे. क्योंकि उन्हें विश्वास था कि,

यीशु मसीह भला करता और शैतान के सताए लोगों को चंगा करता था. क्योंकि परमेश्वर उसके साथ था. (प्रेरितों के काम 10:38)

यीशु आपको ही नहीं बल्कि आपके द्वारा वो बहुत से लोगों को चंगा करना चाहता है. विश्वास करने वालों के लिए चंगाई आज भी होती हैं.

क्योंकि यीशु मसीह के बाद उसके चेलों ने भी बीमार लोगों को चंगा किया. मरे हुओं को जिन्दा किया, पतरस और यूहन्ना जब अराधनालय जा रहे थे उनके द्वारा एक लंगड़ा व्यक्ति चंगा हुआ.

पतरस की छाया से लोग चंगे हो जाते थे. पौलुस से लोग कपड़े स्पर्श कराके बीमारों पर रखते थे और बीमार चंगे हो जाते थे. वो कल आज और युगानुयुग एक सा परमेश्वर है वो वही काम आज भी आपके द्वारा करना चाहता है.

इसलिए आइये इन निम्न लिखित चंगाई वचन बाइबल को दोहरायें और बीमारों के ऊपर अधिकार के साथ बोलें ताकि बीमार चंगे हो जाएं.

तू केवल अपने प्रभु परमेश्वर की सेवा करना, मैं तेरे अन्न-जल पर आशीष दूंगा. तेरे मध्य से रोग को दूर करूंगा. (निर्गमन 23:25)

परमेश्वर तुझ से सब प्रकार के रोग दूर करेगा; और मिस्र की बुरी बुरी व्याधियां जिन्हें तू जानता है उन में से किसी को भी तुझे लगने न देगा. (व्यवस्था 7:15)

पढ़ें: परमेश्वर के प्रेम की विशेषताएं

चंगाई के लिए वचन

वह अपने वचन के द्वारा उन को चंगा करता और जिस गड़हे में वे पड़े हैं, उससे निकालता है. (भजन 107:20)

यीशु मसीह ने क्रूस पर बलिदान होकर हमारे सारे रोगों को अपने ऊपर उठा लिया है उसके विषय में लिखा है..

निश्चय उसने हमारे रोगों को सह लिया और हमारे ही दु:खों को उठा लिया;

तौभी हम ने उसे परमेश्वर का मारा-कूटा और दुर्दशा में पड़ा हुआ समझा.

परन्तु वह हमारे ही अपराधो के कारण घायल किया गया, वह हमारे अधर्म के कामों के हेतु कुचला गया;

हमारी ही शान्ति के लिये उस पर ताड़ना पड़ी कि उसके कोड़े खाने से हम चंगे हो जाएं. (यशायाह 53:4-5)

बाइबल की 20 बेहतरीन कहानियां

चंगाई के लिए प्रार्थना

अपनी बुद्धि का सहारा न लेना बल्कि सम्पूर्ण मन से यहोवा पर भरोषा करना … उसी को स्मरण करके सारे काम करना….

तो वो तेरे लिए सीधा मार्ग निकालेगा…और ऐसा करने से तेरा शरीर भला चंगा, और तेरी हड्डियां पुष्ट रहेंगी. (नीतिवचन 3:5-8)

हे मेरे पुत्र मेरे वचन ध्यान धरके सुन, और अपना कान मेरी बातों पर लगा. इन को अपनी आंखों की ओट न होने दे; वरन अपने मन में धारण कर.

क्योंकि जिनको वे प्राप्त होती हैं, वे उनके जीवित रहने का, और उनके सारे शरीर के चंगे रहने का कारण होती हैं. (नीतिवचन 4:20-23)

चंगाई के लिए प्रार्थना करते समय यदि आप बाइबल के वचन जो चंगाई के लिए लिखे गए हैं उन्हें दोहराते हुए किसी बीमार व्यक्ति के लिए या स्वयं के लिए प्रार्थना करते हैं तो उसका बहुत अधिक लाभ होता है.

जैसे हे सर्व शक्तिमान परमेश्वर मैं विश्वास करता हूँ की आप जीवित परमेश्वर हैं और मेरी प्रार्थनाओं को सुन रहे हैं. मैं प्रभु यीशु मसीह के नाम से आपके पास आता हूँ.

आपका वचन कहता है विश्वास करने वालों के यह चिन्ह होंगे कि विश्वास करने वालों में ये चिन्ह होंगे कि वे मेरे नाम से दुष्टात्माओं को निकालेंगे…..

नई नई भाषा बोलेंगे, सांपों को उठा लेंगे, और यदि वे नाशक वस्तु भी पी जांए तौभी उन की कुछ हानि न होगी, वे बीमारों पर हाथ रखेंगे, और वे चंगे हो जाएंगे. (मरकुस 16:17-18)

इस वचन के अनुसार मैं विश्वास करता हूँ और इस बीमारी को उसी विश्वास के अधिकार से डांटता हूँ.

आप चंगा करने वाले परमेश्वर हैं. अपने शब्द को भेजें और इस रोग से चंगाई दें. (भजन 107:20)

मैं पूरा विश्वास करता हूँ आपने चंगाई दे दी है…ये प्रार्थना मैं प्रभु यीशु मसीह के नाम से मांगता हूँ. आमेन

मैं तेरा इलाज कर के तेरे घावों को चंगा करूंगा, यहोवा की यह वाणी है. (यिर्मयाह 24:17)

 क्योंकि मैं अपने वचन को पूरा करने के लिये जागृत हूँ. (यिर्मयाह 1:12)

Hold on God’s Word Hindi sermon

बीमारी से छुटकारा पाने के लिए प्रार्थना

मैं न मरूंगा वरन जीवित रहूंगा, और परमेश्वर के कामों का वर्णन करता रहूंगा. (भजन 118:17) 

आप इस उपरोक्त वचन को क्लेम करें मतलब अधिकार के साथ दोहराएं. आप यीशु मसीह पर विश्वास करने के कारण परमेश्वर की सन्तान हो चुके हैं. यह बीमारी आपको मार नहीं डालेगी.

क्योंकि परमेश्वर कभी भी किसी अधर्मी या पापी के भी नाश होने से प्रसन्न नहीं होता. इसलिए विश्वास करें कि आप चंगाई पायेंगे. मेरे साथ इस प्रार्थना को दोहराएं.

हे परमेश्वर मैं आपका धन्यवाद करता हूँ. और आपके चरणों में आता हूँ.

मैं अपने सारे पापों को अंगीकार करता हूँ जाने अनजाने पापों से मुझे क्षमा कीजिये.

मैं आपके एकलौते पुत्र यीशु मसीह को अपने जीवन में उद्धारकर्ता मान कर ग्रहण करता हूँ.

मैं विश्वास करता हूँ प्रभु यीशु के कोड़े खाने से मैं चंगा हो गया हूँ.

मैं अपनी बीमारी से आजाद हो रहा हूँ. यह बीमारी मेरा कुछ नहीं कर सकेगी मैं जीवित रहूँगा और आपके कामों का वर्णन सबसे करूँगा.

मैं यह प्रार्थना यीशु मसीह के प्रिय नाम में माँगता हूँ. आमेन.

आमेन का अर्थ होता है जो भी प्रार्थना मैंने की है वैसा ही हो. यह मुस्लिम लोग भी इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यह इब्रानी भाषा का शब्द है और फ़ारसी भी उसी भाषा से निकली है.

इसलिए आमेन बोलने से झिझकें नहीं. आप ऐसा ही हो भी बोल सकते हैं. प्रभु आपके शब्दों से बढ़कर आपके दिल को चाहता है.

चार मजेदार कहानियां

दुष्ट आत्मा निकालने के लिए प्रार्थना

चंगाई-के-लिए-बाइबल-वचन-और-प्रार्थना
https://www.freebibleimages.org/चंगाई-के-लिए-बाइबल-वचन-और-प्रार्थना

दुष्ट आत्मा निकालने से पहले मैं एक बात कहना चाहता हूँ, कभी भी ऐसा करते समय दुष्टात्मा से ग्रसित व्यक्ति के बाल नहीं पकड़ना चाहिए.

या उसके हाथ या पैर नहीं मोड़ना चाहिए. मतलब ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहिए की उस व्यक्ति को दर्द हो या चोट लगे.

यह शर्मनाक बात है. प्रभु यीशु ने किसी भी दुष्टात्मा ग्रसित व्यक्ति के साथ ऐसा कभी नहीं किया. और हम उसी प्रभु के चेले हैं हमें वो आदर्श दे गया इस रीती से सेवा की जाए.

तो हम आगे बढ़ते हैं. दूसरी बात. कभी भी दुष्टात्मा से बातें करके अपना समय और उस व्यक्ति का समय बर्बाद नहीं करना चाहिए.

यदि हम विश्वास करते हैं कि दुष्टात्मा मतलब शैतान का आत्मा तो शैतान तो झूठा है वरन झूठ का पिता है. तो क्या वह आपसे पूछने पर सच कहेगा…कदापि नहीं.

वो आपको और विश्वासियों को झूठ में भ्रमित करेगा. ये अन्य बाबाओं का काम है ऐसा करके वो पैसा बनाते हैं. हमें आत्मा जीतना है…हालेलुयाह.

इस लिए उस दुष्टात्मा ग्रसित से बातें का करके उसके तमाम पापों और श्रापों को यीशु के लहू में तोड़ना हैं. आप इस प्रकार से कह सकते हैं मैं प्रभु यीशु मसीह के नाम से इस व्यक्ति के श्रापों को और पापों को तोड़ता हूँ.

और प्रभु यीशु मसीह का दास या दासी होने के नाते इस दुष्टआत्मा को निकलने का आदेश देता हूँ. अभी इसी वक्त यीशु मसीह के नाम से निकल जा.

और इस प्रकार आप विश्वास से प्रार्थना करें और देखेंगे कि दुष्टात्मा निकल गई है.

और यह महत्वपूर्ण बाते हमेशा याद रखें कि वो दुष्टात्मा आपकी सामर्थ से नहीं निकली है वो यीशु मसीह के नाम से निकली है.

आप बिलकुल भी डरे नहीं क्योंकि हमारा परमेश्वर स्वयं कहता है, मैं तेरा परमेश्वर यहोवा, तेरा दहिना हाथ पकड़कर कहूंगा, मत डर, मैं तेरी सहायता करूंगा. (यशायाह 41:13)

मैं अपनी वाचा न तोडूंगा, और जो मेरे मुंह से निकल चुका है, उसे न बदलूंगा. (भजन 89:34)

जितनी भलाई की बातें यहोवा ने इस्राएल के घराने से कही थीं उन में से कोई भी न छूटी; सब की सब पूरी हुई. (यहोशु 21:45)

मत डर, क्योंकि मैं तेरे संग हूं, इधर उधर मत ताक, क्योंकि मैं तेरा परमेश्वर हूं; मैं तुझे दृढ़ करूंगा और तेरी सहायता करूंगा, अपने धर्ममय दाहिने हाथ से मैं तुझे सम्हाले रहूंगा. (यशायाह 41:10)

Conclusion

विश्वास करता हूँ यह लेख चंगाई के लिए बाइबल वचन और प्रार्थना आपके लिए लाभकारी होगा. मेरे ज्ञान के अनुसार Best Bible verses on Healing in Hindi यहाँ पर लिखे गए हैं और भी अनेक चंगाई बाइबल वचन हैं जो आने वाले समय में हम इसी ब्लॉग में आपके लिए लेकर आयेंगे.

यदि आपको इस ब्लॉग से लाभ पहुँच रहा है तो कमेन्ट आवश्य करें और लोगों को इस वेबसाईट के विषय में बताएं.

आप सभी के लिए खुशखबरी. हमने इस वेबसाईट का एक एप्प भी बनाया है जो आपके लिए अभी बिलकुल फ्री है आप चाहे तो इसे प्ले स्टोर से Hindi bible study (बाइबल वाणी ) के नाम से डाउनलोड कर सकते हैं. धन्यवाद

इन्हें भी पढ़ें

हम कैसे विश्वास को बढ़ा सकते हैं

प्रार्थना के 20 फायदे

प्रतिदिन बाइबल पढ़ने के 25 फायदे

प्रकाशितवाक्य की शिक्षा

https://biblevani.com/
पास्टर राजेश बावरिया (एक प्रेरक मसीही प्रचारक और बाइबल शिक्षक हैं)

rajeshkumarbavaria@gmail.com


Spread the Gospel

4 thoughts on “Best Bible verses on Healing in Hindi | चंगाई के लिए बाइबल वचन और प्रार्थना”

      1. Revendra kawde

        Sir mere kindly or livar me bhaut kharabhi hai mere liye prayer kijiye mai changa ho jaau jai masih

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top