परमेश्वर-आपको-बढ़ाने-जा-रहा-है

परमेश्वर आपको बढ़ाने जा रहा है | Multiplication blessing

Spread the Gospel

दोस्तों इस वर्ष की आशीष के लिए आज हम सीखेंगे कि परमेश्वर आपको बढ़ाने जा रहा है | Multiplication blessing तो आइये शुरू करते हैं.

परमेश्वर-आपको-बढ़ाने-जा-रहा-है

प्रभु यीशु ने पांच रोटी और दो मछली से पांच हजार से ज्यादा लोगों को खिलाया और बचे हुए 12 टोकरे भी भर गए. फिर वह हमें तोड़े देकर हमसे चाहता है की हम भी उसे बढ़ाएं. आज हम सीखने जा रहे हैं कि हमारा परमेश्वर बढ़ाने वाला परमेश्वर है.

जब कुरुन्थियों की कलीसिया में गुटबंदी चल रही थी और कुछ लोग कह रहे थे हम पौलुस के हैं कुछ कह रहे थे हम अप्पोलुस के हैं कुछ कह रहे थे हम यीशु के हैं उस समय संत पौलुस कुरुन्थियों की कलीसिया से कहते हैं. मैं ने लगाया, अपुल्लोस ने सींचा, परन्तु परमेश्वर ने बढ़ाया. (1 कुरु. 3:6-7)

रोपना या लगाना मनुष्य का काम है, पानी देना या सीचना दूसरों की सहायता को दर्शाता है. लेकिन बढ़ाना यह केवल परमेश्वर ही करता है. परमेश्वर बढ़ाने वाला परमेश्वर है.

अपने मूलपुरूष इब्राहीम और अपनी माता सारा पर ध्यान करो; जब वह अकेला था, तब ही से मैं ने उसको बुलाया और आशीष दी और बढ़ा दिया.

परमेश्वर ने अब्राहम को अकेला बुलाया (एक बीज की तरह) और परमेश्वर ने कहा मेरे साथ साथ चल और सिद्ध होता जा.

और फिर परमेश्वर ने अब्राहम का नाम बदला अर्थात अब्राम से अब्राहम कर दिया जिसका अर्थ हुआ बहुत सी जातियों का पिता. और उसे बहुत आशीष दी.

जब अब्राहम बहुत बुजुर्ग हो गया और उसके पुत्र इसहाक के लिए पत्नी का चुनाव करना था तो अब्राहम ने अपने दास एलियाजर को भेजा जिसने इस प्रकार गवाही दी, “यहोवा ने मेरे स्वामी को बड़ी आशीष दी है, इसलिए वह महान पुरुष हो गया है और उसने उसे भेड़, गाय बैल सोना रूपा दास और दासियाँ, उंट और गधे दिए हैं.” (उत्पति 24:35)

पढ़ें – परमेश्वर हमें आशीष क्यों देता है

परमेश्वर ने मनुष्य को प्रारंभ से ही आशीषित किया है, उसने आदम और हव्वा को बनाकर उन्हें आशीष देते हुए कहा, फूलो फलो और पृथ्वी में भर जाओ और उसको अपने वश में कर लो. (उत्पति 1:28)

भजन संहिता 115:11 में लिखा है यहोवा तुमको और तुम्हारे लड़को को भी अधिक बढ़ाता जाए. जब हम परमेश्वर के साथ जुड़ जाते हैं या उसके संग संग चलते हैं.

सरल शब्दों में कहें तो जब हम उसकी आज्ञा पालन करते हैं तब प्रभु हमें आशीष देते हैं. और बढ़ाते हैं.

भजन 75:6 में भजनकार कहता है, बढ़ती न तो पूर्व से न पश्चिम से परन्तु यहोवा की और से ही होती है.

व्यवस्थाविवरण 30:16 क्योंकि मैं आज तुझे आज्ञा देता हूँ कि अपने परमेश्वर यहोवा से प्रेम करना और उसके मार्गों पर चलना और उसकी आज्ञाओं विधियों और नियमों को मानना जिस से तू जीवित रहे और बढ़ता जाए और तेरा परमेश्वर यहोवा उस देश में जिसका अधिकारी होने को तू जा रहा है तुझे आशीष दे.

लैव 26:3-4 यदि तुम मेरी विधियों पर चलो और मेरी आज्ञाओं को मानकर उनका पालन करो तो तुम्हारे लिए समय समय पर मेंह बरसाऊँगा तथा भूमि अपनी उपज उपजाएगी और मैदान के वृक्ष अपने अपने फल दिया करेंगे.

पढ़ें – आशीष कैसे पाएं

कहा जाता है चायनीस बांस के बीज को यदि जमीन में बोया जाता है तो यदि हम उसमें प्रतिदिन भी पानी सींचे और खाद दे तो भी चार साल तक उसमें कोई बढ़ोत्तरी नहीं दिखाई देती

जबकि उसके साथ बोया हुआ कोई और पौधा बढ़कर पेड़ बन गया होगा और शायद फल भी दे रहा हो. लेकिन चायनीस बांस अंकुरित भी नहीं हुआ होगा.

लेकिन जब वह जमीन से बाहर आता है और बढ़ना शुरू होता है तो 6 माह में ही दुनिया के सभी पेड़ों से कहीं अधिक ऊँचा और बड़ा हो जाता है.

उसी प्रकार यदि आपने कोई काम शुरू किया है या आप बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन समय लग रहा है तो निराश मत हो परमेश्वर आपको बढाने जा रहा है, आप बाकी अपने किसी भी मित्रों से अधिक तेजी से बढ़ोगे और उन्नति करते चले जाओगे.

अय्यूब 8:7 में लिखा है चाहे तेरा भाग पाहिले छोटा ही रहा हो परन्तु अंत में तेरी बहुत बढती होगी.

कृपया अपने कमेन्ट करके अवश्य बताएं परमेश्वर आपको बढ़ाने जा रहा है | Multiplication blessing लेख आपको कैसा लगा.  आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं.. हमारे इन्स्ताग्राम को भी फोलो कर सकते हैं… whatsapp chennel

बाइबिल के और भी आशीषित संदेश का लिंक नीचे हैं.

इन्हें भी पढ़े

उपवास प्रार्थना कैसे करें ?

बाइबल की 20 बेहतरीन कहानियां

जीवन में दुःख और सुख दोनों जरूरी हैं

हिंदी सरमन आउटलाइन

यीशु की प्रार्थना

पवित्र बाइबिल नया नियम का इतिहास

31 शोर्ट पावरफुल सरमन

यीशु कौन है

कभी हिम्मत न हारें

हम कैसे विश्वास को बढ़ा सकते हैं

प्रार्थना के 20 फायदे

प्रतिदिन बाइबल पढ़ने के 25 फायदे

प्रकाशितवाक्य की शिक्षा


Spread the Gospel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top