प्रभु-भोज

प्रभु भोज देने की संपूर्ण विधि | हिंदी बाइबल स्टडी नोट्स | How do you conduct the Lord’s Supper service in Hindi

Spread the Gospel

प्रभु भोज क्या है और इसे किसने प्रारंभ किया.

प्रभु भोज बाइबल के अनुसार सेक्रामेन्ट एक पवित्र विधि है जो हरेक बपतिस्मा पाए हुए मसीही लोगों को लेना चाहिए. आज हम इसे देने की सम्पूर्ण विधि सीखेंगे. इसे स्वयं यीशु मसीह ने प्रारंभ किया और उसके दुबारा आगमन तक लेते रहने की आज्ञा भी दी है.

प्रभु-भोज
Photo by cottonbro from Pexels प्रभु-भोज

प्रभु भोज में इस्तेमाल होने वाली वस्तुएं

इसमें एक मेज पर सफेद साफ चादर बिछाई जाती है. फिर उसमें लोगों के लिए दाखरस और रोटी बर्तन में रखा जाता है. सभी कलीसियाओं में इसे लेने का थोड़ा भिन्न तरीका होता है. इसमें दाखरस अर्थात ताजे अंगूर का रस और रोटी (ब्रेड को भी लिया जा सकता है) इसमें दाखरस लेने के लिए सुविधानुसार अलग अलग छोटे गिलासों को भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

दाखरस का मतलब

जब प्रभु यीशु ने पकड़वाए जाने और क्रूस पर चढ़ाए जाने से पहले अपने चेलों को दाखरस को दिखाते हुए सिखाया कि यह मेरे लहू की नई वाचा या प्रतिज्ञा है. इसलिए दाखरस प्रभु के लहू को दर्शाता है जो सभी मानव जाती के लिए बहाया गया.

रोटी का मतलब

रोटी प्रभु यीशु के शरीर को दर्शाता है जो सारे मानव जाति के लिए तोड़ी गई. अर्थात प्रभु यीशु ने पहले ही बता दिया था कि उसे मारा जाएगा कोड़े पड़ेंगे और उन कोड़ों के कारण विश्वास करने वाले चंगे हो जाएंगे.

प्रभु भोज का महत्व | importance of lord’s supper

  • ये वाचा का मेरा वो लहू है जो, बहुत लोगों के पापों की क्षमा के लिए बहाया जाता है. (मत्ती 26:28) यह एक नई प्रतिज्ञा को दर्शाता है.
  • यह पापों की क्षमा को भी दर्शाता है (मत्ती 26:28)
  • यह प्रभु यीशु के दया और बलिदान को स्मरण करने के लिए है. (1 कुरु 11:24, 25)
  • यह जब तक प्रभु यीशु वापस न आये उसके विषय में प्रचार करने की आज्ञा देता है. (1 कुरु. 11:26)
  • यह उसके लहू में की जाने वाली सहभागिता को दर्शाता है. (1 कुरु 10:16)
  • इसे प्रभु के द्वितीय आगमन तक करते रहना है (1 कुरु 11:26)

प्रभु भोज में कौन शामिल हो सकता है | According to the Bible Who can take communion

  • प्रेरितों के काम 2:38 के अनुसार जो मन फिराया हुआ हो और अपने पापों से पश्चाताप किया हुआ व्यक्ति हो.
  • जो वचन को ग्रहण करके वचन का पालन कर बपतिस्मा लिया हुआ व्यक्ति हो (प्रेरितों 2:41)
  • प्रभु भोज लेने से पहले अपने आपको जांचता हो और प्रभु के भय में चलता हो (1 कुरु. 11:28)
  • वह प्रभु की देह को पहचानता हो अर्थात शैतान के कटोरे से और प्रभु के कटोरे दोनों से न पीता हो अर्थात दो तरह का जीवन न जिए. (1 कुरु 11:29)

प्रभु भोज की विधि | How to lead the Lord’s supper In hindi

सभी की अपनी विधि हो सकती है लेकिन बहुत अच्छा होगा कि प्रभु भोज में शामिल होने के लिए विश्वासी लोग गुठनो में आकर प्रार्थना भाव में रहें. प्रार्थना और आराधना में इस पवित्र संस्कार को किया जाए.

आराधना के पश्चात (सेवक) पासवान कलीसिया के उन लोगों को जो इस पवित्र विधि में शामिल होने के योग्य हैं. इसमें शामिल होना चाहते हैं सामने बुला ले. वे आकर गुटनो में प्रार्थना के साथ प्रतीक्षा करें.

मसीही आराधना क्या है (सम्पूर्ण अध्ययन)

प्रभु भोज की प्रार्थना | Prayer of the Lord’s Supper

(सेवक) पासवान प्रार्थना करे,… हे सर्वशक्तिमान परमेश्वर सारे संसार के सृष्टिकर्ता हम विश्वास करते हैं कि आप महान हैं. मैं आपका दास होने के नाते प्रार्थना करता हूँ कि आप हमारे जाने अनजाने किये हुए पापों को क्षमा कीजिए. हे पिता आप दया के सागर हैं अत: हम पर दया कीजिए.

जब हम सभी आपकी आज्ञा के अनुसार वचनों का पालकर करते हुए इस पवित्र विधि में शामिल होने जा रहे हैं हम सभी को पवित्र करें. हमारी सहायता करें कि हम आपकी मर्जी के अनुसार आपके लहू रूपी इस दाखरस और शरीर रूपी इस रोटी में सहभागी होते हैं.

तो हम सभी आपकी सन्तान होने के नाते एकता में होकर आपका प्रचार कर सकें. और आपकी कलीसिया की उन्नति कर सकें. आमेन (मतलब ऐसा ही हो).

तब पासवान दाखरस को अपने हाथों में ऊपर उठाए और कहे…

सुनो, कि पवित्रशास्त्र उनसे जिनके मन दीन हैं क्या कहता है. : यदि कोई पाप करे तो पिता के पास हमारा एक सहायक है अर्थात धर्मी यीशु मसीह और वाही हारे पिता के लिए प्रायश्चित है और केवल हमारे नहीं परन्तु सारे संसार के पापों के लिए भी.

यह बात सच है और हर प्रकार से मानने के योग्य है , कि यीशु मसीह पापियों का उद्धार करने के लिए जगत में आया .

परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम किया कि उसने अपना इकलौता बेटा अर्थात यीशु मसीह को दे दिया ताकी जो कोई उस पर विश्वास करे वह नाश न हो (नरक में न डाला जाए) बल्कि अनंत जीवन (स्वर्ग) पाए.

“हे सभी थके और बोझ से दबे हुए लोगों मेरे पास आओ, मैं तुम्हें विश्राम दूंगा.”

यीशु मसीह

प्रचार कैसे बनाएं (कदम दर कदम संपूर्ण शिक्षा)

पवित्र संस्कार की प्रार्थना …

हे सर्व सामर्थी प्रभु परमेश्वर, हे हमारे पिता सनातन काल के परमेश्वर हमें भाता है कि हम आपकी आराधना करें और स्तुति करें क्योंकि आप इसके योग्य हैं, तूने बड़े अनुग्रह से हमारे छुटकारे के लिए अपने एकलौते पुत्र यीशु मसीह को दुःख उठाने दिया. और उसने आने आप को बलिदान करके सारे संसार के पापों के लिए पूर्ण और शुद्ध भेंट चढाई.

उसने यह रीति ठहरा के अपने सुसमाचार में यह आज्ञा दी कि हम बहुमूल्य मृत्यु के स्मरण करने में अजब तक कि वह फिर न आये इस विधि को मानते रहें. हम नम्रतापूर्वक तुझ से विनती करते हैं कि तू हमारी सुन ले और यह वर दे कि हम अपने मुक्तिदाता प्रभु यीशु मसीह के दुःख और मृत्यु के स्मरण में रूती और दाखरस को खा और पीकर ईश्वरीय स्वभाव में भागी हो सकें.

प्रभु यीशु मसीह ने जिस रात वह पकड़वाया गया रोटी ली, और धन्यवाद करके तोड़ी, और कहा, “यह मेरी देह है, जो तुम्हारे लिए हैं, मेरी याद में मुझे स्मरण करने हेतु ऐसा ही किया करो. इसी रीति से बियारी के पश्चात कटोरा भी लिया, और कहा, यह कटोरा मेरे लहू में नई वाचा है.

जब कभी पीओ, तो मेरे स्मरण के लिए यही किया करो. क्योकि जब कभी तुम रोटी खाते और इस कटोरे में से पीते हो तो प्रभु की मृत्यु को जब तक वह न आए. प्रचार करते रहो. इस लिए जो कोई अनुचित रीति से प्रभु की रोटी खाए, या उसके कटोरे में से पीए, वह प्रभु की देह और लहू का अपराधी ठहरेगा.

इसलिए मनुष्य अपने आप को जांच ले और इसी रीति से इस रोटी में से खाए. और इस कटोरे में से पिए. क्योंकि जो खाते पीते समय प्रभु की देह को न पहिचाने, वह इस खाने और पीने से अपने ऊपर दंड लाता है., इसी कारण तुम में से बहुत से लोग निर्ब और रोगी हैं, और बहुत से सो भी गए. अर्थात मर गए हैं.

यदि हम अपने आप को जांचते तो दंड न पाते. परन्तु प्रभु हमें दंड देकर हमारी ताड़ना करता है इसलिए कि हम संसार के साथ दोषी न ठहरे. (1 कुरु 11:23-32)

हे दयालु परमेश्वर, हम हम अपने भले कामों पर भरोषा नहीं करते बल्कि तेरी अपार दया पर भरोसा रख कर तेरे सम्मुख आते हैं. आप दयालु हैं इस कारण हे कृपालु परमेश्वर ऐसा कर कि हम इस रीति से तेरे प्रिय पुत्र यीशु मसीह की देह रूपी रोटी को खाएं और उस लहू रूपी दाखरस को पीयें.

ताकि हमारे पापमय तन और मन उसकी मृत्यु के द्वारा पवित्र किये जाएं. और वह हम में और हम उसमें सदा तक बसे रहें. आमीन

ऐसा कहकर. पासवान एक छोटा संदेश भी दे सकता हैं जो नए लोगों के लिए सुसमाचार के रूप में हो. यीशु मसीह कौन है. और किस रीती से उसने हमारे लिए अपने प्राण दिए और तीसरे दिन मुर्दों में से जी भी उठे.

प्रभु भोज का गीत

प्रार्थना के साथ जो लोग प्रभु भोज में शामिल होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं उनके पास तक रोटी और दाखरस को पहुंचाने के लिए पासवान किसी दो व्यक्तियों की मदद भी ले सकते हैं.

उस समय एक गीत गाया जा सकता हैं…हम ये गीत गाते हैं . …यीशु ने कलवरी दुःख क्यों सह लिया…मुझ पापी में क्या देखा था….कोई खूबी नहीं कोई खूबी नहीं मुझमें कोई भी खूबी नहीं.

रोटी देने से पहले पासवान कहे

यीशु ने कहा, यह मेरी देह है जो तुम्हारे लिए दी जाती है, इसे लो और खाओ और यह स्मरण रखो कि यीशु मसीह तुम्हारे बदले में मारा गया.

दाखरस का कटोरा देने से पहले पासवान कहे

यीशु ने कहा, यह कटोरा मेरे लहू में जो तुम्हारे लिए बहाया जाता है, नई वाचा है, इसे पियो इस बात के स्मरण के लिए कि यीशु मसीह तुम्हारे लिए मरा और धन्यवाद दो.

सभी को देने के बाद जब सभी प्रार्थना के साथ इसे ग्रहण कर लें. तो पासवान बचे हुए भोज को (पवित्र रोटी और पवित्र दाखरस को) चादर से ढांकते हुए कहे ये रोटी और दाखरस इस लिए बचे हुए हैं क्योंकि प्रभु चाहते हैं और भी भेड़े हैं जिन्हें बचना जरूरी है.

इसलिए उसका प्रचार किया जाए ताकि आत्माएं बचें और स्वर्ग में आनन्द मनाया जाए.

चर्च में शादी कैसे पढ़ें

प्रभु भोज के अंत में गीत

और सभी लोग अपने स्थान में खड़े हो जाएं और एक गीत गाया जाए. जैसे ख़ुशी ख़ुशी मनाओं ख़ुशी मनाओ बोलो बोलो मसीहा की जय जय जय. मेरे लिए आया मेरे लिए जिया मेरे लिए यीशु ने दुःख उठाया. मेरे लिए मारा गया मेरे लिए गाड़ा गया मेरे लिए फिर जी उठा मेरा है मसीह …

और इस रीति से सभी लोग आपस में गले मिलें और प्रभु की आशीष एक दूसरे के लिए बोलें

पासवान के द्वारा आशीष वचन

अंत में पासवान कहे, अब हमारे परमेश्वर का प्रेम, प्रभु यीशु का अनुग्रह और पवित्रात्मा की सहभागिता सभी पवित्र विश्वासी लोगों पर अब से लेकर हमेशा तक होते रहे….और सभी लोग कहें… आमीन

इन्हें भी पढ़ें

परमेश्वर की भेंट पर तीन अद्भुत कहानियां

यीशु कौन है

कभी हिम्मत न हारें

आज का बाइबिल वचन

हिंदी सरमन आउटलाइन

पवित्र बाइबिल नया नियम का इतिहास

आपके लिए परमेश्वर की सिद्ध योजना

चर्च में शादी कैसे होती है सम्पूर्ण विधि

प्रचार कैसे बनाएं (कदम दर कदम संपूर्ण शिक्षा)


Spread the Gospel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top