बाइबल के उपदेश | बाइबल प्रचार | बाइबल सन्देश हिंदी में | बाइबल प्रचार रूपरेखा
# 1 – हम परमेश्वर की महिमा कैसे कर सकते हैं ? सात तरीके
तुम चाहे जो करो सब कुछ परमेश्वर की महिमा के लिए करो….( 1 कुरिन्थियों 10:31-33)
1. परमेश्वर के लिए फल लाने पर हम परमेश्वर की महिमा करते हैं.
“मेरे पिता की महिमा इसी से होती है कि तुम बहुत सा फल लाओ.” (यूहन्ना 14:3)
2. परमेश्वर को धन्यवाद देने के द्वारा हम परमेश्वर की महिमा करते है.
“धन्यवाद का बलिदान चढ़ाने वाला मेरी महिमा करता है. (भजन 50:23) “
3. (सुसमाचार) वचन प्रचार करने से परमेश्वर की महिमा होती है.
हे भाइयों, हमारे लिए प्रार्थना किया करें कि प्रभु का वचन ऐसा शीघ्र फैले और महिमा पाए (2 थिस्सलुनीकियों 3:1)
4. जब परमेश्वर हमें संकट से बचाता है तो परमेश्वर की महिमा होती है.
संकट के दिन मुझे पुकार मैं तुझे छुड़ाऊँगा और तू मेरी महिमा करने पाएगा.(भजन 50:15)
5. जब परमेश्वर का कार्य हमारे जीवन में या हमारे द्वारा पूरा होता है तो परमेश्वर की महिमा होती है.
जो कार्य तूने मुझे करने को दिया था उसे पूरा करके मैंने तेरी महिमा की. (यूहन्ना 17:4)
6. मसीह के कारण जब हम निंदा या सताव सहते हैं तो परमेश्वर की महिमा होती है.
यदि मसीह का नाम के लिए तुम्हारी निंदा की जाती हैं तो तुम धन्य हो, क्योंकि महिमा का आत्मा जो परमेश्वर का आत्मा है तुम पर छाया करता है.(1पतरस 4:14)
7. जब एक पापी मन फिराकर परमेश्वर की सेवा करता है तो परमेश्वर की महिमा होती है.
यहूदियों की कलीसिया यही सुना करती थी कि जो हमें पहले सताता था, वह अब उसी विश्वास का सुसमाचार सुनाता है जिसे पहले नष्ट करता था और वे मेरे विषय में परमेश्वर की महिमा करती थी. (गलातियों 1:22-24)
जवानों और युवाओं के लिए बाइबल प्रचार हिंदी में | Hindi sermon Outline
# 2 – मसीही युवाओं को कैसे जीना चाहिए ? 7 तरीके | sermon for Youth in hindi
1. जवानों को पवित्र रहने के लिए के लिए परमेश्वर के वचन के अनुसार सावधान रहना चाहिए.
जवान अपनी चाल को किस उपाय से शुद्ध रखें, तेरे वचन के अनुसार सावधान रहने से. (भजन 119:9)
2. जवानी की बुरी अभिलाषाओं से भागना चाहिए.
जवानी की अभिलाषाओं से भाग और जो शुद्ध मन से प्रभु का नाम लेते हैं, उनके साथ धर्म और विश्वास और प्रेम और मेलमिलाप का पीछा कर. (2 तिमु 2:22)
3. हर भले कामों में हर विश्वासियों का आदर्श बनना चाहिए. कोई तेरी जवानी को तुच्छ न समझने पाए.
वचन और चालचलन, प्रेम और विश्वास और पवित्रता में विश्वासियों के लिए आदर्श बन जा. (1तिमु. 4:12)
4. प्रभु के अनुग्रह में बलवंत बनना चाहिए.
परमेश्वर के वचन में जड़ पकड़ते हुए विश्वास और अनुग्रह में बलवंत होते जाएं (2 कुलु. 2:6-7)
5. जवानी में अपने सृजनहार परमेश्वर को स्मरण रखें.
अपनी जवानी के दिनों में अपने सृजनहार परमेश्वर को स्मरण रख, इससे पहले कि विपत्ति के वे दिन आयें जिसमें तू कहे कि मेरा मन इन में नहीं लगता. (सभोपदेशक 12:1)
6. कलीसिया के और सेवा के कामों में सम्मिलित होना चाहिए.
12 वर्ष की आयु में ही यीशु ने कहा, क्या तुम्हें नहीं पता, “मुझे मेरे पिता के घर में होना अवश्य है. (लूका 2:49)
7. अपने माता पिता के आज्ञाकारी रहें.
हे मेरे पुत्र अपने पिता की शिक्षा पर कान लगा और अपनी माता की शिक्षा को न तज. (नीति वचन 1:8)
short sermon for small group in hindi | Short bible teaching in hindi
# 3 – परमेश्वर से प्रेम करने वालों के सात आशीर्वाद
उसने जो मुझ से स्नेह (प्रेम) किया है, इसलिए मैं उसको छुड़ाऊँगा, मैं उसको ऊंचे स्थान पर रखूँगा, क्योंकि उसने मेरे नाम को जान लिया है. जब वह मुझ को पुकारे, तब मैं उसकी सुनूंगा, संकट में मैं उसके संग रहूँगा, मैं उसको बचा कर उसकी महिमा बढ़ाऊँगा. मैं उसको दीर्घायु से तृप्त करूँगा, और अपने किये हुए उद्धार का दर्शन दिखाऊंगा. (भजन 91: 14-16)
1. परमेश्वर से प्रेम करने को परमेश्वर हर विपत्ति और पापों से छुड़ाता है (भजन 91:14)
2. परमेश्वर से प्रेम करने वालों को परमेश्वर ऊंचे स्थान में रखता है. (भजन 91:14b)
3. परमेश्वर से प्रेम करने वालों की प्रार्थना परमेश्वर सुनता है. (भजन 91:15)
4. परमेश्वर से प्रेम करने वालों के सकंट के समय परमेश्वर उनके संग रहता है. (भजन 91:14)
5. परमेश्वर से प्रेम करने वालों को परमेश्वर में आदर दिलवाता है. (भजन 91:15b)
6. परमेश्वर से प्रेम करने वालों को लम्बी आयु प्रदान करता है. (भजन 91:16a)
7. परमेश्वर से प्रेम करने वालों का परमेश्वर उद्धार करता है. (भजन 91:16b)
Messages for small group in HIndi | छोटी सभा के लिए बाइबल संदेश
#4- परमेश्वर के वचन सुनने की सात आशीषें
परमेश्वर के वचन पूरा करने हेतु सुनने के द्वारा (व्यवस्थाविवरण 28:1-12) की निम्नलिखित आशीषें प्राप्त होंगी
1. परमेश्वर के वचन सुनने से परमेश्वर सारी जातियों में श्रेष्ठ करेंगे. (व्य. 28:1)
यदि तू अपने परमेश्वर यहोवा की सब आज्ञाएं, जो मैं आज तुझे सुनाता हूँ, चौकसी से पूरी करने को चित्त लगाकर उसकी सुने, तो वह तुझे पृथ्वी की सब जातियों में श्रेष्ट करेगा,
2. परमेश्वर के वचन सुनने से परमेश्वर हमारे कारोबार में आशीष देंगे. (व्य. 28:2)
फिर अपने परमेश्वर यहोवा की सुनने के कारण ये सब आर्शीवाद तुझ पर पूरे होंगे. धन्य हो तू नगर में, धन्य हो तू खेत में.
3. परमेश्वर के वचन सुनने से परमेश्वर हमारे पशुओं को भी आशीषित करेंगे. (व्य. 28:3)
धन्य हो तेरी संतान, और तेरी भूमि की उपज, और गए और भेड़ बकरी आदि पशुओं के बच्चे.
4. परमेश्वर के वचन सुनने से परमेश्वर हमारे भण्डारगृह में आशीष देंगे. (व्य. 28:4)
धन्य हो तेरी टोकरी और तेरी कठोती.
5. परमेश्वर के वचन सुनने से परमेश्वर हमारे शत्रुओं से रक्षा करेंगे. (व्य. 28:5)
यहोवा ऐसा करेगा कि तेरे शत्रु जो तुझ पर चढ़ाई करेंगे वे तुझ से हार जाएंगे, वे एक मार्ग से तुझ पर चढाई करेंगे, परन्तु तेरे साम्हने से सात मार्ग से होकर भाग जाएंगे.
6. परमेश्वर के वचन सुनने से परमेश्वर हमारे हाथों के कामों में बरकत देंगे. (व्य. 28:6)
और जितने कामों में तू हाथ लगाएगा उन सभों पर यहोवा आशीष देगा. (व्यवस्थाविवरण 28:8)
7. परमेश्वर के वचन सुनने से परमेश्वर हमें किसी भी कर्ज से बचाएंगे. (व्य. 28:12)
यहोवा तेरे लिये अपने आकाशरूपी उत्तम भण्डार को खोल कर तेरी भूमि पर समय पर मेंह बरसाया करेगा, और तेरे सारे कामों पर आशीष देगा; और तू बहुतेरी जातियों को उधार देगा, परन्तु किसी से तुझे उधार लेना न पड़ेगा।
हिंदी सरमन आउटलाइन
#5 – एक बढ़ती हुई परिपक्व कलीसिया के 3 चिन्ह
UpReach परमेश्वर के साथ अच्छा सम्बन्ध
अपरीच से तात्पर्य है परमेश्वर के पास पहुँच. अर्थात यदि एक कलीसिया परमेश्वर से प्रार्थना नहीं करती वह एक मरी हुई कलीसिया है. उपवास प्रार्थना करना बाइबिल स्टडी आदि एक कलीसिया के अभिन्न अंग हैं. कलीसिया अपने दानो वरदानो को अवश्य इस्तेमाल करना चाहिए. और परमेश्वर के साथ एक अच्छा सम्बन्ध रखना चाहिए.
InReach कलीसिया के लोगों के साथ अच्छा सम्बन्ध
कलीसिया अपने विश्वासियों के साथ भी आपसी अच्छे सम्बन्ध रखना चाहिए. यदि हम कहें हम परमेश्वर से प्रेम करते हैं….जिसे हम ने देखा ही नहीं और अपने कलीसिया के भाई या बहन से प्रेम नहीं रखते तो हमारा प्रेम झूठा है. वो दिखावे का है.
OutReach कलीसिया के बाहर के लोगों के साथ अच्छा सम्बन्ध
अक्सर देखा गया है कलीसिया ज्यादातर अपना मीटिंग और पार्टी और प्रोग्राम कलीसिया के अन्दर ही करती है जिसमें बाहर वालों से कोई मतलब नहीं होता. लेकिन यदि ऐसा ही होगा तो अन्य लोग परमेश्वर के प्रेम को कैसे जानेगे. हमारा सम्बन्ध कलीसिया के बाहर वाले लोगों के साथ भी अच्छा होना चाहिए. जैसे यीशु मसीह का था.
sermon outline from the bible in hindi
बाइबल में 7 अद्भुत खज़ाने | 7 Treasures in the Bible
1. परमेश्वर के वचन के ज्ञान का खजाना
स्वर्ग का राज्य खेत में छिपे हुए धन (खजाने) के समान है, जिसे किसी मनुष्य ने पाया और छिपा दिया, और सारे आनन्द के जाकर अपना सब कुछ बेच दिया और उस खेत को मोल ले लिया. (मत्ती 13:44)
2. सुसमाचार का खजाना
परन्तु हमारे पास वह धन (खजाना) मत्ती के बर्तनों में रखा है कि वह असीम सामर्थ हमारी ओर से नहीं, वरन, परमेश्वर ही की ओर से ठहरे. (2 कुरु. 4:7)
3. बुद्धि और समझ का खजाना
हे मेरे पुत्र यदि तू मेरे वचन ग्रहण करे, और मेरी आज्ञाओं को अपने हृदय में रख छोड़े, और बुद्धि की बात ध्यान से सुने और समझ की बात मन लगाकर सोचे और प्रवीणता और समझ के लिए अति यत्न से पुकारे और उसको चांदी के समान ढूंढे, और गुप्त धन (खजाने) के समान उसकी खोज में लगा रहे तो तू यहोवा के भय को समझेगा, और परमेश्वर का ज्ञान तुझे प्राप्त होगा. (नीतिवचन 2:1-5)
4. भले मन का खाजाना
भला मनुष्य मन के भले भण्डार (खजाने) से भली बातें निकालता है, और बुरा मनुष्य बुरे भण्डार (खजाने) से बुरी बातें निकालता है. (मत्ती 12:35)
5. यीशु मसीह स्वयं एक अनमोल खजाना है
यीशु मसीह जिसमें बुद्धि और ज्ञान के सारे खजाने छिपे हुए हैं. (कुलुस्सियों 2:3)
6. स्वर्गीय खजाना
यीशु ने उससे कहा, “यदि तू सिद्ध होना चाहता है, तो जा, अपना माल बेचकर कंगालों को दे, और तुझे स्वर्ग में धन (खजाना) मिलेगा. (मत्ती 19:21)
7. धरती का खजाना
ऐसा ही वह मनुष्य भी है जो अपने लिए धन बटोरता है, परन्तु परमेश्वर की दृष्टि में धनी नहीं.” (लूका 12:21
इन्हें भी पढ़ें
परमेश्वर की भेंट पर तीन अद्भुत कहानियां
पास्टर राजेश बावरिया (एक प्रेरक मसीही प्रचारक और बाइबल शिक्षक हैं)
Bot jada acha Amen
thank you so much vinod ji prbhu aapko aashis de