विश्वास-पर-एक-छोटी-सी-कहानी

विश्वास पर एक छोटी सी कहानी | small story on faith in hindi 2023

Spread the Gospel

दोस्तों आज हम विश्वास पर एक छोटी सी कहानी | small story on faith in hindi 2023  सुनेंगे यह कहानी बाइबल से ली गई है जो एक सच्ची घटना है. विश्वास की कहानी हमारे विश्वास को बढ़ाती है. तो आइये सुनते हैं

रोमन सूबेदार का विश्वास | विश्वास पर एक छोटी सी कहानी

विश्वास-पर-एक-छोटी-सी-कहानी
विश्वास-पर-एक-छोटी-सी-कहानी https://freebibleimages.org/
यीशु ने सूबेदार से कहा, जा; जैसा तेरा विश्वास है, वैसा ही तेरे लिये हो: और उसका सेवक उसी घड़ी चंगा हो गया. (मत्ती 8:13)

क्या यीशु मसीह को आश्चर्य में डाला जा सकता है…हाँ यहाँ परमेश्वर का भय मानने वाला एक सूबेदार है जो सेना की एक बटालियन का अगुवा है.  

वह यीशु मसीह के पास इसलिए आया था क्योंकि उसका एक सैनिक बहुत बीमार था और वह चाहता था यीशु मसीह उसे चंगा कर दें. 

और यीशु मसीह उसके घर चलकर उस सैनिक को चंगाई देना भी चाहते थे. लेकिन तभी कुछ अद्भुत बात यह सूबेदार कहता है. 

प्रभु आपको वहां चलने की आवश्यकता नहीं है बस आप यही से कह दीजिए और मेरा दास चंगा हो जाएगा. मैं इस योग्य नहीं कि आप मेरे घर आएं. 

यीशु मसीह यहूदियों के बीच में सेवकाई कर रहे थे उन्हें यहूदियों और रोमी सैनिकों के विषय में अच्छे से मालुम था. कुछ विश्वास किये और बहुत से लोगों ने संदेह किया था. 

लेकिन आज यहाँ रोमी सैनिकों का अगुवा है. जिसका विश्वास इतना बड़ा है कि यीशु मसीह के लिए दूरी मायने नहीं रखती….

वो जो आंधी तूफ़ान भी जिसकी आज्ञा मानती हैं जिसके कहने से मुर्दों में जान आ जाती है. वो यदि अपने स्थान से कह देगा तो उसका दास भी चंगा हो सकता है. 

कहाँ से आया इतना बड़ा विश्वास उसने अपने अनुभव से जाना था की जब वह अपने सैनिकों को आदेश देता

और वह आदेश उसके सैनिक चाहे वे कितनी भी दूरी पर हों उन तक आदेश पहुँचने पर वो काम पूरा होकर ही रहता है.

 आइये प्रभु के साथ अपने पुराने अनुभव को स्मरण करके अपना वर्तमान का विश्वास मजबूत बनाएं. 

आपकी समस्याएं आपके परिस्थिति आशीषों से कितनी भी दूरी पर क्यों न हों उन्हें विश्वास से साथ यीशु मसीह के नाम से आदेश दें विश्वास करें वो आपके विश्वास के कारण बेहतर होकर रहेंगी….

अटूट विश्वास कहानी | 12 वर्ष से लहू बहने वाली स्त्री

विश्वास-पर-एक-छोटी-सी-कहानी
https://freebibleimages.org/ विश्वास-पर-एक-छोटी-सी-कहानी
क्योंकि वह अपने मन में कहती थी कि यदि मैं उसके वस्त्र ही को छू लूंगी तो चंगी हो जाऊंगी. (मत्ती 9:21)

 हो सकता है इस स्त्री ने उस महान प्रचारक के विषय में में यही चर्चा सुनी थी कि वह लोगों को चंगाई भी देता है. 

इसलिए उसका विश्वास जाग गया. यह पिछले 12 वर्षों से लहू बहने की बीमारी से ग्रष्त है.

 और तमाम वैध और डॉक्टर लोगों से तृष्त है. किसी से कोई सहारा नहीं किसी से कोई उम्मीद नहीं.

 बीमारी उन दिनों पाप का दंड गिना जाता है इसलिए सभी ने उसे छोड़ दिया. समस्या दिन प्रतिदिन बद से बदतर हो रही थी. 

हम उसके दुखी आत्मा में चल रहे युद्ध को महसूस कर सकते हैं. जब उसने सुना वह भी चंगाई पा सकती हैं

उसके दिल में एक उम्मीद की किरण जागी थी. जब भीड़ में किसी से उसने सुना वही चंगाई देने वाला यीशु यहाँ है….

उसे लगा यही मेरी आखरी उम्मीद है….उसने भीड़ की परवाह न की किसी भी तरह वह अपने स्वामी प्रभु यीशु तक पहुँच जाना चाहती थी. 

लेकिन यह क्या लगा अब तो यीशु यहाँ से भीड़ के साथ तेजी से निकल जाएंगे. वो शायद रेंग कर ही उसके कपड़ों के उस छोर को छू लेना चाहती थी. 

अपने गंदे पाओं और हाथों से बस आगे बढ़ी चली जा रही थी और जैसे ही उसे प्रभु के कपड़ों का छोर स्पर्श हुआ एक अद्भुत सामर्थ उसके शरीर में दौड़ गया. 

उसके मरते शरीर में जान आ गई. न केवल उतना बल्कि उसके उस विश्वास के कार्य के कारण जगत का उद्धारकर्ता रुक गया

और जिस समाज ने तुच्छ जाना और नकार दिया उसे स्वामी ने अपनी बेटी का खिताब दिया आज सारे समाज की आँखें उस पिता और पुत्री को देख रही थीं. 

उसके विश्वास ने उसे भीड़ से निकाल कर एक अलग पहचान दे दी थी…आज वो प्रभु की बेटी बन चुकी थी….

आइये हमारा विश्वास हमें भीड़ से अलग हमारे स्वामी के साथ हमारी एक अलग पहचान बनाने पाए.

यदि आप प्रतिदिन बाइबिल मनन और विश्वास की छोटी कहानी के जैसे और भी लेख और हिंदी कहानियां पढना चाहते हैं तो आप हमारे बाइबिल वाणी एप्प को डाउनलोड भी कर सकते हैं और लोगों को भी शेयर कर सकते हैं. कृपया अपने कमेन्ट करके अवश्य बताएं.  आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं..

इन्हें भी पढ़ें

परमेश्वर की भेंट पर तीन अद्भुत कहानियां

यीशु कौन है

आज का बाइबिल वचन

हिंदी सरमन आउटलाइन

पवित्र बाइबिल नया नियम का इतिहास

हिंदी सरमन आउटलाइन

पवित्र बाइबिल नया नियम का इतिहास

पवित्र-आत्मा-आपका-इंतजार-कर-रहा-है
पास्टर राजेश बावरिया (एक प्रेरक मसीही प्रचारक और बाइबल शिक्षक हैं)

rajeshkumarbavaria@gmail.com


Spread the Gospel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top