दोस्तों आज हम Powerful Morning Positive Affirmations in Hindi में पढ़ने जा रहे है. इन्हें रोज दोहराने से आपका जीवन अद्भुत रीती से बदल जाएगा.
Powerful Morning Positive Affirmations in Hindi | प्रतिदिन का अंगीकार
ये Daily Affirmation या प्रतिदिन के अंगीकार को बाइबल की प्रतिज्ञाओं में से लिए गए हैं. जिन्हें प्रतिदिन पढ़कर दोहराने से जीवन में आशीष को पाया जा सकता है. इसे आप अपने कमरे में भी लगा सकते हैं और जब भी आप इसे देखें तो सुबह या शाम इसे दोहरा सकते हैं. बाइबल में लिखा है दाउद स्वयं से कुछ positive Affirmation किया करता था जैसे. निश्चय करुणा और भलाई जीवन भर मेरे संग संग बनी रहेगी. वह अपने ही मन से कहता है, हे मेरे मन यहोवा को धन्य कह और उसके किसी भी उपकारों को न भूलना. अर्थात इस प्रकार के सकारात्मक अंगीकार हमेशा हमारे जीवन के लिए आशीष का कारण होती हैं. तो आइये शुरू करते हैं.
morning affirmation in hindi
मैं यीशु मसीह के नाम से घोषणा करता हूँ.
मैं इस क्षण से आगे अपने आपको ऐसा रखूँगा जैसा परमेश्वर मुझे रखते हैं.
मैं प्रभु की ओर से अनुग्रह पाया हुआ हूँ.
मुझे आदर और महिमा का मुकुट मिला है.
मैं मसीह यीशु में धर्मी ठहराया गया हूँ.
मैं मसीह यीशु के कारण जीवन में राज्य करने जा रहा हूँ.
मैं विश्वास के साथ घोषणा करता हूँ, कि मैं ईश्वरीय शक्ति में चल रहा हूँ.
मेरे सारे रिश्ते नाते मजबूत हो गए हैं.
मेरी आय के साधन आश्चर्य रीति से बढ़ गए हैं.
मेरी गरीबी दूर हो रही है.
मेरी साड़ी प्रार्थनाएं सुन ली गई हैं.
मेरी सारी बुरी आदतों से छुटकारा मिल गया है.
मेरे सारे श्राप और पाप टूट गए हैं.
मेरे सारे युद्ध जीते जा चुके हैं.
मेरे सारे युद्ध जीते जा चुके हैं.
उन्हें अब मुझे नहीं लड़ना.
करुणा और भलाई अब जीवन भर मेरे संग संग बनी रहेगी.
यीशु मसीह के नाम से हर सुबह जब मैं उठूँगा.
मैं परमेश्वर के अद्भुत अनुग्रह के लिए दिल से धन्यवाद करूँगा.
परमेश्वर की सुरक्षा प्रत्येक समय मेरे आगे पीछे रहती है.
मेरे लिए सभी आशीषों के द्वार खुल गए हैं.
कोई रुकावट मुझे रोक नहीं सकती कोई आलस्य मुझे दबा नहीं सकता.
क्योंकि मुझे उसका व्यक्तिगत अनुभव प्राप्त हुआ है.
जो सीधे परमेश्वर से मुझे मिला है.
मैं परमेश्वर के लिए विशेष हूँ.
मैं परमेश्वर के लिए अनमोल हूँ. मैं परमेश्वर के लिए अनमोल हूँ.
क्योंकि मैं उसकी आँख की पुतली के समान हूँ.
प्रभु यीशु के नाम से आमेन.
affirmation का सही तरीका
इसे आप प्रति दिन सुबह धीरे धीरे दोहराइए. ऐसा जैसा आपके कान सुन सकें और हो सके तो इसे याद कर लीजिए. जब आप दोहराएं तो स्मरण रहे आप और किसी कार्य में व्यस्त न हों. प्रारंभ में इसे आप अपने किसी कमरे में या शयनकक्ष में लिखकर टांग भी सकते हैं. विश्वास करें इसे दोहराने से एवं इसका उच्चारण करने से आपको अवश्य लाभ होगा.
इस प्रकार चंगाई के लिए और आशीषों के लिए भी आप अंगीकार कर सकते हैं. इस प्रार्थना को और अंगीकार को हम पिछले अनेक वर्षों से दोहरा रहे हैं. जिसके कारण बहुत से लोगों ने आशीष पाई है. यदि आप चाहते हैं. चंगाई के कुछ अंगीकार बनाया जाए तो आप हमें कमेन्ट में लिख सकते हैं तो आपको व्यक्तिगत रीति से ईमेल में या इसी ब्लॉग में पोस्ट कर दिया जाएगा.
Conclusion
यदि आप इस Powerful Morning Positive Affirmations in Hindi के द्वारा आशीष को पाएं हैं तो कृपया हमारे साथ कमेन्ट में लिखकर बांटे तथा. ऐसी किसी भी लोगों को जिन्हें आप सोचते हैं उनके लिए लाभदायक होंगी तो अवश्य इसे उनके साथ लिंक शेयर करके बांटे ताकि वे लोग आशीषित हो सकें. प्रभु आपको बहुत आशीष दे.
इन्हें भी पढ़े
जीवन में दुःख और सुख दोनों जरूरी हैं
पवित्र बाइबिल नया नियम का इतिहास
हम कैसे विश्वास को बढ़ा सकते हैं
प्रतिदिन बाइबल पढ़ने के 25 फायदे
पास्टर राजेश बावरिया (एक प्रेरक मसीही प्रचारक और बाइबल शिक्षक हैं)