bible-quotes-and-thoughts

Top 21 Powerful Motivational Quotes and Thoughts in the bible | प्रतिदिन प्रेरणादायक बाइबल वचन

Spread the Gospel

Bible Quotes and Thoughts प्रतिदिन प्रेरणादायक बाइबल वचन पढ़ना हमारे आत्मा के भोजन के समान है. जिसमें आप आज का बाइबल वचन Bible Verses in Hindi English भी प्राप्त कर सकते हैं जो न केवल powerful motivational quotes and thoughts होगा बल्कि पवित्र बाइबल का वचन होगा.

He That has learned to obey will know how to command.

(Niccolò Machiavelli.)

जो आज्ञा मानना सीखता है वही आज्ञा दे सकता है

And the Lord shall make thee the head, and not the tail; and thou shalt be above only, and thou shalt not be beneath; if that thou hearken unto the commandments of the Lord thy God. Which i command thee this day, to observe and to do them. (Deuteronomy 28:13)

bible-quotes-and-thoughts
www.freebibleimages.orgbible-quotes-and-thoughts

यीशु मसीह कौन है जानने के लिए पढ़ें

यीशु मसीह की मुख्य शिक्षाएं जानने के लिए पढ़ें

यीशु मसीह की मृत्यु कब और क्यों हुई जानने के लिए पढ़ें

परमेश्वर की 10 विशेषताएँ जानने के लिए पढ़ें

यहोवा परमेश्वर तुझ को पूंछ नहीं, किन्तु सिर ही ठहराएगा, और तू नीचे नहीं, परन्तु ऊपर ही रहेगा; यदि परमेश्वर यहोवा की आज्ञाएं जो मैं आज तुझ को सुनाता हूं, तू उनके मानने में मन लगाकर चौकसी करे; (व्यवस्था 28:13)

He has achieved success, who has lived well, laughed often, and loved much. - Bessie Anderson Stanley

सफलता तो उसी को मिली है, जिसने बढ़िया से जिया है, खिलखिला के ठहाके मार के हंसा है और दिल से प्यार किया है.

Go then, eat your bread in happiness, and drink your wine with a cheerful heart; for God has already approved your works (Ecclesiastes 9:7)

अपने मार्ग पर चला जा, अपनी रोटी आनन्द से खाया कर, और मन में सुख मान कर… क्योंकि परमेश्वर तेरे कामों से प्रसन्न हो चुका है॥ (सभोपदेशक 9:7)

जीवन संघर्ष से भरा हुआ है लेकिन उसमें सफलता उसी व्यक्ति को प्राप्त होती है जो हर कठिनाई हंस के सहन कर लेता है और हिम्मत नहीं हारता और जिन्दादिली से जीता है. रोने के को तो बहुत से समय होते हैं लेकिन समय निकाल कर जोर से हँसे…

Bible Verses in Hindi English

People don't care how much you know, until they know how much you care...about them. 
-Theodore Roosevelt

लोग इस बात की परवाह नहीं करते कि आप कितना जानते हैं, जब तक कि वे यह न जानें कि आप उनकी कितनी परवाह करते हैं…

And though i have the gift of prophecy, and understand all mysteries, and all knowledge; and though i have all faith, so i could remove mountains, and have not charity, i am nothing. (1 Corinthians 13:2)

यदि मैं भविष्यद्वाणी कर सकूं, और सब भेदों और सब प्रकार के ज्ञान को समझूं, और मुझे यहां तक पूरा विश्वास हो, कि मैं पहाड़ों को हटा दूं, परन्तु प्रेम न रखूं, तो मैं कुछ भी नहीं। (1 कुरु. 13:2)

प्रो. विलियम जेम्स ने कहा था, “हममें से प्रत्येक व्यक्ति के साप वह अद्भुत शक्ति है जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते. अगर हम अपने ह्रदय का ऐसा एक्स-रे कराएं जिससे कि आंतरिक शक्तियों का पता लग सके तो हम अपनी महान शक्तियों को जानकार हैरत में पड़ जाएंगे.” तो आइये उन महान शक्ति को दूसरों की सेवा में लगाएं.

You can't steal second base while keeping one foot on first base. – Frederick B. Wilcox

पहले आधार पर एक पैर रखते हुए आप दूसरा आधार नहीं चुरा सकते।

A double minded man is unstable in all his ways. (James 1:8)

वह व्यक्ति दुचित्ता है, और अपनी सारी बातों में चंचल है॥ (याकूब 1:8)

एक परमेश्वर के दास जिनका आम नार्मन विसेंट पील था उन्होंने कहा था, आप विजेता हैं, जीवन की परीक्षाएं आपको तोड़ने लिए नहीं बल्कि बनाने के लिए हैं.” इसलिए एक फोकस के साथ अपनी बात में अटल रहें दो मन रहने वाला कुछ भी स्थापित नहीं कर पाता.

Opportunities are seldom labelled. —JOHN A. SHEDD

“अवसर दरवाजे खटखटा कर नहीं आता”

bible-quotes-and-thoughts
bible-quotes-and-thoughtsImage by Dimitris Vetsikas from Pixabay

बाइबल के चयनित वचन

As we have therefore opportunity, let us do good unto all men, especially unto them who are of the household of faith. (Galatians 6:10)

इसलिये जहां तक अवसर मिले हम सब के साथ भलाई करें; विशेष करके विश्वासी भाइयों के साथ॥ (गलातियों 6:10)

“जीवन में किसी भी मनुष्य के लिए सफलता का रहस्य यह है, कि वह अवसर के लिए हमेशा तैयार रहे. जैसे ही अवसर आए, उसे मजबूती से पकड़ लो.” डिजरेली…यदि तुम्हें प्रगति का कोई अवसर नहीं मिल रहा तो तुम उसे खुद ही बनाओ.

If you keep saying that things are going to be bad, you have a chance of being a prophet. -Isaac Bashevis Singer

यदि आप लगातार अपने बारे में कहेंगे की सब कुछ खराब होने जा रहा है तो हो सकता है ऐसा वास्तव में हो जाए.

“Thou are snared with the words of thy mouth, thou art taken with the words of thy mouth.” (Proverbs 6:2)

तू अपने ही मूंह के वचनों से फंसा, और अपने ही मुंह की बातों से पकड़ा गया। (नीतिवचन 6:2)

यदि आप अपने भविष्य को उज्जवल बनाना चाहते हैं, यदि आप अपनी कल्पनाओं को वक्त रहते साकार करना चाहते हैं तो, आत्मविश्वास के साथ स्वयं के विषय में सकारात्मक अंगीकार करें जैसा राजा दाऊद ने कहा, “निश्चय करुणा और भलाई जीवन भर मेरे संग संग बनी रहेंगी.”

Success seems to be largely a matter of hanging on after others have let go. -William Feather.

ऐसा लगता है सफलता उन्ही को मिलती है, जब सभी छोड़ देते हैं लेकिन आप उसी उत्त्तम बात को थामे रहते हैं

Let us hold fast the comfession of our hope without weavering. for He who promised is faithful. (Heb. 10:23)

अपनी आशा के अंगीकार को दृढ़ता से थामें रहें; क्योंकि जिस ने प्रतिज्ञा किया है, वह सच्चा है। (इब्रानियों 10:23)

यदि हम अपने भविष्य को उज्जवल बनाना चाहते हैं तो हमें दृढ संकल्पत के महत्व को समझना चाहिए तथा इसे अपने जीवन में अपनाना चाहिए. पूरे फोकस के साथ उस काम में लगातार लगे रहें सफलता आपके कदम चूमेंगी.

Good Words are worth much, and cost little. -George Herbert

अच्छे शब्दों का मूल्य अधिक होता है और लागत कम होती है

bible-quotes-and-thoughts
Image by Michaela from Pixabay bible-quotes-and-thoughts

Pleasant words are a honeycomb, sweet to the soul and healing to the bones. (Pr. 16:24)

मन भावने वचन मधु भरे छते की नाईं प्राणों को मीठे लगते, और हड्डियों को हरी-भरी करते हैं। (नीतिवचन 16:24)

when you soua like an eagle, you attract hunters.

Be of sober spirit, be on the alert. your adversary, the devil, prowls about like a roaring lion, seeking someone to devour. (1 Peter 5:8)

इंसान और उसकी ख्वाहिशों के बीच सिर्फ एक चीज खड़ी होती है, उन्हें पूरी करने के लिए कोशिश करने की इच्छा और यह विश्वास कि उन्हें पाना संभव है. – रिचर्ड एम्. डेवास

My obligation is to do the right thing. The rest is in God’s hands. if you know that he is righteous, you may be sure that everyone who does right has been born of him. (1 John 2:29)

 Those that have done nothing in life are not qualified to be judge of those that have done little. — Samuel Johnson

Do not judge, or you too will be judged. For in the same way you judge others, you will be judged…(Matthew 7:1-2)

कोई भी राह उस इंसान के लिए ज्यादा लंबी नहीं है, जो सोच-समझकर और बिना जल्दबाजी किये आगे बढ़ता है; कोई भी सम्मान उस व्यक्ति के लिए दूर नहीं है, जो उसके लिए खुद को धैर्य के साथ तैयार करता है. -जीन डे ला ब्रूयर

Every Christian needs half an hour of prayer each day except when he is busy. Then he needs an hour.

Evening and morning and at noon i will pray, and cry aloud, and He shall hear my voice. (Psalm 55:17)

सामान्य नियम यह है, कि इंसान जिन चीजों के साथ पैदा होता है, उनका महत्व बहुत कम होता है- असल महत्वपूर्ण चीजें तो वे होती हैं, जिनसे वह खुद को बनाता है. -अलेक्जेंडर ग्राहम बेल

विश्वास करते हैं ये बाइबल के चयनित वचन आपके प्रतिदिन के कार्यों में आशीष लेकर आयेंगे और Bible Quotes and Thoughts आपके जीवन में एक उत्तम दिशा देंगे.

इन्हें भी पढ़े

जीवन में दुःख और सुख दोनों जरूरी हैं

हिंदी सरमन आउटलाइन

यीशु की प्रार्थना

पवित्र बाइबिल नया नियम का इतिहास

31 शोर्ट पावरफुल सरमन

यीशु कौन है

कभी हिम्मत न हारें

हम कैसे विश्वास को बढ़ा सकते हैं

प्रार्थना के 20 फायदे


Spread the Gospel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top