Good Friday Message in Hindi

Spread the Gospel

हेल्लो दोस्तों आज हम Good Friday Message in hindi पढ़ेंगे. असल में Good Friday Sermon के विषय में प्रत्येक विश्वासियों को जानना चाहिए. तो आइये शुरू करते हैं.

Good Friday Message in hindi | Free Good Friday sermons in hindi

प्रभु यीशु की क्रूस पर मृत्यु कोई भी संयोग से या अचानक नहीं हुई थी. इसके विषय में हजारो वर्षों पहले से परमेश्वर के भाविष्यवक्ताओं के द्वारा लगातार भविष्यवाणी की गई थी. यह पूर्ण रीति से परमेश्वर के वचन के अनुसार हुआ था. ताकि सारी मानव जाति के लिए उद्धार, मोक्ष या छुटकारा प्राप्त हो सके.

good-friday-message-in-hindi
good-friday-message-in-hindi https://www.freebibleimages.org/

गुड फ्राइडे कब और क्यों मनाया जाता है

Good Friday हर वर्ष Easter Sunday के पहले शुक्रवार को मनाया जाता है. इस वर्ष अर्थात 2023 को यह 7 अप्रैल को मनाया जाएगा. इसे शुभ शुक्रवार भी कहा जाता है. बाइबल के अनुसार इस दिन प्रभु यीशु ने सारी मानव जाति के पापों के लिए अपने प्राणों को कलवरी के क्रूस पर बलिदान कर दिया था. जिससे सभी पापी संसार के लिए उद्धार प्राप्त हो सके.

गुड फ्राइडे की 6 आशीषें | 6 Blessings of Good Friday

यीशु मसीह कौन है जानने के लिए पढ़ें

यीशु मसीह की मुख्य शिक्षाएं जानने के लिए पढ़ें

परमेश्वर की 10 विशेषताएँ जानने के लिए पढ़ें

Good Friday की पहली आशीष हमें पापों से क्षमा मिली है (1 यूहन्ना 1:7)

पापों की क्षमा प्राप्त होती है :- प्रभु यीशु का लहू हमें सब पापों से क्षमा करता है (1 यूहन्ना 1:7) आदि काल से सभी मानव जाति के अन्दर एक अंतरबोध है (मतलब उसका विवेक उसके अंदर से कहता है) कि वह पापी है और उसकी सबसे गहरी जरूरत उसके पापों से क्षमा है.

जिसके लिए वह कभी किसी नदी में जाकर डूबकी लगाता है. तो कभी कांवड़ लेकर भागता है तो कभी किसी गुरु या बाबा के चरणों में जाकर अपने सिर पटकता है, या कई बार अपने बदले में किसी जानवर या पक्षी की बलि चढ़ाता है.

इन सभी कामों से हमारे पापों की क्षमा नहीं है क्योंकि बाइबल कहती है….मसीह का लहू जिसने अपने आप को सनातन आत्मा के द्वारा परमेश्वर के सामने निर्दोष चढ़ाया, तुम्हारे विवेक को मरे हुए कामों से क्यों न शुद्ध करेगा ताकि तुम जीवते परमेश्वर की सेवा करो. (इब्रानियों 9:14)

तो हमें क्या करना होगा अपने पापों की क्षमा के लिए और उद्धार पाने के लिए उसका वचन हमसे कहता है क्योंकि जो कोई प्रभु का नाम लेगा, वह उद्धार पाएगा. (रोमियों 10:13)

यदि तू अपने मुंह से यीशु को प्रभु जानकर अंगीकार करे और अपने मन से विश्वास करे, कि परमेश्वर ने उसे मरे हुओं में से जिलाया, तो तू निश्चय उद्धार पाएगा. (रोमियो 10:9) 

Good Friday की दूसरी आशीष – हम ठहराए गए हैं (रोमियो 9:5)

धर्मी ठहराए गए हैं : अब हम पापी नहीं रहे. हमारे पापों को अब स्मरण नहीं किया जाएगा. बाइबल हमसे कहती है यह केवल उसके लहू के द्वारा किया गया है.

यदि वह अपने शरीर में कोड़े नहीं खाता और क्रूस पर नहीं चढ़ता तो हमारे पास धर्मी ठहरने के लिए कोई रास्ता नहीं था. हमारे लिए कोई आशा नहीं होती.

लेकिन अब उसके लोहू के कारण धर्मी ठहरे (रोमियो 9:5) पौलुस स्वयं के विषय में कहते हैं वो तो सबसे बड़े पापी थे लेकिन उन्हें यीशु के लहू से शुद्ध किया गया है.

और अब वे यीशु मसीह के लहू के द्वारा धर्मी ठहराए गए हैं. कलवरी के क्रूस पर यीशु के चढ़ाए जाने के कारण हम सभी के पाप क्षमा हो रहे और परमेश्वर ने हम सभी को जो उस पर विश्वास करते हैं धर्मी ठहराया है.

परमेश्वर के चुने हुओं पर दोष कौन लगाएगा? परमेश्वर वह है जो उन को धर्मी ठहराने वाला है (रोमियो 8:33)

Good Friday की तीसरी आशीष हमारा परमेश्वर के साथ मेल मिलाप हो गया है (रोमियो 5:10)

परमेश्वर के साथ हमारा मेल मिलाप हो गया है: यीशु मसीह के क्रूस पर चढ़ाए जाने के कारण हमारा परमेश्वर के साथ मेल मिलाप हो गया है. (2 कुरु. 5:18b)

पाप के कारण पहले हम सभी स्वभाव से और अपने कामों के द्वारा परमेश्वर के शत्रु थे. अन्धकार की सन्तान थे. लेकिन यीशु के लहू बहाने के कारण हमारा परमेश्वर के साथ मेल मिलाप हो गया है.

अब हम उसे अपना पिता कह सकते हैं. और हम उसकी सन्तान बन गए हैं. अब हमारे पास अधिकार है कि हम अपने पिता परमेश्वर के पास जाकर बातें कर सकते हैं. संत पौलुस इस प्रकार कहते हैं…

good-friday-message-in-hindi
https://www.freebibleimages.org/good-friday-message-in-hindi

क्योंकि बैरी होने की दशा में तो उसके पुत्र की मृत्यु के द्वारा हमारा मेल परमेश्वर के साथ हुआ फिर मेल हो जाने पर उसके जीवन के कारण हम उद्धार क्यों न पाएंगे? (रोमियो 5:10)

अर्थात अब हर विश्वासी परमेश्वर के पास जाकर प्रार्थना में अपनी सभी आवश्यकताओं को कह सकता है. क्योंकि वह कहता है मुझे पुकार मुझसे प्रार्थना कर मैं तुझे उत्तर दूंगा. (यिर्म. 33:3)

Good Friday की चौथी आशीष हम शापों से मुक्त हो गए हैं (रोमियो 8:1)

हमें श्रापों से मुक्ति मिल गई है : यीशु मसीह के क्रूस पर चढ़ाए जाने से हम सभी हमारे शापों से मुक्त हो गए. शैतान हमेशा हमारे पापो को दिखा कर और बीते हुए पापों को याद दिलाकर हमारे ऊपर शाप लेकर आता था.

लेकिन अब जब हम मसीह यीशु में हैं अब हम पर दंड की आज्ञा नहीं. (रोमियो 8:1) अब हमारे ऊपर किसी भी प्रकार के जादू टोना और काला जादू नहीं चल सकता.

शैतान हमारे पापों को और गलतियों को जब दिखाता है तब हम कह सकते हैं यीशु के लहू से हम धुल चुके हैं. हमारे सारे पाप क्षमा किये गए हैं हम परमेश्वर के द्वारा धर्मी ठहराए गए हैं.

और उसके कोड़े खाने से हमारे रोग चंगे हो गए हैं. हमारा परमेश्वर के साथ मेल मिलाप हो गया है.

अब हम पर शापों का भी कोई अधिकार नहीं है. कोई आपको घोखा न देने पाए क्योंकि यीशु ने तुम्हें सभी शापों से मुक्त कर स्वतंत्र कर दिया है.

Good Friday की पांचवी आशीष हम परमेश्वर की सन्तान हो गए हैं (यूहन्ना 11:52)

हम परमेश्वर की सन्तान बन गए हैं: यीशु मसीह के क्रूस पर चढने के द्वारा हमें जीवन में यह सबसे बड़ा सौभाग्य मिला है कि हम परमेश्वर की सन्तान कहलाएं.

सर्वशक्तिमान परमेश्वर जिसने सारी सृष्टि की रचना की उसके बेटे और बेटियां कहलाना हमारे लिए सबसे बड़ी आशीष है.

परन्तु जितनों ने उसे ग्रहण किया, उस ने उन्हें परमेश्वर के सन्तान होने का अधिकार दिया, अर्थात उन्हें जो उसके नाम पर विश्वास रखते हैं। (यूहन्ना 1:12)

Good Friday की छटवीं आशीष हमें चंगाई मिली है (1 पतरस 2:24)

हमें चंगाई मिली है : प्रभु यीशु मसीह के क्रूस पर चढ़ाए जाएं से और कोड़े खाने से हमें चंगाई मिली है. वह आप ही हमारे पापों को अपनी देह पर लिए हुए क्रूस पर चढ़ गया, जिससे हम पापों के लिए मरकर धार्मिकता के लिए जीवन बिताएं, उसी के मार खाने से तुम चंगे हुए. (1पतरस 2:24)

उसके मृत्यु के कारण हम चंगे हैं. वो क्रूस की कथा सारे मानव जाति को चंगाई देती है. आज भी यदि कोई उस पर विश्वास करे उसके जीवन में चंगाई आ रही है.

वो कल आज और युगानुयुग एक सा परमेश्वर है. वो चंगाई दे रहा है. पहले लोग उसे छूकर चंगे होते थे. आज केवल उस पर विश्वास करने से आप चंगे हो जाएंगे.

न केवल शारीरिक बल्कि आत्मिक और मानसिक चंगाई भी मिली है उसके क्रूस पर मृत्यु से.

Conclusion | निष्कर्ष

तो हमने इस Good Friday message in hindi में देखा कि यीशु मसीह के मारे जाने से हमें हमारे पापों की क्षमा मिली है, और हम धर्मी ठहराए गए हैं. और हम शापों से मुक्त हो गए हैं एवं परमेश्वर की सन्तान बन गए हैं तथा हमारे सभी रोग भी चंगे हो गए हैं. तो आइये इन सभी Good Friday की आशीषों को प्रभु यीशु पर विश्वास करते हुए अपने जीवन में ग्रहण करें. प्रभु आपको इस गुड फ्राइडे में बहुत आशीष दे.

Related Post

Good Friday पर क्रूस पर सात वाणी

यीशु मसीह की मृत्यु कब और कैसे हुई

इन्हें भी पढ़ें

परमेश्वर ने यिर्मयाह को कुम्हार के घर में क्या सिखाया

प्रार्थना के 20 फायदे

कभी हिम्मत न हारें

rajeshkumarbavaria@gmail.com


Spread the Gospel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top