मैंने Podcasting कैसे शुरू किया सम्पूर्ण दिशानिर्देश | How to Start Podcasting full guide in Hindi.

Spread the Gospel

क्या आप भी अपने दिल की बात पूरी दुनिया तक पहुंचाना चाहते हैं वो भी बिना अपना चेहरा दिखाए… क्या आप भी अपने अद्भुत अनोखे अंदाज को तथा अपने नायाब विचारों से दुनिया में परिवर्तन लाना चाहते हैं…. अपनी प्यारी दिल की आवाज bible vani दूसरों को सुनाना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है कि आप यह कर सकते हैं और वो भी बिलकुल फ्री में …जानने के लिए…. ये लेख पूरा पढ़ें.

Hello दोस्तों मेरा नाम Rajesh Bavaria है, आज मैं अपने मनपसन्द Hobby या शौक के विषय में बताने जा रहा हूँ, जिसे मैंने लगभग चार साल पहले ही जाना और उसे करना शुरू किया और तो और यह शौक मेरे किसी भी काम में बाधा नहीं डालता और मुझे इसके लिए कोई विशेष समय नहीं अलग से निकालना नहीं पड़ता…और तो और यह बिलकुल फ्री है कहने का मतलब इसमें कुछ भी पैसा नहीं लगता….wow …हाँ Topic देखकर तो आप समझ गए हैं मैं पॉडकास्टिंग के विषय में बातें कर रहा हूँ….

मेरी कुछ विशेष Hobbies में एक hobby है किताबें पढना लेकिन उसमें मुझे बहुत समय लगता था और मुझे एकांत स्थान में जाना पड़ता था और बहुत खर्च भी करना पढता था. जिसके कारण मेरा बहुत सा और काम रुक जाता था. जो कुछ मैं किताबों में पढता मुझे लगता था इसके विचार मैं दूसरों को कैसे बताऊँ. फिर मेरे एक मित्र ने मुझे Audiobook के विषय में बताया… ऑडियोबुक के विषय में जानकर तो मुझे लगा जैसे मेरी लाटरी लग गई है…

अब क्या था मैं ऑडियोबुक सुनकर अपना काम भी करता और ज्ञान भी हासिल करता और समय भी बचा लेता…लेकिन मुझे लगा यह ऑडियोबुक कैसे बनाई जा सकती है…और वहाँ से मैंने खोजना शुरू किया और मुझे पता चला पॉडकास्ट के विषय में…आज मैं आपको बताऊंगा मैंने पॉडकास्टिंग करना कैसे शुरू किया. आज मैं न केवल किताबे पढता हूँ बल्कि पॉडकास्ट के जरिये अपने दिल की बात दूसरों को सुनाता भी हूँ. मैंने आरंभ में क्या क्या परेशानी का सामना किया और क्या सामग्री मैंने इस्तेमाल किया इस शौक को पूरा करने के लिए..वो पूरी बातें विस्तार से आपको बताऊंगा…

Cream Modern Simple Travel YouTube Thumbnail 3 min best podcast in hindi 2020, hindi podcast online, hindi podcast script, how to start a podcast in hindi, how to start podcast, motivational podcast in hindi, what is podcast
Image by Tumisu from Pixabay
Contents hide

पॉडकास्टिंग क्या है ? परिभाषा :-

आपने ब्रोडकास्ट के विषय में सुना होगा और आपने आईपोड के विषय में भी सुना होगा पॉडकास्ट इन्हीं दो शब्दों के जोड़ से बना है…सरल शब्दों में समझा जाए तो पॉडकास्ट एक ऑडियो फाइल है जिसे इन्टरनेट के जरिये कहीं भी और कभी भी सुना जा सकता है. विदेशों में यह बहुत पहले से प्रचलित है. लोग कारों में पॉडकास्ट के जरिये अपनी पढ़ाई और कोर्स को पूरा करते हैं…मैं भी अंग्रेजी ऑडियोबुक सुना करता था. पॉडकास्ट एक प्रकार का रेडियो की तरह ही है लेकिन इसे अपने तरह से कभी भी पुन: दुबारा सुना जा सकता है.

पॉडकास्टिंग का क्या फायदा है

पॉडकास्टिंग के अनेक फायदे हैं…सबसे पहली बात जो मुझे अच्छी लगी कि मैं बिना मुहं दिखाए अपनी बात सभी लोगों तक पहुंचा सकता हूँ, मैं अपने बातों को एडिट मतलब उसमें बदलाव कर सकता हूँ, अपने बातों के अनुसार उसमें म्युज़िक डाल सकता हूँ ताकि लोगों को सुनने में अच्छा लगे. मैं रिकोर्डिंग करते समय अपनी बातों को पहले से लिख कर उसे पढ़ सकता हूँ और तो और मैं कैसे भी घर के कपड़े पहन कर ऑडियो रिकोर्ड कर सकता हूँ जो एक वीडियो में बहुत कठिन है … पॉडकास्टिंग के जरिये आप अपना कोर्स सिखा सकते हैं, इस महामारी के समय लोगों को जानकारी प्रदान कर सकते हैं,

पॉडकास्टिंग से पैसे कैसे कमा सकते हैं

बिलकुल सही पढ़ा आपने, आज पॉडकास्ट विदेशों में और हमारे देश भारत में अनेक लोगों के लिए बहुत अच्छी आय का साधन भी बना हुआ है भारत का सबसे बड़ा पॉडकास्टिंग प्लेटफार्म है खबरी FM एप्प जिसमें लोग फ्री में पॉडकास्टिंग कर रहे हैं और पैसे भी कमा रहे हैं… और भी अनेक प्लेटफोर्म हैं जैसे आवाज.कॉम और kuku fm और अपने पॉडकास्ट को मोनेटाइस करके भी पैसे कमाया जा सकता है जिसमें कम्पनियां अपने ऐड लगवाकर आप पैसे कमा सकते हैं…आप अपनी शिक्षा और कोर्स भी पॉडकास्ट के जरिये बेच कर पैसे कमा सकते हैं ..

पॉडकास्टिंग कैसे करें

बहुत बातें हो गई… पॉडकास्टिंग के विषय में लेकिन आइये जानते कि, इसे करते कैसे हैं, तो यदि आपके पास मोबाइल फोन जिसमें आप शायद ये लेख पढ़ रहें हैं उसमें ऑडियो रिकोर्डिंग करने का ओपसन भी जरूर होगा. आप उसी से शुरू कर सकते हैं मैंने भी अपनी शुरुआत इसी प्रकार की थी…और जब मुझे अच्छा लगा और लोगों को भी पसंद आया तो मैंने बोया का माइक खरीदा और उसके बाद आवाज में बेहतरीन परिवर्तन आया… मैंने सबसे पहले एंकर ऍफ़ एम् नाम के एप्प के जरिये जो की फ्री एप्प है शुरुआत किया …इस एप्प की खासियत यह है इसमें रिकोर्ड करना और पोस्ट करना मतलब होस्ट करना दोनों फ्री है. और तो और यदि आपने एक जगह पोस्ट किया तो यह अनेक प्लेटफोर्म में और देश विदेश में स्वत: ही पोस्ट कर देता है मतलब आप google podcast में spotify आदि अनेकों जगह अपने आप सुने जा सकते हैं…है ना कमाल की चीज..??

पॉडकास्टिंग के Topics क्या होने चाहिए

वैसे तो दुनिया में हजारों विषय में जिन पर बातें की जा सकती हैं जैसे टीचिंग, प्रीचिंग, एजुकेशन, सियासत, घरेलू नुश्खे, आदि आदि लेकिन मेरी सलाह है जिस प्रकार हर व्यक्ति अपने किसी एक विषय में महारत हासिल किये होता है और वह उसमें बातें करते नहीं थकता और वह उस विषय में कभी भी कहीं भी बातें कर सकता है मैं मानता हूँ वही उस व्यक्ति का गिफ्ट है या वरदान है तो बहुत अच्छा होगा कि ऐसे विषय का चयन किया जाए जिसमें स्वयं को आनन्द आता हो और थोडा ज्ञान भी हो…

पॉडकास्टिंग कितने प्रकार से किया जा सकता

मुख्यत: पॉडकास्टिंग दो प्रकार से किया जाता है एक सोलो मतलब अकेले दूसरा ग्रुप में जिसमें दो या दो से ज्यादा लोग भी हो सकते हैं

पॉडकास्टिंग भविष्य क्या है

देखिये वीडियो मतलब यूट्यूब और ब्लॉग्गिंग दोनों अच्छे है जहाँ से हमें बढ़िया ज्ञान मिलता है लेकिन दोनों में पढने और देखने में समय लगता है…वो आपको बांधे रखते हैं लेकिन पॉडकास्ट आपको बांधता नहीं आप कुछ भी करते, खाते पीते, काम करते और गृहणी घरेलू काम करते किसान खेती करते कभी भी इसे सुन सकते हैं. बुद्धि कानो से घुसती है…हम सुन कर बहुत कुछ सीख सकते हैं …इस माहामारी ने हमें बहुत कुछ सिखा दिया अब स्कूल बंद हैं बच्चे घर में लॉक डाउन में हैं अत: ऐसे समय में नेट बंद नहीं हैं अपनी बातें लोगों तक पहुचाने का सर्वोत्तम तरीका है…इसलिए पॉडकास्टिंग का भविष्य बढ़ने ही वाला है…हमारे देश में लगभग 133 करोड़ से ज्यादा लोग हैं. जिसमें से अभी केवल 30 प्रतिशत लोग ही इन्टरनेट का सही उपयोग जानते हैं सोचिये जब आधे से ज्यादा लोग इसका उपयोग करेंगे तब क्या होगा.

पॉडकास्टिंग में कौन कौन से Tools इस्तेमाल होते हैं

biblevani.com
Image by Florante Valdez from Pixabay

हालाकि मैंने बता दिया इसे एक स्मार्ट मोबाईल फोन से शुरू किया जा सकता है..लेकिन यदि इसे प्रोफेसनल तरीके से करना है तो एमाजोंन में अनेक ओपसन उपलब्ध हैं…सबसे पहले आप एक लेपटोप लेकर और अच्छा सा कंडेंसर माइक लेकर इसे प्रारभ कर सकते हैं…आवाज को फिल्टर करने के लिए पॉप फिल्टर ले सकते हैं जो आपकी प और फ की आवाज को कंट्रोल में रखेगा और यदि आप और भी ज्यादा विस्तार से चाहते हैं तो मुझे आप कमेन्ट में लिख सकते हैं मैं आपको पूरे सामानों की लिस्ट इसमें जोड़ दूंगा.

पॉडकास्टिंग में Indian mindset को समझना क्यों जरूरी है

यदि आप हिंदी में Podcasting करना चाहते हैं तो आपको हमारे लोगों की सोच और रूचि को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है हम लोगों को म्यूजिक और कविता कहानी बहुत पसंद है…देखिये भारत किस्से कहानियों का देश है यहाँ बचपन से लेकर दादा दादी की कहानियों को सुनकर ही बड़े होते हैं और हर चौपाल में हर नुक्कड़ में कथा कहानियां ही चलती हैं यदि आप कहानी सुनाने में और लोगों के ध्यान को अपनी ओर खींचने में सफल रहे तो समझो आपका पॉडकास्ट चल पड़ा …ये मेरी राय है.

पॉडकास्ट कहाँ सुना जा सकता है

Buzzsprout, Captivate, Transistor, Castos, Podbean, Gana, Simplecast Resonate, Google podcast, और Hubhopper जैसे अनेक स्थान हैं जहाँ आप अपना पॉडकास्ट शुरू भी कर सकते हो और किसी और का पॉडकास्ट सुन भी सकते हो. आपके पास जो भी डिवाइस क्यों जिसमें इन्टरनेट चलता है जैसे मोबाइल, लेपटोप या टेबलेट सभी जगह इसे बिना डाउनलोड किये गूगल में सर्च करके सुना जा सकता है.

भारत में Podcast के सबसे बड़े प्लेटफार्म कौन से हैं

इस समय सभी बड़ी कम्पनियां और न्यूस चेनल पॉडकास्ट की खूबी को समझ चुके हैं इसलिए भारत में बहुत सारे पॉडकास्ट शुरू हो चुके हैं जो अपने व्यापार को इसी के जरिये बढ़ा रहे हैं लेकिन भारत में तेजी से बढ़ते हुए पॉडकास्ट में सबसे बड़े प्लेटफोर्म में यदि किसी का नाम आता है उन्हें प्रथम पांच के नाम मैं यायहाँ दे रहा हूँ जिसमें आप भी अपना एकाउंट बना कर पॉडकास्टिंग शुरू कर सकते हैं जिनमें हैं पहला Khabri.fm दूसरा Headfone तीसरा Aawaz.com चौथा castbox और पांचवा है Hubhopper

पोडकास्ट कब सुना जा सकता है

बस में, ट्रेन में, कार में, खेत में खलियान में कहीं भी यात्रा करते समय या नीद नहीं आ रही तो रात में दिन में मैं तो कभी कभी खाना खाते समय भी पॉडकास्ट सुनता हूँ… यदि पॉडकास्ट है तो समझो आप अकेले नहीं हैं और लगभग अब तो हर विषय के लिए पॉडकास्ट उपलब्ध है अंग्रेजी सीखना हो या उर्दू, समाचार हो या क्म्य्पूटर का ज्ञान सभी कुछ आपके मोबाइल में वो भी बिलकुल मुफ्त…आप कभी भी इसे सुन सकते हैं

पॉडकास्ट फ्री में कैसे बनाया जा सकता है

Anchor fm और hubhopper ये ऐसे प्लेफोर्म हैं जहाँ पर होस्टिंग फ्री है आप अपना इमेल से या फोन नम्बर से अपना अकाउंट बना कर 5 मीनिट में पॉडकास्ट शुरू कर सकते हैं इमेल की तरह ही अपनी जानकारी और पॉडकास्ट का नाम रखकर आप उसमें अपना सुंदर सा फोटो लगा कर इसे प्रारंभ कर सकते हैं जिसे बाद में बदला भी जा सकता हैं…आप अपने पॉडकास्ट का नाम भी कभी भी बदल सकते हैं.

पॉडकास्ट औडिओ कहाँ रिकॉर्ड करें

मैंने अपना पहला एपिसोड रिकोर्डिंग अपने एंडरोइड मोबाइल में ही किया और एक लम्बे समय तक उसी में करता था फिर लेपटोप में मैंने एक Audacity नाम के software को download kiya वो भी बिलकुल फ्री है और उसे चलाना भी आसान है इसकी एक खासियत है यदि आप थोड़े बहुत शोर गुल में भी रिकोर्ड करते हो तो इस सोफ्टवेयर की सहायता से आप noise cancellation कर सकते हैं मतलब किसी स्टूडियों की जरूरत नहीं है.

पॉडकास्ट के लिए फ्री सॉफ्टवेयर कौन सा है

लेपटोप के लिए Audacity और Garageband ये दो सॉफ्टवेयर प्रोफेसनल लेवल के हैं और दोनों फ्री हैं और मोबाईल के लिए अनेको रिकोर्डिंग अप्प हैं जैसे स्मार्ट रिकोर्डर, Easy voice Recorder, voice recorder and audio editor आदि

Download Audacity software Free

पॉडकास्ट के लिए स्क्रिप्ट कैसे लिखें

अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि पॉडकास्टिंग बहुत आसान है, लेकिन अपने विषय में बोलने के लिए आपको स्क्रिप्ट लिखना बहुत जरूरी है, स्क्रिप्ट लिखते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए की यह बहुत ही ज्यादा बड़ी न हो…अपने विषय में अच्छी पकड हो , बुलेट पॉइंट में बात लिखी हो, जिसे आप स्वयं व्याख्या करें और दस से पन्द्रह मिनिट से ज्यादा बड़ा एपिसोड न हो…और हाँ कुछ भी बोलने से पहले अपना और अपने विषय का लघु परिचय अवश्य हो.

पॉडकास्ट में Thumbnail साइज़ क्या होना चाहिए

पॉडकास्ट में Thumbnail का अपना बड़ा महत्त्व होता है जिस प्रकार से यूट्यूब में Thumbnail को देखते ही उसे क्लिक किया जाता है और उसके विषय में बहुत कुछ ज्ञात हो जाता है कि इस वीडियो में क्या होगा उसी प्रकार से आप पॉडकास्ट का Thumbnail भी आपके पॉडकास्ट के विषय बहुत कुछ कहता है इसका साइज 350 X 350 का होना चाहिए.

पॉडकास्ट का SEO क्या होता है

हम सभी जानते हैं SEO (Search Engine Optimization) क्या होता है, SEO के कारण ही गूगल को पता चलता है कि आपके कंटेंट में क्या है जिस प्रकार से बिना पते की चिट्टी कहीं नहीं पहुँचती उसी प्रकार से बिना SEO के हमारा कंटेंट कहीं नहीं पहुंचेगा इसलिए…पॉडकास्ट के हर एपिसोड को ऐसा लिखें ताकि पढने वाला समझ जाएं कि यह किस विषय पर है और उसके डीस्क्रिप्सन में टेग और हैसटेग भी अवश्य हो.

पॉडकास्ट का Description कैसे लिखना चाहिए

पॉडकास्ट का डिस्क्रिप्शन लिखते समय ध्यान देना चाहिए कि यह लोग भी पढ़ते हैं और गूगल भी और गूगल एक प्रोग्राम है न कि कोई व्यक्ति अत: हमें ऐसे की वर्ड उसमें डालने या लिखने चाहिए जिससे कोई भी उसे पढ़े तो पूरा ज्ञान हो जाए यह किस विषय में और इस रीति से आपका यह ऑडियो या पॉडकास्ट लोगों तक पहुचेगा जो लोग गूगल सर्च में इसे खोजते हैं. इसमें आप अपने वेबसाईट का पता भी दे सकते हैं. और अपना नाम और लघु वर्णन कर सकते हैं.

तो दोस्तों विश्वास करता हूँ पॉडकास्ट से सम्बन्धित कुछ जानकारी आपको हो चुकी होगी मुझे मालुम है और भी बहुत से सवाल आपके पास होगे लेकिन एक कहावत है एक शहर से दुसरे शहर जाने के लिए वहां तक रौशनी दिखाई देना जरूरी नहीं जितनी रौशनी दिख रही है यदि हम उसमें ही चलें तो एक अपनी मंजिल पहुच जाएगें तो शुरू कीजिए और रास्ते में हम और भी बहुत कुछ सीख जाएंगे…यदि आपको यह लेख अच्छा लगा तो लाइक कीजिए और इस ब्लॉग को सबस्क्राइब कीजिए…और कमेन्ट में जरुर लिखिए कि आप और क्या जानना चाहते है और अगले लेख तक घर में रहिये सुरक्षित रहिये और Podcasting शुरू कीजिए ….Happy podcasting

इन्हें भी पढ़ें

आज का बाइबिल वचन

परमेश्वर की भेंट पर तीन अद्भुत कहानियां

यीशु कौन है

कभी हिम्मत न हारें

हिंदी सरमन आउटलाइन


Spread the Gospel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top