एक-अच्छा-पिता-कैसे-बनें

7 Characteristics of a Godly Father Hindi | एक अच्छा पिता कैसे बनें

Spread the Gospel

दोस्तों आज हम सीखेंगे 7 Characteristics of a Godly Father Hindi | एक अच्छा पिता कैसे बने. जिसमें हम सीखेंगे एक अच्छे पिता के गुण और आदतें जो बाइबिल के अनुसार प्रत्येक पिता में होना चाहिए.

एक अच्छा पिता कैसे बनें

किसी ने बहुत बढ़िया कहा है, "अपने बेटे के लिए पिता उसका हीरो होता है और बेटी के लिए पहला प्यार. पिता अपना प्यार जताता नहीं बल्कि दिखाता है." 
एक-अच्छा-पिता-कैसे-बने
Image by Martín Alfonso Sierra Ospino from Pixabayएक-अच्छा-पिता-कैसे-बनें

यहाँ पर हम कुछ Bible Verses About Being A Good Father भी इस्तेमाल करेंगे ताकि यह जान सकें कि What bible says about being Good father.

प्रतिदिन बाइबल पढ़ने के 25 फायदे

1. एक अच्छा पिता अपने बच्चों का शिक्षक और पास्टर होता है (व्यवस्था 6:6-7)

एक माता या पिता होना परमेश्वर की ओर से आशीष की बात हैं. क्योंकि परमेश्वर का वचन बताता है बच्चे यहोवा के दिए हुए वरदान है.

परमेश्वर ने यदि आपको सन्तान दिया है इसका मतलब है आपको ऊपर वो भरोषा करता है कि आप उसका भली भाँती लालन पालन करेंगे.

परमेश्वर ने अपने वचनों में एक पिता और माता के कर्तव्यों को भी लिखा है. एक बच्चे का सबसे पहला स्कूल उसका घर होता है और सबसे पहले शिक्षक उसके माता और पिता. खासकर पिता को परमेश्वर ने कहा है.

तू अपने बच्चों को समझाकर सिखाया करना, घर में बैठे, चलते उठते परमेश्वर के वचनों की और आज्ञाओं की चर्चा किया करना. (व्यवस्था 6:7)

एक पास्टर के जैसे और एक धैर्यवान शिक्षक के जैसे अपने बच्चे को प्रार्थना करना बाइबिल पढना और आत्मिक जीवन सिखाना है.

31 शोर्ट पावरफुल सरमन

2. एक अच्छा पिता अपने बच्चों का ट्रेनर या कोच (मार्गदर्शक) होता है (नीतिवचन 22:6)

लड़के को शिक्षा उसी मार्ग की दे जिस में उस को चलना चाहिये, और वह बुढ़ापे में भी उस से न हटेगा. अंग्रेजी में लिखा है Train your Child.

देखिये यहाँ यह नहीं लिखा है कि केवल बाइबिल की शिक्षा देने से ही बच्चा बुढापे तक उसमें बना रहेगा लेकिन जो कुछ भी शिक्षा यदि बचपन में दी जाएगी उसमें बच्चा बना रहेगा.

और हम जानते हैं बच्चा सिखाने से कम देखने से जल्दी और ज्यादा सीख जाता है. मतलब एक बच्चा अपने पिता को देखता है यदि पिता पैसे के पीछे भागने वाला व्यक्ति है हमेशा धन की बाते करता है बेटा भी वैसा ही बनेगा.

यदि वो पिता को गुस्सा करते देखता है तो बेटा भी वैसा ही बनेगा. एक प्रकार से पिता अपने करने के द्वारा बच्चों को सिखा रहा है.

यदि पिता प्रार्थना करने वाला और बाइबल पढने वाला होगा तो उसके बच्चे भी वैसे ही बनेंगे. और बुढापे में भी उससे नहीं हटेंगे.

उन्हें बचपन से ही ट्रेनिंग दें एक पौधा को और कच्ची मिटटी को आकार दिया जा सकता है पेड़ को या पके हुए मटके को नहीं.

एक-अच्छा-पिता-कैसे-बनें
एक-अच्छा-पिता-कैसे-बनें Image by Martín Alfonso Sierra Ospino from Pixabay

3. एक अच्छा पिता अपने बच्चों का ख्याल रखने वाला होता है (1 तिम. 5:8) | qualities of a good father bible

यदि कोई अपनों की और निज करके अपने घराने की चिन्ता न करे, तो वह विश्वास से मुकर गया है, और अविश्वासी से भी बुरा बन गया है. (1 तिम. 5:8)

बहुत से लोग बिलकुल सुबह आफिस जाते हैं जब उनके बच्चे सोते रहते हैं और देर रात ऑफिस की मीटिंग से लौटते हैं जब बच्चे सो जाते हैं.

और जरूरत के नाम पर सारी भौतिक वस्तुएं और पैसे और स्कूल की फीस भर देते हैं. और कहते हैं मैं यह सब किसके लिए कर रहा हूँ.

उनके पास अपने बच्चों से साथ बातें करने का और खेलने का समय ही नहीं रहता. वास्तव में वे अपने बच्चों का सचमुच ख्याल नहीं रख रहे.

पवित्रशास्त्र कहता है ऐसा व्यक्ति अविश्वासी से भी बुरा हो गया है. बच्चों की कुछ भावनात्मक जरूरतें होती हैं वो अपने पिता से प्यार चाहते हैं दुलार चाहते हैं.

उन जरूरतों को कभी भी पैसों से और खिलौनों से नहीं पूरा किया जा सकता.

हम कैसे विश्वास को बढ़ा सकते हैं

4. एक अच्छा पिता अपने बच्चों को अनुशाषित करता है (नीतिवचन 22:15)

लड़के के मन में मूढ़ता की गाँठ बन्धी रहती है, परन्तु छड़ी की ताड़ना के द्वारा वह उस से दूर की जाती है. (नीतिवचन 22:15)

पिता हमेशा लाड़ दुलार नहीं करता बल्कि समय आने पर छड़ी भी उठाता है. और उठाना चाहिए. हरेक बच्चा बचपन में मूर्खता करता है.

स्वार्थी स्वभाव का होता है. उसे घर में ही सिखाया जाता है अपनी चीजों को कैसे बाँट कर खाना है और दूसरों के बारे में भी सोचना है.

कई बार बच्चा हो सकता है स्कूल से पेन्सिल उठा लाए. तो पूछना है यदि उसे ऐसे ही नजरअंदाज किया गया तो हो सकता है बड़ा होकर यहूदा इस्करियोती बनेगा.

कई बार छड़ी चलाना है उसे सिखाना है सच बोलना नम्रता से रहना सिखाना है. लेकिन बिना कारण के छड़ी नहीं चलाना.

शरीर के भाग में कमर के नीचे ही छड़ी चलाना है और कहीं नहीं. और दिल में प्यार रखते हुए छड़ी मारना है. ये याद रखते हुए कि आप भी कभी एक बेटे थे.

5. एक अच्छा पिता अपने बच्चों के आनन्द का कारण होता है. (कुलु. 3:21)

कई घरों में पिता जब घर में आते हैं तो बच्चें मारे ख़ुशी से ऊछ्लने लगते हैं wow डैडी या पापा घर आ गए. एक ख़ुशी का माहौल बन जाता है.

लेकिन कहीं कहीं पिता के घर में आने से घर में जैसे मातम छा जाता है. ओह शांत हो जाओ पापा आ गए हैं. अपने अपने काम में लग जाओ.

बेटी टीवी बंद कर देती है बेटा स्कूल की किताब खोलकर बैठ जाता है माता किचिन में बिना किसी काम के चली जाती है.

क्योंकि पिता के आने से ख़ुशी नहीं हुई. आपके विषय में क्या है. दोस्तों एक अच्छा पिता वास्तविक पिता होता है.

अपने परिवार के लिए खुशियों का कारण होता है. हमेशा खुशियाँ पैसों से ही नहीं आती. एक अच्छे स्वभाव से भी आती है.

6. एक अच्छा पिता अपने बच्चों और उनकी माता का आदर करता है.

कई बार छोटे छोटे निर्णयों को बच्चों को करने दें. जैसे पिकनिक जा रहे हैं कहाँ जा रहे यदि आपने डिसाइड कर लिया है तो कम से कम क्या क्या लेकर जाएंगे.

कौन से खिलौने ले जाएंगे यह सब बच्चों को डिसाइड करने दीजिए. कई बार छोटी छोटी बातों में बच्चों की सलाह लीजिये इसलिए नहीं कि वे आपसे ज्यादा बुद्धिमान हैं…

(हालाकिं कई मामलों में वे हैं.) लेकिन ऐसा करने से उन्हें अपने घर में अपनापन लगेगा. वे भी आत्मनिर्भर बनने के मार्ग में चलेंगे.

उन्हें भी लगेगा कम से कम उनका पिता तो उन पर भरोषा करता है. किसी ने इस प्रकार कहा है, मेरे पिता ने मुझे जो सबसे बड़ा उपहार दिया वो यह है, कि उन्होंने मुझ पर भरोषा किया.

प्रकाशितवाक्य की शिक्षा

7. एक अच्छा पिता अपने बच्चों के लिए आदर्श होता है | knowing god as a loving father

एक बच्चा अपने पिता को देखकर वैसा ही करने की कोशिश करता है वैसे ही कपडे पहनना चाहता है वैसे ही बोलने की कोशिश करना चाहता है वैसे ही बाल बनाना आदि आदि.

क्योंकि उसका पिता उसके लिए हीरो है. उसके लिए सारी दुनिया से पहले उसका पिता है. उसका पिता उसकी रक्षा करता, उसके लिए सारी जरूरतें पूरी करता,

और सबसे बढ़कर उससे प्यार करता तो वो क्यों न अपने पिता के समान ही बनना चाहेगा.

इसलिए एक पिता यदि अपने बच्चे को सबसे बड़ा गिफ्ट देना चाहता है तो वो यह है कि वह स्वयं में सुधार करता रहे.

और आप और मैं अपने स्वर्गीय पिता से यह सीख सकते हैं. वो हमें बार बार क्षमा करता है,

एक चरवाहे के समान हमें हरी हरी चराइयों में और सुखदायक झरने के पास ले जाता है. वो सचमुच उत्तम पिता है.

जीवन में दुःख और सुख दोनों जरूरी हैं

Conclusion

मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूँ कि आपके अंदर भी एक अच्छा पिता बनने की इच्छा है इसलिए तो यह लेख आप पढ़ रहे हैं.

देखिए एक पिता होने के नाते आप और मैं अपने स्वर्गीय पिता परमेश्वर से रोज सीखें उसने जगत से ऐसा प्रेम रखा कि अपना

एकलौता पुत्र दे दिया ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे वो नाश न हो बल्कि अनंत जीवन पाए.characteristics of god as a father

वो सबसे अच्छा पिता है. तो आइये हम भी उस पिता से सीखें कि इस दुनिया में अपनी संतान के लिए एक आदर्श पिता बन सकें.

इन्हें भी पढ़ें

परमेश्वर की भेंट पर तीन अद्भुत कहानियां

यीशु कौन है

हिंदी सरमन आउटलाइन

पवित्र बाइबिल नया नियम का इतिहास

हिंदी सरमन आउटलाइन

https://biblevani.com/
पास्टर राजेश बावरिया (एक प्रेरक मसीही प्रचारक और बाइबल शिक्षक हैं)

rajeshkumarbavaria@gmail.com


Spread the Gospel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top