हेल्लो दोस्तों कैसे हैं, आज हम बाइबिल से कुछ अलग विषय पर चर्चा करने जा रहे हैं. कि, परमेश्वर आपकी जवानी को ताजा रखेगा | Hindi bible message
परमेश्वर आपकी जवानी को ताजा रखेगा | Hindi bible message

वही तो तेरी लालसा को उत्तम पदार्थों से तृप्त करता है, जिस से तेरी जवानी उकाब की नाईं नई हो जाती है. (भजन 103:5)
दोस्तों क्या आपने कभी महसूस किया है, परमेश्वर के लोग, अर्थात विश्वासी लोग हमेशा खुश और जवान दिखते हैं, ऐसा क्यों जबकि उसी उम्र के और दूसरे लोग बहुत परेशान और बूढ़े नजर आते हैं.
यह एक रहस्य है, परमेश्वर का उनके लोगों से वायदा है. कि वह अपने लोगों को नई ताजगी से भरता है. जो भी प्रभु यीशु में है वो एक नई सृष्टि है, देखो पुरानी बाते बीत गई, सब कुछ नया हो गया है.
अब्राहम और सारा का उदाहरण (उत्पत्ति 20:1-5)
हम देखते हैं, उत्पति 17:17 अध्याय में अब्राहम 99 वर्ष का हो गया और उसे कोई सन्तान नहीं हुई, और उसकी पत्नी की उम्र उससे 10 वर्ष कम थी और ऐसा लिखा है कि दोनों बूढ़े हो चुके थे.
यही कारण है की अब्राहम परमेश्वर के सामने मुंह के बल गिरा और अविश्वास के कारण हंसा था. और अपने मन ही मन कहने लगा, क्या सौ वर्ष के पुरूष के भी सन्तान होगा और क्या सारा जो नब्बे वर्ष की है पुत्र जनेगी? (उत्पति 17:17)
इस वचन से स्पष्ट होता है वे दोनों शारीरिक रूप से बुजुर्ग हो चुके थे और उन्हें स्वयं भी विश्वास नहीं था कि उनके सन्तान हो सकती है.
अब ध्यान से पढ़ें अध्याय 20 में हम पढ़ते हैं, अब्राहम और सारा वहां से कूच कर दक्खिन देश में आकर कादेश और शूर के बीच में ठहरा, और गरार में रहने लगे.
और सारा से अब्राहम कहता है तू मुझे अपना भाई कहना. वहां का राजा अबीमेलेक सारा पर मोहित हो जाता है और उसे अपने पास रख लेता है.
अब सवाल यह उठता है कि क्या इतना बड़ा राजा बूढ़ी स्त्री सारा पर मोहित क्यों हुआ ?
उत्तर : मेरे विचार से, अध्याय 17:1 में जब परमेश्वर ने अब्राहम से कहा था, मैं शर्वशक्तिमान परमेश्वर हूँ, मेरी उपस्थिति में चल और तू सिद्ध होता जा.
उसी समय से परमेश्वर ने अब्राहम और सारा दोनों को सुन्दर बना दिया उन्हें अंदरूनी और बाहरी मतलब शारीरिक ताकत भी प्रदान किया.
नहीं तो और कोई कारण नहीं था कि एक राजा होकर अबीमेलेक 90 वर्ष की बूढ़ी स्त्री सारा पर मोहित हो. अब यदि यह बात सच है तो,
हमें यह रहस्य पता चलता है यदि हम परमेश्वर के साथ साथ चलें अर्थात यदि हम परमेश्वर की आज्ञा का पालन करें और अपने परमेश्वर से सम्पूर्ण मन से प्रेम करें तो
परमेश्वर बाकी सभी आशीषों के साथ शारीरिक सुन्दरता भी प्रदान करता है जिसे भजनकार कहता है वो तेरी जवानी को उकाब के समान ताजा कर देता है.
कालेब का उदाहरण (यहोशू 14:10-11)
यहाँ हम एक और व्यक्ति के विषय में देखते हैं, जिसका नाम है कालेब, कालेब वही व्यक्ति है जिसने मूसा के आदेश में ग्यारह जासूसों के साथ कनान देश को देखने गया था
और सकारात्मक रिपोर्ट लेकर आया था. और जब वे कनान देश पहुँच जाते हैं और यहोशू भूमि का बंटवारा करता है तब कालेब उससे ऐसा कहता है.
अब देख, जब से यहोवा ने मूसा से यह वचन कहा था तब से पैतालीस वर्ष हो चुके हैं, जिन में इस्राएली जंगल में घूमते फिरते रहे;
उन में यहोवा ने अपने कहने के अनुसार मुझे जीवित रखा है; और अब मैं पचासी वर्ष का हूं. जितना बल मूसा के भेजने के दिन मुझ में था उतना बल अभी तक मुझ में है;
युद्ध करने, वा भीतर बाहर आने जाने के लिये जितनी उस समय मुझ मे सामर्थ्य थी उतनी ही अब भी मुझ में सामर्थ्य है. (यहोशू 14:10-11)
कालेब को भी परमेश्वर ने नया बल दिया था. उसकी जवानी को नया ताजा किया था.
मूसा का उदाहरण (व्यवस्थाविवरण 34:7)
मूसा अपनी मृत्यु के समय एक सौ बीस वर्ष का था; परन्तु न तो उसकी आंखें धुंधली पड़ीं, और न उसका पौरूष घटा था. (व्यवस्थाविवरण 34:7)
120 वर्ष के बुजुर्ग अवस्था में मूसा की आँखें धुंधली नहीं हुईं और जवानी नहीं घटी…क्योंकि वह इन चालीस वर्षों में परमेश्वर के साथ साथ चलता रहा था. और परमेश्वर से बातें करता था, उसकी संगती में चलता था उससे बेहद प्रेम करता था.
दोस्तों मैंने अपने इस 28 वर्ष की सेवा काल में बहुत से उम्र के परमेश्वर के दासों और दासियों से मिला हूँ. और मैंने देखा है जो भी परमेश्वर के साथ साथ चलते हैं.
प्रभु से प्रेम करते हैं. उनकी उम्र को एक नजर में बता पाना मुश्किल होता है. उनके चेहरे में एक अलग सा तेज होता है.
मैंने बुजुर्ग पासवानो को उछल उछल कर प्रचार करते देखा है. उनकी आवाज में भी एक अलग सी खनक होती है.
निष्कर्ष | conclusion
परमेश्वर का वचन हमसे वायदा करता है, कि वह ने केवल हमें आत्मिक शक्ति प्रदान करता हैं, परन्तु शारीरिक, मानसिक और आत्मिक ताजगी भी बनाए रखता है.
परन्तु जो यहोवा की बाट जोहते हैं, वे नया बल प्राप्त करते जाएंगे, वे उकाबों की नाईं उड़ेंगे, वे दौड़ेंगे और श्रमित न होंगे, चलेंगे और थकित न होंगे. (यशायाह 40:31)
जब हम अपने परमेश्वर पर भरोसा करते हैं और उसकी आराधना करते हैं तो वह हमारे लिए सब कुछ पूरा करता है.
विश्वास करते हैं यह संदेश परमेश्वर आपकी जवानी को ताजा रखेगा | Hindi bible message आपको पसंद आया होगा यदि आपको अच्छा लगा तो आप इसे लोगों तक भी शेयर कर सकते है और हमें कमेन्ट के माध्यम से बता सकते हैं.
आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं.. हमारे इन्स्ताग्राम को भी फोलो कर सकते हैं…
इन्हें भी पढ़ें
परमेश्वर की भेंट पर तीन अद्भुत कहानियां
पवित्र बाइबिल नया नियम का इतिहास
परमेश्वर की सिद्ध योजना आपके जीवन के लिए

आप अपना दस्वांश या इस सेवा के लिए भेंट इस बारकोड के जरिये प्रदान कर सकते हैं प्रभु आपको बहुत आशीष दे.
Sir jai mashi ki praise the Lord
Apke is message se bahut hi ashishit hua hu sathi sath apke har ek message se mai apne jeewan me bahut sari pariwartan ko dekh paya hu.
Sir apka ye Hindi bible study app Google play store me available nahi hai so kindly apps link share kare. Thanku
धन्यवाद आपके कमेन्ट के लिए प्रभु आपको आशीष दे जल्दी ही हम एप्प को अपग्रेड करेंगे