bible-verse-in-hindi

100 Powerful and Inspirational Bible verse in Hindi | बाइबल के अनमोल वचन हिंदी में

Spread the Gospel

हेलो दोस्तों आज हम बाइबल वर्स इन हिंदी में देखेंगे Bible inspirational quotes in hindi और Bible verse in Hindi ये बाइबल वचन हमें संकट के समय तसल्ली देते हैं और इन्हें मनन करने में बड़ा प्रतिफल मिलता है.

प्रभु के प्रति भय-भाव ही बुद्धि का मूल है. जो मूर्ख हैं वे ही बुद्धि और शिक्षा को तुच्छ समझते हैं. नीतिवचन 1:7

प्रभु की भक्ति करने से मनुष्य में सुदृढ़ आत्म-विश्वास जागता है, प्रभु के भक्त की सन्तान कभी निराश्रित नहीं होगी. (नीति 1:26)

कुम्हार और मिटटी की कहानी

अज्ञानी मार्ग से भटक जाते हैं, और उनका भटकना मृत्यु का कारण बनता हैं. मूर्खों का आत्म संतोष उनके विनाश का कारण होता है. (नीति 1:32)

तू अपनी समझ का सहारा न लेना वर्ण सम्पूर्ण ह्रदय से प्रभु पर भरोसा करना. अपने सब कार्यों में तू प्रभु को स्मरण करना, वह तेरे कठिन मार्ग को सरल कर देगा. अपनी दृष्टि में स्वयं को बुद्धिमान मत मानना प्रभु से डरना और बुराई से मुंह फेरना. इससे तेरा शरीर सदा स्वस्थ रहेगा और तेरी हड्डियों में ताजगी बनी रहेगी. (नीति 3:5-9)

यीशु की मृत्यु हमारे उद्धार के लिए

क्या ही धन्य है वह मनुष्य जिसको बुद्धि मिल गई है. जिसने समझ को पा लिया है. क्योंकि बुद्धि की प्राप्ति चांदी की प्राप्ति से श्रेष्ठ है उसकी उपलब्धि सोने से बढ़कर है. (नीति 3:13)

मेरे पुत्र मेरी बातें ध्यान से सुन, मेरे वचनों की ओर कान दे. वे तेरी आँखों से ओझल न हों, ये तेरी आँखों से ओझल न हों, इनको अपने हृदय में धारण कर, जो व्यक्ति उनको प्राप्त कर लेता है उसको मानो जीवन मिल जाता है. वह सदा स्वस्थ रहता है. (नीति 4:20-22)

मेरे पुत्र सबसे अधिक अपने ह्रदय (मन) की रक्षा कर क्योंकि जीवन का स्त्रोत उससे ही फूटते हैं. (नीति 4:24)

bible verse in hindi bible inspirational quotes in hindi, bible ke Anmol vachan, bible ke vachan in hindi, bible thourghts in hindi for success, bible verse in hindi for protection, inspirational bible quotes in hindi, motivational bible quotes in hindi, short bible verse in hindi, परमेश्वर का वचन इन हिंदी, प्रभु का वचन, प्रेम बाइबल वचन, बाइबल का वचन औरतो पर, बाइबल वचन फोटो, यीशु मसीह के पवित्र वचन, यीशु मसीह के बाइबल वचन, संकट के समय बाइबल वचन
bible-verse-in-hindi

पति पत्नी के लिए बाइबल के वचन

तेरा झरना सदा हरा-भरा रहे; तू अपनी युवावस्था की पत्नी से ही सदा सुखी रहना. वह तेरी दृष्टि में हमेशा सुंदर हरिणी, आकर्षक साम्भरनी बनी रहे. उसका प्रेम सदा तुझे रसमय बनाए रखे, तू उसके प्रेम में सदा डूबे रहना. ( नीति 5:18-19)

भली चरित्रवान पत्नी अपने पति का मुकुट (शोभा) है परन्तु जो स्त्री लज्जा केकाम करती है वह मानो उसकी हड्डियों के सड़ने का कारण होती है. ( नीति 12:4)

पढ़ें :- बाइबल पढने के 25 फायदे

Motivational bible quotes in hindi | बाइबल वचन औरतों पर

यदि सुन्दर स्त्री में विवेक नहीं तो वह सूअर के थूथुन में सोने की नथ के समान है. (नीति 11:22)

ओ आलसी, चींटी के पास जा, और उसके कार्यों पर विचार कर. तब तू बुद्धिमान बनेगा. वह बिना न्यायी या निरीक्षक और शासक के आदेश से ग्रीष्म ऋतू में अपने आहार की व्यवस्था कर लेती हैं. वह फसल की कटनी के समय अपना भोजन एकत्र करती हैं. (नीति 6:6-8)

छ: बातों से प्रभु को बैर है, वरन सात दुर्गुणों से वह घृणा करता हा घमंड से चढ़ी हुई आँखें, झूठ बोलनेवाली जीभ, निर्दोष व्यक्ति की हत्या करने वाले हाथ, कुचक्र रचनेवाला हृदय बुराई करने के लिए दौड़ने वाले पैर, झूठ बोलने वाले गवाह और भाई बहिनों में झगड़ा करवानेवाला मनुष्य. (नीति 6:16-19)

चांदी को नहीं, वरन मेरी शिक्षा को ग्रहण कर, सोने को नहीं, बल्कि मेरे ज्ञान को प्राप्त करो. क्योंकि मैं बुद्धि मोतियों से श्रेष्ठ हूँ तुम्हारी किसी भी मनभावनी वस्तु से मेरी तुलना नहीं हो सकती. (नीति 8:10-11)

Bible inspirational quotes in hindi

जो मुझसे प्रेम करते हैं मैं उनसे प्रेम करती हूँ जो मुझे ढूंढने को यत्न से तडके उठकर खोजते हैं, वे मुझे पाते हैं. (नीति 8:17)

मेरी बात को सुननेवाला मनुष्य धन्य है वह प्तिदिन मेरे द्वार पर आस लगाए खड़ा रहता है वह मेरी प्रतीक्षा में द्वार पर पलकें बिछाए रहता है. (नीति 8:34)

मुझ बुद्धि के द्वारा ही तुम्हारी आयु बढ़ेगी, और तुम अधिक दिन जीवित रहोगे. (नीति 9:11)

गरीबी का कारण आलस्य है, पर कठोर परिश्रम से गरीब मनुष्य भी धनवान हो जाता है. (नीति 10:4)

प्रभु की आशीष से ही मनुष्य धनवान बनता है. प्रभु आशीष के साथ दुःख नहीं देता. (नीति 10:22)

short bible verse in hindi

बुद्धिमान अपनी बातों से ज्ञान का कोष एकत्र करता है, पर जब मूर्झ बक-बक करता है. तब उसका विनाश समीप आ जाता है. ( नीति 10:14)

धनी का धन उसका दृढ़ नगर है, किन्तु गरीब की गरीबी उसके विनाश का कारण है. ( नीति 10:15)

प्रभु की भक्ति करने से मनुष्य लम्बी आयु प्राप्त करता है. पर दुष्ट असमय ही मर जाता है. ( नीति 10:27)

जिस बात से दुष्ट डरता है, वह उसी पर आती है पर धार्मिक मनुष्य की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. ( नीति 10:24)

प्रभु उन व्यापारियों से घृणा करता हा, जो झूठे नाप-तौल रखते हैं, पर वह सच्चे, खरे बाट से प्रसन्न होता है. ( नीति 11:1)

जो मनुष्य दूसरों पर दया करता है, वह स्वयं अपना हित करता है; पर निर्दयी मनुष्य स्वयं अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारता है. (नीति 11:17)

Best bible verse in hindi | बाइबल वचन फोटो

वर्स इन हिंदी bible inspirational quotes in hindi, bible ke Anmol vachan, bible ke vachan in hindi, bible thourghts in hindi for success, bible verse in hindi for protection, inspirational bible quotes in hindi, motivational bible quotes in hindi, short bible verse in hindi, परमेश्वर का वचन इन हिंदी, प्रभु का वचन, प्रेम बाइबल वचन, बाइबल का वचन औरतो पर, बाइबल वचन फोटो, यीशु मसीह के पवित्र वचन, यीशु मसीह के बाइबल वचन, संकट के समय बाइबल वचन
बाइबिल वर्स इन हिंदी

मनुष्य को अपने वचनों के फल के अनुरूप उत्तम वस्तुएं प्राप्त होती हैं, और वह संतुष्ट होता है, और जैसी जिसकी करनी वैसी उसकी भरनी होती है. ( नीति. 12: 14)

कठोर परिश्रम करने वाला व्यक्ति शासक बनता है; पर आलसी मनुष्य दूसरों की बेगार करता है. (नीति 12:24)

बुद्धिमान पुत्र अपने पिता की शिक्षा की बाते सुनता है, परन्तु पिता की हंसी उड़ानेवाला कुपुत्र डांट डपट पर भी ध्यान नहीं देता. (नीति 13:1)

सज्जन अपने मीठे वचनों से मीठा फल ही खाता है; किन्तु विश्वासघाटी मनुष्य की इच्छा सदा हिंसा ही होती है. (नीति 13:2)

अपनी वाणी पर संयम रखने वाला मनुष्य अपने जीवन की रक्षा करता है. पर व्यर्थ गाल बजानेवाला व्यक्ति अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारता है. (नीति 13:3)

आलसी मनुष्य के हृदय में इच्छाएं उत्पन्न होती हैं, पर वह उनको पूरा नहीं कर पाटा; किन्तु कठोर परिश्रम करने वाले की सब अभिलाषाएं पूर्ण होती हैं. (नीति 13:4)

Bible thoughts in hindi for success

अचानक प्राप्त हुआ धन घर में टिकता नहीं, पर अपने परिश्रम से थोड़ा-थोड़ा धन एकत्र करने वाला मनुष्य उसको और बढाता है. (नीति 13;11)

झूठी शान वाला व्यक्ति धन-सम्पत्ति न होने पर भी धनी होने का ढोंग करता है; प्रदर्शन को पसंद न करने वाला मनुष्य धनी होने पर भी निर्धन होने का बहाना करता है. (नीति 13:7)

हर बुद्धिमान स्त्री अपने घर को बनाती है, पर मूर्ख स्त्री अपना घर अपने ही हाथ से ढा देती हैं. ( नीति 14:2 )

सीधा सादा मनुष्य हर बात पर विश्वास कर लेता है, किन्तु चतुर मनुष्य फूंक फूंक कर कदम रखता है. (नीति 14:15)

प्रभु की भक्ति करने से मनुष्य में सुदृढ़ आत्म विश्वास जागता है. प्रभु के भक्त की सन्तान को शरणस्थान प्राप्त होता है. (नीति 14:26)

पढ़ें :- शोर्ट पावरफुल बाइबिल डिवोशन

inspirational bible quotes in hindi

मनुष्य मन में योजनाएं बनाता है, परन्तु उनको सफल करना यह प्रभु की इच्छा पर निर्भर है. ( नीति 16:1)

मनुष्य का सारा चालचलन अपनी दृष्टि में पवित्र ठहरता है परन्तु प्रभु मन को तौलता है. (नीति 16:2)

अपना कार्य प्रभु को सौंप दे, तू तुम्हारी योजनाएं अवश्य सफल होंगी. (नीति 16:3)

यहोवा तेरी सदैव की ज्योति होगा (यशायाह 60:20)

खड़े रह कर यहोवा की ओर से अपना बचाव देखो. (यिर्मयाह 20:17)

यहोवा तुझ पर अपने मुख का प्रकाश चमकाए, और तुझ पर अनुग्रह करे. (गिनती 6:25)

मैं अपने कहे को जब तक पूरा न कर लूँ तब तक तुझ को न छोडूंगा. (उत्पत्ति 28:15)

परमेश्वर मेरे लिए सब कुछ पूरा करेगा (भजन 138:8)

सुनिए पॉडकास्ट शोर्ट पावरफुल gospel stories

बाइबल के अनमोल वचन हिंदी में

चिट्टी डाली तो जाती है परन्तु उसका निकलना परमेश्वर ही की ओर से होता है. (नीतिवचन 16:33)

आलसी मनुष्य शीत के कारण हल नहीं जोतता; इसलिए कटनी के समय वह भीख मांगता और कुछ नहीं पाता (नीतीवचन 20:4)

तुम्हारे सिर के बाल भी सब गिने हुए हैं. इसलिए, डरो नहीं, तुम बहुत गोरैये से बढ़कर मूल्यवान हो. (मत्ती 10:30-31)

जो लोग खरी चाल चलते हैं, उनसे वह कोई अच्छी वस्तु रख न छोड़ेगा. (भजन 78:11)

जो आखों ने नहीं देखि, और कान ने नहीं सुना, और जो बातें मनुष्य के चित्त में नहीं चढ़ीं वे ही हैं, जो परमेश्वर ने अपने प्रेम रखने वालों के लिए तैयार की हैं. (1 कुरिन्थियों 2:9)

मेरा धर्मी जन विश्वास से जीवित रहेगा, और यदि वह पीछे हट जाए, तो मेरा मन उससे प्रसन्न न होगा. (इब्रानियों 10:38)

पढ़ें :- आज का बाइबल वचन

प्रेम बाइबल वचन | परमेश्वर का वचन इन हिंदी

यदि मैं भविष्यवाणी कर सकूँ, और सब भेड़ों और सब प्रकार के ज्ञान को समझ सकूँ और मुझे विश्वास हो कि मैं पहाड़ों को खिला दूँ या अपनी देह जलाने के लिए दे दूँ और प्रेम न रखूं तो मुझे कुछ भी लाभ नहीं. (1 कुरुन्थियों 13:2-3)

प्रेम धीरजवंत है, और कृपालु है; प्रेम डाह नहीं करता, प्रेम अपनी बढ़ाई नहीं करता, और फूलता नहीं (1 कुरुन्थियों 13:4)

प्रेम अनरीति नहीं चलता वह अपनी भलाई नहीं चाहता, झुंझलाता नहीं, बुरा नहीं मानता कुकर्म से आनन्दित नहीं होता परन्तु सत्य से आनन्दित होता है. (1 कुरुन्थियों 13:5-6)

प्रेम सब बाते सह लेता है, सब बातों की प्रतीति करता है, सब बातों की आशा रखता है, सब बातों में धीरज रखता है. प्रेम कभी टलता नहीं. (1 कुरुन्थियों 13:7-8)

प्रभु का वचन | यीशु मसीह के बाइबल के वचन

यीशु बुद्धि और डील डौल में और परमेश्वर और मनुष्यों के अनुग्रह में बढ़ता गया. (लूका 2:52)

यीशु ने शमौन पतरस से कहा, नाव को गहरे में ले चल और जाल डाल (लूका 5:4)

शास्त्री फरीसी विवाद करने लगे, “यह कौन है जो परमेश्वर की निंदा करता है? परमेश्वर को छोड़ और कौन है जो पापों को क्षमा कर सकता है?” यीशु ने उनके मन की बातें जानकार उनसे कहा, तुम अपने मानों में क्या विवाद कर रहे हो? (लूका 5:21-22)

एक कोढ़ी मनुष्य यीशु के पास आया और कहा, हे प्रभु यदि तू चाहे तो मुझे शुद्ध कर सकता है, उसने हाथ बढ़ाकर उस कोढ़ी को छुआ और कहा मैं चाहता हूँ कि तू शुद्ध हो जा, और वह कोढ़ी उसी क्षण शुद्ध हो गया. (लूका 5:12-13)

मांगो तो तुम्हें दिया जाएगा, ढूंढो तो तुम पाओगे, खटखटाओगे तो तुम्हारे लिए खोला जाएगा. (मत्ती 7:7)

इसलिए पहिले तुम परमेश्वर के राज्य और उसके धर्म की खोज करो तो ये सब वस्तुएं भी तुम्हें मिल जाएंगी (मत्ती 6:33)

यीशु मसीह के बाइबल के वचन | यीशु के पवित्र वचन

यीशु ने कहा, मत डर केवल विश्वास रखो. (मरकुस 5:36)

राज्य का यह सुसमाचार सारे जगत में प्रचार किया जाएगा कि सब जातियों पर गवाह हो तब अंत आ जाएगा. (मत्ती 24:14)

यीशु ने अपने चेलों से कहा, यदि कोई मेरे पीछे आना चाहे, तो अपने आप का इंकार करे और अपना क्रूस उठाए और मेरे पीछे हो ले. (मत्ती 16:24)

जो मन में भरा है वही मुंह पर आता है ( मत्ती 17:34)

घर में प्रवेश करते हुए सको आशीष देना, यदि उस घर के लोग योग्य होंगे तो तुम्हारा कल्याण उँ पर पहुंचेगा, परन्तु यदि वे योग्य न हों तो तुम्हारा कल्याण तुम्हारे पास लौट आएगा. (मत्ती 10:12-13)

देखो, एक स्त्री ने जिसको बारह वर्ष से लहू बहने का रोग था, पीछे से आकर यीशु के वस्त्र के आंचल को छू लिया क्योंकि वह अपने मन में कहती थी, “यदि मैं उसके वस्त्र ही को छू लुंगी तो चंगी हो जाउंगी. (मत्ती 9:20-21)

जब यीशु ने भीड़ को देखा तो उसको लोगों पर तरस आया, क्योंकि वे उन भेड़ों, के समान थे जिनका कोई रखवाला न हो, व्याकुल और भटके हुए से थे. (मत्ती 9:36)

फिर यीशु ने अपने बाढ़ चेलों को पास बुलाकर, उन्हें अशुद्ध आत्माओं पर अधिकार दिया कि उन्हें निकालें और सब प्रकार की बीमारियों और सब प्रकार की दुर्बलताओं को दूर करें. (मत्ती 10:1)

संकट के समय बाइबल वचन

तू उनके मुख को देखकर मत डर, क्योंकि तुझे छुडाने के लिए मैं तेरे साथ हूँ परमेश्वर यहोवा की यही वाणी है. (यिर्मयाह 1:8)

हे मेरे मन यहोवा परमेश्वर को धन्य कह, और जो कुछ मुझ में है, वह उसके पवित्र नाम को धन्य कहे. (भजन 103:2)

वही तो तेरे सब अधर्म को क्षमा करता है और तेरे सब रोगों को चंगा करता है. (भजन 103:3)

वही तो तेरे प्राण को नाश होने से बचा लेता है, और तेरे सिर पर करुणा और दया का मुकुट बांधता है, (भजन 103:4)

हे यहोवा परमेश्वर मेरी प्रार्थना सुन, मेरी दोहाई तुझ तक पहुंचे. मेरे संकट के दिन अपना मुख मुझ से न छिपा अपना कान मेरी ओर लगा जिस समय मैं पुकारूं उसी समय फुर्ती से मेरी सुन ले (भजन 102:1-2)

जिस समय मुझे डर लगेगा मैं तुझ पर भरोसा रखूँगा. (भजन 56:3)

अपना बोझ यहोवा पर डाल दे वह तुझे सम्हालेगा. वह धर्मी को कभी टलने न देगा. (भजन 55:22)

विश्वास करता हूँ आपको ये बाइबल वर्स इन हिंदी बहुत पसंद आये होंगे यदि आप इसी प्रकार Motivational Bible verse in Hindi or Bible verse पढ़ना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट्स में लिख सकते हैं.

इन्हें भी पढ़े

उपवास प्रार्थना कैसे करें ?

बाइबल की 20 बेहतरीन कहानियां

जीवन में दुःख और सुख दोनों जरूरी हैं

हिंदी सरमन आउटलाइन

यीशु की प्रार्थना

पवित्र बाइबिल नया नियम का इतिहास

31 शोर्ट पावरफुल सरमन

यीशु कौन है

कभी हिम्मत न हारें

हम कैसे विश्वास को बढ़ा सकते हैं

प्रार्थना के 20 फायदे

प्रतिदिन बाइबल पढ़ने के 25 फायदे

प्रकाशितवाक्य की शिक्षा

https://biblevani.com/

पास्टर राजेश बावरिया (एक प्रेरक मसीही प्रचारक और बाइबल शिक्षक हैं)

rajeshkumarbavaria@gmail.com


Spread the Gospel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top