दोस्तों आज हम परमेश्वर के वचन से सीखेंगे Hindi Sermon About Pastors | परमेश्वर की बुलाहट के प्रति हमारा उत्तर. और जानेगे एक पास्टर कलीसिया के लिए वरदान है परमेश्वर ने कलीसिया में एक आदर का पद ठहराया है जिसे हम पादरी या पासवान और पास्टर भी कहते हैं.
Hindi Sermon About Pastors
"यह आदर का पद कोई अपने आप से नहीं लेता, जब तक कि हारून की नाईं परमेश्वर की ओर से ठहराया न जाए." (इब्रानियों 5:4)
पास्टर का अर्थ
बाइबल हमें बताती है कि परमेश्वर के सेवक होना एक आदर का पद है इसे हर कोई अपने आप नहीं ले सकता इसे परमेश्वर की ओर से ठहराया जाता है. संत पौलुस कहते हैं ये सेवा हमें उसकी दया से मिली है. (2 कुरु. 4:1)
दया से मिलने का अर्थ है इसके लिए हम लायक या योग्य नहीं थे. हम कभी नहीं कह सकते हैं कि हम पढ़े लिखे थे इसलिए परमेश्वर के दास हैं या हम ऊंचे खानदान से हैं या हमारे अंदर कोई खूबी थी, इसलिए हम परमेश्वर के सेवक बन गए.
बिलकुल नहीं…दुनिया में न जाने कितने बुद्धिमान और पढ़े लिखे खूबसूरत लोग हैं. लेकिन ये उस महान परमेश्वर की दया है उसकी कृपा है कि वो किसे चुनता है, और अपनी सेवाकार्य के लिए बुलाता है.
बाइबल कहती है उसने बुद्धिमानो को नहीं बल्कि जगत के मूर्खों को चुन लिया ताकि उनके द्वारा बुद्धिमानो को लज्जित कर सके. (1 कुरु 1:27-29)
वो मानव जाति को बुलाहट देता है और जो कोई उसके प्रतिउत्तर के रूप में अपना जीवन उसके हाथों में सौंपता है उसे वह उचित समय में उठाता है.
पढ़ें- पास्टर का जीवन और सेवकाई
यहाँ Hindi Sermon About Pastors में पांच ऐसे Alphabets दिए जा रहे हैं जहाँ हर एक Pastor को अपने जीवन में लागू करना चाहिए.
A – Available for God | परमेश्वर के लिए उपलब्ध
मतलब परमेश्वर के लिए उपलब्ध होना. एक परमेश्वर का सेवक (पास्टर) परमेश्वर के लोगों की सेवा करने वाला होता है.
उसका सबसे बड़ा गुण यही है कि वह लोगों के लिए और परमेश्वर के लिए उपलब्ध है या नहीं. शमुएल ने जब तक यह नहीं कहा,
हे प्रभु कह क्योंकि तेरा दास सुन रहा है. (1 शमुएल 3:11) मतलब उपलब्ध है तब तक परमेश्वर ने उससे वो रहस्य की बातें नहीं बताई.
चर्च में शादी कैसे होती है सम्पूर्ण विधि
B – Believe yourself | आत्मविश्वास रखें
हमें परमेश्वर पर पूरा भरोषा रखना है लेकिन स्वयं में भी आत्म विश्वास रखना है कि हम परमेश्वर की सहायता से सब कुछ कर सकते हैं.
बहुत लोग विश्वास करते हैं परमेश्वर सब कुछ कर सकता है लेकिन यह विश्वास नहीं कर पाते कि परमेश्वर उनके द्वारा बहुत कुछ कर सकता है.
संत पौलुस कहते हैं प्रभु यीशु में जो मुझे सामर्थ देता है मैं सब कुछ कर सकता हूँ. (फिलिप्पियों 4:13)
एक परमेश्वर के सेवक होने के नाते आपको अपने ऊपर यकीन करना होगा, आप अपने विषय में जितना सोचते हो आप उससे कहीं ज्यादा बहादुर, प्रतिभाशाली और सामर्थी हैं.
C – Commitment to God | परमेश्वर के प्रति समर्पण
अपने कामों को यहोवा पर डाल दे, इस से तेरी कल्पनाएं सिद्ध होंगी. (नीतिवचन 16:3)
परमेश्वर के प्रति समर्पण का अर्थ है जहाँ वो ले जाए जाएं जो वो खिलाए खाएं. चाहे ऐसा करना कठिन ही क्यों न जान पड़े क्योंकि परमेश्वर के मन में आपके लिए बड़ी योजनाएं हैं.
पंडिता रमा बाई जो भारत में एक परमेश्वर की अद्भुत सेविका रहीं हैं उन्होंने एक बार इस प्रकार कहा, परमेश्वर को समर्पित व्यक्ति के लिए डरने के लिए कुछ भी बात नहीं खोने के लिए और पछतावा करने के लिए कूछ भी नहीं.
प्रचार (sermon) कैसे बनाएं (कदम दर कदम संपूर्ण शिक्षा)
D – Devotion | आत्मिक भक्ति
your Devotion to God leads to right Direction and Destination of God. आपकी परमेश्वर के प्रति भक्ति और लगन आपका लोगों के प्रति प्रेम से पता चलता है.
यदि आप परमेश्वर से प्रेम करते हैं तो आप उसके लोगों से प्रेम करेंगे. यदि हम लोगों से प्रेम नहीं करते और कहते हैं हम परमेश्वर से बेहद प्रेम करते हैं और लोगों से नफरत करते हैं तो हमारा परमेश्वर के प्रति प्रेम झूठा है.
हमने परमेश्वर को कभी नहीं देखा लेकिन अपने भाई और बहनों को देखा है. (1 यूहन्ना 4:20)
परमेश्वर के प्रति आपकी भक्ति दूसरों के प्रति आपके प्रेम के द्वारा चित्रित, प्रदर्शित और प्रमाणित होती है. - Andy Stanley
E- Equips yourself | सीखते रहना है
संत पौलुस अपने अंतिम समय में भी तीमुथियुस से कहते हैं, जो बागा मैं त्रोआस में करपुस के यहां छोड़ आया हूं, जब तू आए, तो उसे और पुस्तकें विशेष करके चर्मपत्रों को लेते आना (2 तिमु. 4:13) उन्होंने उस समय भी सीखना नहीं छोड़ा था.
एक पास्टर (परमेश्वर के दास) को लगातार सीखते रहना चाहिए. मेरे पिता जी कहा करते थे जिसने सीखना बंद कर दिया उसकी आत्मिक मृत्यु शुरू हो गई.
धीरज के साथ सीखते रहे, परमेश्वर आपको कल के लिए मजबूत करने के लिए आपकी आज की कठिनाइयों का उपयोग कर रहा है.
परमेश्वर ही है सभी चीजों को बढ़ने और फलवन्त होने में मदद करता है वो ही बढाता है वो आपको भी बढ़ाएगा. – मैक्स लुकाडो
बप्तिस्मा क्या है कैसे दिया जाता है
Conclusion
यहोवा, जो सारे प्राणियों की आत्माओं का परमेश्वर है, वह इस मण्डली के लोगों के ऊपर किसी पुरूष को नियुक्त कर दे. (गिनती 27:16)
दोस्तों यदि आप एक विश्वासी हैं तो मैं आपसे कहना चाहता हूँ कि अपने पास्टर का आदर करें उनकी सेवा और कार्य के लिए धन्यवाद दे क्योंकि वे दुगुने आदर के योग्य हैं. (1 तिमु. 5:17)
और यदि आप पास्टर हैं तो मैं आपको प्रोत्साहित करना चाहता हूँ कि आपको किसी मनुष्य ने यह पद नहीं दिया बल्कि सर्व शक्तिमान परमेश्वर ने दिया है आप अपनी कलीसिया के लिए एक वरदान हैं. भेदों (रहस्यों के भंडारी हैं ) (1 कुरु. 4:1)
यह संदेश Hindi Sermon About Pastors रेव्ह. पास्टर सुब्रत नायक के द्वारा हरयाणा में बोला गया था, जो कि दिल्ली में अपनी पत्नी और तीन बेटियों के साथ सेवा करते हैं.
यदि आपको इन वचनों से आशीष मिली है तो आप उनके लिए कमेन्ट में धन्यवाद लिख सकते हैं और हाँ आप यह जरुर बताएं कि यह आप भारत के किस स्थान से पढ़ रहे हैं. धन्यवाद.
इन्हें भी पढ़ें
परमेश्वर की भेंट पर तीन अद्भुत कहानियां
पवित्र बाइबिल नया नियम का इतिहास
It’s good to be a part of this Hindi Bible Study. Through this ministry many more be blessed.
Thank you so much Dear Pastor Saurabh Ranjan for your Valuable encouraging Words May God bless you and your family.