दोस्तों आज हम एक ऐसे विषय पर चर्चा करेंगे जो very important है सफलता का रहस्य है एकाग्रता | Hindi Sermon on Focus तो आइये शुरू करते हैं.
सफलता का रहस्य है एकाग्रता | Hindi Sermon on Focus

तेरी आंखें साम्हने ही की ओर लगी रहें, और तेरी पलकें आगे की ओर खुली रहें. (नीतिवचन 4:25)
यहाँ दुनिया का सबसे बुद्धिमान व्यक्ति राजा सुलेमान हमारे जीवन में सफल होने के लिए एक बेशकीमती सलाह दे रहा है.
जीवन में सफलता का पहला और बहुत ही महत्वपूर्ण नियम है एकाग्रता, समस्त ऊर्जा को सारी शक्ति को एक बिंदु पर केन्द्रित करना और दायें-बाएं देखे बिना सीधे उस बिंदु तक जाना. (विलियम मैथ्यूस)
सफलता के लिए एकाग्रता होना बहुत जरुरी है
आज के इन्टरनेट संसार में जहाँ सब कुछ भ्रामक है और भटकाने वाला है, मन को एकाग्र करना बहुत मुश्किल होता जा रहा है.
बच्चे अपनी पढ़ाई में एकाग्रता नहीं ला पा रहे हैं लोग सोशल मिडिया में भटक रहा है. जिसके कारण किसी एक चीज में सफलता पाना और कठिन हो गया है.
ऐसे समय में परमेश्वर का वचन बाइबिल हमें बताती है हमें फोकस अर्थात एकाग्र होना कितना जरुरी है.
एकाग्रता की एक शोर्ट स्टोरी
बहुत ही घने जंगल में एक भूखा शेर था जिसने दो दिनों से कुछ भी नहीं खाया था आज सुबह उसने एक जवान हिरन को पास के तालाब में पानी पीते देखा,
और उसने उसे पकड़ने की योजना बनाई और उसकी ओर छलांग लगाने के लिए झाड़ियों में छिप गया वह छलांग लगाने ही वाला था कि तभी उसने देखा उसके पास से एक खरगोस भागता हुआ जा रहा है.
शेर ने पास के खरगोस को पकड़ने के लिए उसके पीछे झपटने लगा यह देखकर हिरन भाग गया और बच निकला.
खरगोस बहुत तेज था वह अपनी उछल कूद के कारण शेर के पंजे से बार बार बच रहा था तभी वहां से एक चूहा निकला शेर ने अपने दुसरे पंजे से चूहे को पकड़ना चाहा
लेकिन इस पर खरगोस भाग निकला और अब शेर चूहा का पीछा करते हुए चूहे के बिल तक आ पहुंचा जहाँ चूहा घुस गया था अब शेर उस बिल के बाहर खड़ा खड़ा पछता रहा था. क्योंकि उसे आज भी कुछ नहीं मिला था.
अपनी प्राथमिकता को पहचाने.
ये छोटी सी कहानी बताती है हमारे जीवन में भी एकाग्रता का कितना महत्व है. देखिये आप कुछ भी कर सकते हैं लेकिन आप सब कुछ नहीं कर सकते इसलिए अपने जीवन में अपनी प्राथमिकताओं पर हमें ध्यान देने की आवश्यकता है.
किसी विद्वान् ने कहा है कि आप यूँ ही घूमते टहलते हुए माउंट एवरेस्ट (हिमालय की चोटी) पर नहीं पहुँच सकते. किसी भी चीज को चाहना पर्याप्त नहीं है, हमें उसकी भूख होनी चाहिए.
उसे पाने की जबर्दस्त प्रेरणा होनी चाहिए ताकि यह उन बाधाओं को पार सके जो हमेशा हमारी राह में आएगी.
जिस प्रकार ज्यादा कोयले से ज्यादा आग जलेगी और कम ईधन से कम उसी प्रकार ज्यादा ज्वलंत ईच्छा से और एकाग्रता से ज्यादा प्राप्त किया जा सकता है और कम एकाग्रता से कम.
सच तो यह है कि हमें हमेशा पता होता है कि हमारे जीवन में करने के लिए कौन सा काम सही और ठीक है. मुश्किल हिस्सा तो उसे करना होता है.
मेरे पिता जी कहा करते थे कि बेटा तुम बहुत सी बातों को जान सकते हो लेकिन सभी बातों में महारत नहीं हासिल कर सकते, तुम्हें किसी चीज में मास्टर होना है तो तुम्हें किसी एक चीज पर फोकस करना होगा.
उपरोक्त कहानी के अनुसार यदि हम दो खरगोसो का पीछा करेंगे या बहुत सी बातों के पीछे भागेंगे तो हमारे हाथ केवल निराशा ही लगेगी.
सफलता का फार्मूला आसान है , अभ्यास और एकाग्रता, फिर और ज्यादा अभ्यास तथा और ज्यादा एकाग्रता.
conclsion
सफलता को नहीं, सेवा को पहली प्राथमिकता बनाएं सफलता अपने आप पीछे खिंची चली आएगी….
प्रेरणादायक बाइबिल संदेश की रुपरेखा पढ़िए
कृपया अपने कमेन्ट करके अवश्य बताएं सफलता का रहस्य है एकाग्रता | Hindi Sermon on Focus लेख आपको कैसा लगा. आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं.. हमारे इन्स्ताग्राम को भी फोलो कर सकते हैं…
इन्हें भी पढ़े
जीवन में दुःख और सुख दोनों जरूरी हैं
पवित्र बाइबिल नया नियम का इतिहास
हम कैसे विश्वास को बढ़ा सकते हैं
प्रतिदिन बाइबल पढ़ने के 25 फायदे