mother's-day

Powerful Sermon on Mother’s day | मदर्स डे बाइबिल सन्देश

Spread the Gospel

दोस्तों आज हम Sermon on Mother’s day | मदर्स डे बाइबिल सन्देश सुनने और पढने वाले हैं यह संदेश मेरी माँ श्री मति गीता बावरिया को और उन तमाम माँ (Mothers) लोगों को समर्पित है, जो अपने बच्चों के लालन पालन के लिए सब कुछ समर्पित कर देती हैं.

mother's-day
Image by ParentiPacek from Pixabay mother’s-day

मदर्स डे का इतिहास | मदर्स डे कब और क्यों मनाया जाता है

मदर्स डे प्राचीन ग्रीक से प्रारंभ हुआ है, इसे पूरी दुनिया में माँ के सम्मान के लिए मनाया जाता है. किसी ने कहा मदर्स डे कब मनाया जाएगा सन 2023 में इसे 14 मई को मनाया जाएगा. इस दिन को प्रारंभिक मसीही त्यौहार के रूप में भी मनाया जाता था. ऐसा कहा जाता है Anna Jarvis नामक स्त्री ने इस दिन को राष्ट्रीय अवकाश के रूप में घोषित किया था.

मदर्स डे | माँ का प्यार | Mother’s day

“एक मां हर एक व्यक्ति का स्थान ले सकती है लेकिन माँ का स्थान दुनिया में और कोई नहीं ले सकता शायद इसलिए परमेश्वर ने कहा मैं तुम्हें एक माँ के जैसे प्यार करता हूँ.”

आकाश के नीचे माँ की सेवा दुनिया में सबसे कठिन सेवा है, वो बड़े दर्द के साथ अपनी सन्तान को इस दुनिया में लाती है और बड़ी ही कठिनाई से बच्चे का लालन पालन करती हैं.

माँ ही पहली शिक्षक होती है, समय आने पर वो ही अपने बच्चे के लिए सब कुछ बन जाती है. इसलिए एक बच्चे के लिए माँ का शब्द सबसे खुबसूरत शब्द होता है वो पहला शब्द बोलना शुरू करता है अम्मा अम्मा…

मां के इतने एहसान हैं एक व्यक्ति के ऊपर कि वह अपने जीवन भर में किसी भी रीती से चुका नहीं सकता.

मैंने अपनी माँ को हमेशा बिना थके काम करते देखा है, वो कभी आराम नहीं करती, सबसे आखरी में खाना खाती है. जो अपने लिए कभी नहीं सोचती. वो मेरे लिए परमेश्वर की ओर से दी गई सबसे बड़ी आशीष है. 

बाइबल में एक मां के लिए बहुत कुछ परमेश्वर बताया है. बहुत ऐसी माँ हुईं जिन्होंने अपने बच्चों का ऐसा लालन पालन किया और उनके लिए ऐसा निर्णय लिया जिसके कारण इतिहास बदल गया. आइये नीतिवचन 31 अध्याय से कुछ बातों को देखेंगे की एक माँ कितनी अद्भुत होती है.

नीतिवचन 31 में एक भली स्त्री के विषय में राजा लमुएल लिखते हैं जिसमें एक मां का भी सुन्दर चित्रण है.

1. एक माँ परिवार को प्रार्थमिकता देती है (वचन. 11, 12, 26, 28)

बाइबल के अनुसार एक माँ अपने परिवार को प्रार्थमिकता देती है, जिसके कारण उसके पति का भी आदर समाज में होता है, उसके बच्चे भी उठ उठकर उसको धनी कहते हैं और पति भी उसकी प्रसंसा करता है. (वचन 28)

एक अच्छी माँ की बेटी भी एक दिन एक अच्छी माँ बनती हैं. बहुत से परिवारों में वे सफल पारिवारिक जीवन जीते हैं क्योंकि यह उनके माता पिता की ओर से विरासत में मिला हुआ होता है. उन्होंने अपनी माँ से और पिता से सीखा है.

यदि कोई बायोग्राफी लिख सकता है तो वह माँ ही है जो सबसे बढ़िया बायोग्राफी लिखेगी लेकिन वह अपना ही नाम नहीं लिखेगी. एक माँ अपने परिवार को बनाने के लिए स्वयं को न्योछावर कर देती है.

वो खर्च करती है और खर्च हो जाती है. वह हर मौसम को उसके आने से पहले ही अपने परिवार में उसका इंतजाम करती है. वह अपने परिवार के लिए प्रार्थना करती है.

बाइबल की 20 बेहतरीन कहानियां

2. एक माँ अपने बच्चों से प्यार करती है (वचन 28)

एक माँ का प्यार निस्वार्थ प्यार होता है उसके बदले में उसे कुछ नहीं चाहिए. बाइबल में पहली बार माँ शब्द उत्त्पति 3:20 में पाया जाता है. आदम ने अपनी पत्नी का नाम हव्वा रखा, क्योंकि जितने मनुष्य जीवित है उन सब की आदिमाता वही हुई.

जिस समय उनके कोई सन्तान नहीं थी तब भी आदम ने भविष्यवाणी के रूप में उसका नाम (आदिमाता) या जीवनदायी, जननी रखा. परमेश्वर ने भी एक माँ के साथ तुलना करते हुए कहा, जिस प्रकार माता अपने पुत्र को शान्ति देती है, वैसे ही मैं भी तुम्हें शान्ति दूंगा. (यशायाह 66:13)

एक बच्चा जब खेलते हुए गिर जाता है या उसे चोट लगती है उसे सबसे पहले माँ ही याद आती है. माँ के गोद में उसे सबसे ज्यादा आराम मिलता है. मेरे बचपन में हम चार बच्चों में यही लड़ाई होती थी कि माँ मेरी ओर मुंह करके सोना चाहिए. माँ का हाथ किसी भी डॉक्टर के हाथ से ज्यादा चगाई देता है.

3. एक माँ का चरित्र सबसे उत्तम होता है. (वचन 30)

mother's-day
mother’s-day freebibleimages.org

किसी ने एक बाइबल पढने वाली बेटी से पूछा किसका चरित्र तुम्हें सबस अच्छा लगता है उसने तपाक से उत्तर दिया मेरी माँ का. उसने पूछा कैसे तो बेटी ने बताया मेरी माँ के अन्दर मैं यीशु मसीह को देखती हूँ. जो मुझे प्यार करती है खिलाती है और मेरा ध्यान रखती है.

नीतिवचन 31:30 में लिखा है वो यहोवा का भय मानती है उसकी प्रसंसा की जाएगी. उसके कार्यों की सभा में प्रसंसा होगी.

एक प्रार्थना करने वाली माँ हन्ना ने दुनिया को शमुएल नबी जैसा परमेश्वर का दास दिया जिसने राजाओं का अभिषेक किया और उसने अपने जीवन में जो कुछ भी कहा, यहोवा परमेश्वर ने उसके शब्दों को गिरने नहीं दिया. वो सब कुछ पूरा हुआ.

एक प्रार्थना करने वाली उत्तम चरित्र वाली माँ ने ही तिमोती जैसे जवान को परमेश्वर की सेवकाई के लिए सौंपा. शोभा तो झूठी है और सुन्दरता व्यर्थ है लेकिन जो परमेश्वर का भय मानती है उसकी प्रसंसा की जाएगी. (वचन 30)

Conclusion

किसी ने क्या खूब कहा है परमेश्वर को अपना प्यार सारे मानवजाति को दिखाना था इसलिए उसने हमें माँ दिया है… कहा जाता है मदर्स डे में ही सबसे ज्यादा फोन कॉल किये जाते हैं.

आइये इस मदर्स डे को अपने माँ के साथ बड़े हर्ष और उल्लास के साथ अपना प्यार दिखाने पाएं. ऐसा करें ताकि आपकी माँ को आपके ऊपर नाज़ ह गर्व हो.

परमेश्वर का वायदा है जो अपनी माँ का ध्यान रखता है परमेश्वर भी उसकी उम्र दराज करता है. मतलब लम्बी और आशीषित आयु देता है. एक बार फिर हर माताओं के लिए Happy Mother’s Day and God bless you all.

आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं..

इन्हें भी पढ़े

उपवास प्रार्थना कैसे करें ?

जीवन में दुःख और सुख दोनों जरूरी हैं

हिंदी सरमन आउटलाइन

यीशु की प्रार्थना

पवित्र बाइबिल नया नियम का इतिहास

31 शोर्ट पावरफुल सरमन

यीशु कौन है

कभी हिम्मत न हारें

हम कैसे विश्वास को बढ़ा सकते हैं

प्रार्थना के 20 फायदे

प्रतिदिन बाइबल पढ़ने के 25 फायदे

प्रकाशितवाक्य की शिक्षा

https://biblevani.com/

पास्टर राजेश बावरिया (एक प्रेरक मसीही प्रचारक और बाइबल शिक्षक हैं)

rajeshkumarbavaria@gmail.com


Spread the Gospel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top