encouraging-bible-verse-in-hindi

Encouraging bible verse in Hindi | काम छोटा या बड़ा नहीं होता

Spread the Gospel

दोस्तों आज हम सीखेंगे बाइबिल से Encouraging bible verse in Hindi | हार न माने वास्तव में बाइबल ही एकमात्र ईश्वरीय प्रेरणादायक पुस्तक है जो जीवन को पूर्ण रूप से भलाई में परिवर्तित कर देती है. तो आइये शुरू करते हैं.

पढ़ें . मानसिक गुलामी से आजादी

Encouraging bible verse in Hindi | काम छोटा या बड़ा नहीं होता

encouraging-bible-verse-in-hindi
encouraging-bible-verse-in-hindi https://www.freebibleimages.org/

Encouraging bible verse in hindi | काम छोटा या बड़ा नहीं होता

उन से आगे हर्हयाह के पुत्र उजिएल ने और सुनारों ने मरम्मत की और इससे आगे हनन्याह जो इत्र बनाने वालों के समाज से था, मरम्मत की, और उन्होंने चौंड़ी शहरपनाह तक यरूशलेम को दृढ़ किया. उसके आगे हूर के पुत्र रपायाह ने जो यरूशलेम के आधे जिले का हाकिम था मरम्मत की. (नेह्म्याह 3:8-9)

यदि आप किसी चीज में अच्छे हैं तो आप उस बात को सभी को बताओगे. लेकिन यदि आप किसी चीज में बहुत अच्छे हैं या उसके उस्ताद हैं, तो लोग आप के बारे में बताएंगे.

यहाँ जब नेह्म्याह अपने मित्र हनानी से यरूशलेम की दुर्दशा के विषय में सुनकर यरूशलेम की गिरी हुई शहरपनाह को बनाने के लिए अर्थात पुनर्निमाण करने और अपने लोगों को प्रभु में फिर से मजबूत करने वापस यरूशलेम में आया तब वहां की परिस्थिति बिलुकुल भी ठीक नहीं थी.

ऐसा लग रहा था जैसे कार्य असम्भव है. लेकिन नेह्म्याह ने परमेश्वर पर भरोषा किया. और लोगों को कार्य करने (दीवार पुनर्स्थापित) करने के लिए प्रेरित किया.

लोगों को बड़े बड़े पत्थर उठाना था गीली मिटटी उठाना था. दरवाजे लगाना था.मतलब मरम्मत करने हेतु वो सभी कार्यों को करना था, जो वहां जरूरत थी.

और साथ में उस काम के विरोधी शत्रुओं से बचने के लिए हथियार के साथ चौकन्ने भी रहना था. वहां काम करने आये लोगों ने नेह्म्याह से यह नहीं कहा, कि जहाँ हमारी जरुरत पड़ेगी तो बता देना, हम आ जाएंगे…

लेकिन उन्होंने अपनी कमर बाँधी अपनी कमीज की बाहें चढ़ाई और लग गए काम में. वो पत्थर उठा रहे थे गीली मिटटी काँधे में ढो रहे थे.

उन सभी का एक ही लक्ष्य था जल्द से जल्द उस दीवार को पूरा करना करना था.

हालाकि जिसमें उजिएल सोने चांदी का काम करने वाला सुनार था. हनन्याह खुशबूदार इत्र को बनाने वाला और उसका व्यापार करने वालों के खानदान से था. और रापायाह एक बहुत बड़ा हाकिम था.

लेकिन जब दीवार बनाना था तब उन्होंने पत्थर भी उठाया और मिटटी भी ढोई. सोना चांदी तौलने वाले ने पत्थर उठाने में शिकायत नहीं की…

न ही हमेशा इत्र की खुशवू में रहने वालें ने मिटटी उठाने से परहेज किया. बड़े पद वाले हाकिम ने भी फावड़ा चलाने से नहीं कतराया.

कई बार हम उन कामों को करने में हिचकिचाते हैं, जिसे हम अपने से निचले दर्जे का समझते हैं. हमारा यह रूखा और हटीला स्वभाव हमारे अन्दर जहर न घोलने पाए.

आइये अपने परमेश्वर के राज्य की बढ़ोत्तरी के लिए सब काम को बिना कूड़कूड़ाए पूरी शक्ति से और ख़ुशी से उसका काम भली भाँती पूरा करें.

तब हमें उस महान परमेश्वर से शबासी और ईनाम मिलेगा. और आपको काम पूरा करने में जो आनन्द प्राप्त होगा उसे आप अपने शब्दों में बयां नहीं कर पाओगे.

क्योंकि मसीह में किया हुआ परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाता. उसका प्रतिफल बहुत बड़ा है. यही कारण है. पवित्रात्मा ने उन सभी का नाम यहाँ लिखवाया जिन्होंने बिना भेदभाव के पूरे दिल से वो काम किया, जो कहा गया.

मै विश्वास करता हूँ कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता यदि उसे पूरे दिल से किया जाए तो सफलता अवश्य मिलती है और यही कारण है 52 दिनों में ही वह काम पूर्ण हो गया जो देखने में असम्भव लग रहा था.

प्रभु परमेश्वर आपके तमाम कार्यों में जो आप परमेश्वर के राज्य की बढ़ोत्तरी के लिए करते हैं बहुतायत से आशीष दे.  

Conclusion

विश्वास करता हूँ यह Encouraging bible verse in Hindi | काम छोटा या बड़ा नहीं होता आपको पसंद आया होगा यदि आप प्रतिदिन बाइबिल मनन पढना चाहते हैं तो आप हमारे बाइबिल वाणी एप्प को डाउनलोड भी कर सकते हैं और लोगों को भी शेयर कर सकते हैं. कृपया अपने कमेन्ट करके अवश्य बताएं.  आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं..

इन्हें भी पढ़े

उपवास प्रार्थना कैसे करें ?

बाइबल की 20 बेहतरीन कहानियां

जीवन में दुःख और सुख दोनों जरूरी हैं

हिंदी सरमन आउटलाइन

यीशु की प्रार्थना

पवित्र बाइबिल नया नियम का इतिहास

31 शोर्ट पावरफुल सरमन

यीशु कौन है

कभी हिम्मत न हारें

हम कैसे विश्वास को बढ़ा सकते हैं

प्रार्थना के 20 फायदे

प्रतिदिन बाइबल पढ़ने के 25 फायदे

प्रकाशितवाक्य की शिक्षा

https://biblevani.com/

पास्टर राजेश बावरिया (एक प्रेरक मसीही प्रचारक और बाइबल शिक्षक हैं)

rajeshkumarbavaria@gmail.com


Spread the Gospel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top