today-bible-verse

Today Bible Verse | How to get rid of slave mentality Hindi

Spread the Gospel

दोस्तों आज हम सीखेंगे Today Bible Verse | How to get rid of slave mentality Hindi मतलब गुलामी की मानसिकता से कैसे आजादी पाएं. तो आइये शुरू करते हैं.

Today Bible Verse | गुलामी की मानसिकता से आजादी

today-bible-verse
Image by Tumisu from Pixabay today-bible-verse
यहोवा तुझे आशीष दे और तेरी रक्षा करे, यहोवा तुझ पर अपने मुख का प्रकाश चमकाए, और तुझ पर अनुग्रह करे. यहोवा अपना मुख तेरी ओर करे, और तुझे शांति दे. (गिनती 6:24-26) 

परमेश्वर ने मूसा  से कहा, जा जाकर हारून और उसके बच्चो से कहना कि सारे इस्राएली लोगों को जो मिश्र से निकल कर आयें हैं. उन्हें इसी वचन के द्वारा आशीष दिया करना. मतलब लगातार उनके ऊपर इन्हीं शब्दों के द्वारा आशीष देना. 

परमेश्वर उन लोगों की उस दासत्व मेंटालिटी (मानसिकता) को बदलना चाह रहा था. और उन्हें आजाद और सामर्थी मानसिकता में लाना चाह रहा था. 

 क्योंकि इस्राएली लोग मिश्र से तो आजाद हो गए थे लेकिन मानसिक रूप से वो अभी भी गुलाम ही थे. इसलिए वो बार बार कुडकूड़ाते थे और वही अपने पुराने गुलामी के दिनों के गुणगान गाते थे. 

 परमेश्वर नहीं चाहते थे की उसके लोग उसी गुलामी की मानसिकता से हमेशा ग्रस्त रहें. क्योंकि मनुष्य जैसे लगातार सोचता रहता है वैसा ही हो जाता है. इसलिए (नीतिवचन 23:7) 

 इस भयानक मानसिकता से निकलने का एकमात्र उपाय था जो परमेश्वर ने मूसा को दिया…कि उन्हें आशीष और बरकतों की और सामर्थ्य की मानसिकता दी जाए. 

इसलिए परमेश्वर ने मूसा से कहा हारून और उसके बच्चों से कह, कि समस्त इस्राएलियों में इसी प्रकार की आशीष लगातार बोला करना. उन्हें ऐसे ही बोल कर आशीष दिया करना. 

आज हम सभी को परमेश्वर के द्वारा दी गई इस आशीषित मानसिकता को लेना अनिवार्य है. यदि हमारी मानसिकता को भी बदलता हैं तो हमें भी परमेश्वर के दिए गए इस  नियम का पालन करना होगा…

रोज प्रतिदिन अपने और अपने बच्चों के लिए ऐसी ही आशीष बोलने का निर्णय लेना होगा. 

इन वचनों को लिख लें दीवार पर टांग लें. और अपने और अपने घराने के लिए रोज इसे दोहराएं. इसी प्रकार एक दूसरे को आशीर्वाद दिया करें…. 

scriptures on blessings and favor | आशीष के बाइबल वचन

आज वह दिन है जो यहोवा ने बनाया है; हम इस में मगन और आनन्दित हों. (भजन संहिता 118:24)

परखकर देखो कि यहोवा कैसा भला है! क्या ही धन्य है वह पुरूष जो उसकी शरण लेता है. (भजन संहिता 34:8)

यहोवा मेरा चरवाहा है, मुझे कुछ घटी न होगी वह मुझे हरी हरी चराइयों में बैठाता है; वह मुझे सुखदाई जल के झरने के पास ले चलता है. (भजन संहिता 23:1-2)

अपने सताने वालों को आशीष दो; आशीष दो श्राप न दो (रोमियो 12:14)

परमेश्वर सब प्रकार का अनुग्रह तुम्हें बहुतायत से दे सकता है जिस से हर बात में और हर समय, सब कुछ, जो तुम्हें आवश्यक हो, तुम्हारे पास रहे, और हर एक भले काम के लिये तुम्हारे पास बहुत कुछ हो. (2 कुरु. 9:8)

धन यहोवा की आशीष ही से मिलता है, और वह उसके साथ दु:ख नहीं मिलाता. (नीतिवचन 10:22)

हे प्रिय, मेरी यह प्रार्थना है; कि जैसे तू आत्मिक उन्नति कर रहा है, वैसे ही तू सब बातों मे उन्नति करे, और भला चंगा रहे (3 यूहन्ना 1:2)

हमारे प्रभु यीशु मसीह का अनुग्रह तुम्हारी आत्मा पर होता रहे। आमीन॥ (फिलेमोन 1:25)

Conclusion

विश्वास करता हूँ Today bible verse आज का बाइबिल वचन आपके लिए आशीष का कारण होगा यदि आप प्रतिदिन बाइबिल मनन पढना चाहते हैं तो आप हमारे बाइबिल वाणी एप्प को डाउनलोड भी कर सकते हैं और लोगों को भी शेयर कर सकते हैं. कृपया अपने कमेन्ट करके अवश्य बताएं.  आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं..

इन्हें भी पढ़ें

परमेश्वर की भेंट पर तीन अद्भुत कहानियां

यीशु कौन है

आज का बाइबिल वचन

हिंदी सरमन आउटलाइन

पवित्र बाइबिल नया नियम का इतिहास

हिंदी सरमन आउटलाइन

पवित्र बाइबिल नया नियम का इतिहास

1616136075751 scriptures on blessings and favor, Today Bible Verse, आज का बाइबिल वचन, आज का वचन, आशीष के बाइबल वचन
पास्टर राजेश बावरिया (एक प्रेरक मसीही प्रचारक और बाइबल शिक्षक हैं)

rajeshkumarbavaria@gmail.com


Spread the Gospel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top