बाइबिल-के-अनमोल-वचन-the-top-best-100-bible-quotes-in-hindi

बाइबिल के अनमोल वचन | The Top Best 100 Bible Quotes In Hindi

Spread the Gospel

परिचय :

बाइबिल विश्व की सबसे अद्भुत पुस्तक है जिसे विश्व की सबसे ज्यादा भाषाओं में अनुवाद किया एवं प्रकाशित किया है, बाइबिल की शिक्षाओं को सार्वभौमिक रूप से सत्य माना गया है क्योंकि बाइबिल के अनमोल वचनों ने दुनिया के प्रसिद्ध लोगों को प्रभावित किया है. जिसमें से हमारे भारत के महात्मा गांधी जी भी हैं …यहाँ हम देखेंगे हिंदी बाइबिल के वचन और अद्भुत Bible Quotes. एक बार एक महान प्रचारक एवं प्रभु के दास बिली ग्राहम जी ने कहा था, “हम वे बाइबल हैं जिन्हें दुनिया पढ़ रही है; हम वे पंथ हैं जिनकी दुनिया को आवश्यकता है; हम वे उपदेश हैं जिन पर दुनिया ध्यान दे रही है।”

हम जो बाइबिल के अनमोल विचार यहाँ पर प्रस्तुत कर रहे हैं आप इन्हें अपने मित्रों को एवं सोशल मिडिया में भी शेयर कर सकते हैं और अपने whatsaap में status के रूप में लगा सकते हैं धन्यवाद.

बाइबिल के अनमोल वचन – Bible Quotes In Hindi

बाइबिल-के-अनमोल-वचन-the-top-best-100-bible-quotes-in-hindi
बाइबिल-के-अनमोल-वचन-the-top-best-100-bible-quotes-in-hindi

 जो यत्न से भलाई करता है वह औरों की प्रसन्नता खोजता है, परन्तु जो दूसरे की बुराई का खोजी होता है, उसी पर बुराई आ पड़ती है। 

(नीतिवचन 11:27)

पवित्रशास्त्र बाइबिल में बताया गया है जो व्यक्ति दूसरों की भलाई चाहता है और दूसरों के जीवन में प्रसन्नता लाना चाहता है उसके जीवन में भी प्रसन्नता आएगी और परमेश्वर उसके जीवन में भी भलाई को देगा लेकिन जो व्यक्ति दूसरों के लिए हमेशा बुराई ढूंढ़ता है उसके लिए बुराई ही प्रगट होगी…यह एक अति गहरा नियम है.

यह सिद्धांत हमेशा काम करता है…इसका एक उदाहरण बाइबिल में हम पाते हैं मोर्द्कै नामक व्यक्ति था जो हमेशा दूसरों का भला चाहता था…उसी के विपरीत एक और व्यक्ति था जो बुरा था उसका नाम हामान था जो सभी का बुरा चाहता था,

वह मोर्द्कै का भी बुरा चाहता था और उसे और उसकी सारी जाति के लोगो को खत्म कर देना चाहता था लेकिन हम देखते हैं अंत में हामान को बुराई का बदला बुराई मिला उसे उसी के बनाए फांसी के फंदे में लटका दिया गया और मोर्द्कै को राजा के द्वारा पुरे देश में सम्मान मिला…

Bible Ke Vachan In Hindi

तुम्हारे भविष्य के प्रति जो मेरी योजना है वो लाभ की है और आशा से भरी है ।

(यिर्मियाह 29:11)

बाइबिल का परमेश्वर यहोवा जिसने सारे संसार की सृष्टि की है, उसने हरेक के लिए अच्छी और भली योजना बनाई है जो उस परमेश्वर पर पूरा विश्वास करते हैं और अपना ईमान रखते हैं, परमेश्वर कहते हैं वो उनके जीवन में पूरी होगी, वो योजनाएं किसी भी रीति से हानि या नुक्सान के लिए नहीं हैं बल्कि लाभ के लिए हैं । परमेश्वर कभी किसी मनुष्य को परेशान नहीं देखना चाहते…बाइबिल बताती है परमेश्वर कभी दुष्ट के नाश होने पर भी प्रसन्न नहीं होता परमेश्वर ने नरक भी शैतान के लिए बनाया है मनुष्यों के लिए नहीं लेकिन मनुष्य पापों में पड़कर प्रभु को शोकित करता है और अपने ही पापो में पड़कर नर्क की आग की ओर जाता है…लेकिन सभी पापियों को बचाने के लिए परमेश्वर ने इस धरती पर अपने इकलौते पुत्र यीशु को इस धरती पर भेजा ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे वो नाश न हो बल्कि अनंत जीवन पाएं ।(यूहन्ना 3:16)

Bible short Message In Hindi

बाइबिल के संदेश हमेंशा जीवन को परिवर्तन करने वाले होते हैं जी दिल में शुकून देते हैं और जीवन को बहाल करते हैं। बाइबिल में एक इस्राएल का ऐसा राजा हुआ जो परमेश्वर के दिल के समान था और वह परमेश्वर को हमेशा स्तुति दिया करता था और अपने परमेश्वर के लिए सब कुछ करने को तैयार था वो अपने एक भजन में लिखता है यहोवा मेरा चरवाहा है और मुझे कोई घटी न होगी…वो मुझे हरी हरी चारागाहों पर ले जाता हैं, अर्थात मेरे जीवन में सभी प्रकार की आशीषों को देता है । दाउद आगे कहने लगा परमेश्वर मेरे जी में जी ले आता है, अर्थात दिल में सुकून देता है ।

मैं तुम्हारे जीवन की रक्षा करूँगा और तुम पर अपनी दृष्टि लगाए रहूँगा।

(गिनती 6:24)

परमेश्वर अपने चुने हुए लोगों को एक वायदा कर रहा है मैं तुम्हारे जीवन की रक्षा करूंगा, हम देखते हैं परमेश्वर ने जो भी वायदा अपने आज्ञा मानने वाले दासों या लोगों को किया था वह पूरा भी किया। उसने अपने दास अब्राहम से जो वायदा किया जिसका पुर्तिकरण हम इस्राएलियों पर देखते हैं की परमेश्वर ने उन्हें गुलामी से छुड़ा कर ले आया ।

तुम्हारे सहने से बढ़कर मैं तुम्हें परीक्षा में नहीं डालूँगा ।

(1 कुरिन्थियों 10:13)

परमेश्वर यहोवा अन्यायी परमेश्वर नहीं हैं । जब हम अपने बच्चों को जो रोटी मांगता है तो पत्थर नहीं देते । उसी प्रकार हमारा परमेश्वर भी है जो अपने लोगों को जो उस पर विशवास करते हैं उनके सहने से बाहर परीक्षा में नहीं डालते।

यीशु मसीह में तुम जयवंत से भी बढ़कर हो ।

(रोमियो 8:37)

जो कोई प्रभु यीशु मसीह में है वो एक नई सृष्टी है क्योंकि प्रभु यीशु ने हम सभी मानव जाति के लिए अपने प्राणों को दे दिया इसलिए उसके विश्वास करने वालों को अब नरक नहीं जाना पड़ेगा और इस रीति से वे जयवंत से भी बढ़कर हो गए हैं ।

मैं तेरे जीवन की ढाल रहूँगा और दुष्ट से तुझे छुड़ाऊँगा । (भजन 97:19)

मैं तुम्हारे थके हुए प्राण को पुनस्थापित और ताजा करूँगा (भजन 23:3)

मैं तुम्हारा पिता हूँ, और तुम मेरे हाथ की रचना हो। (यशायाह 64:8)

बाइबिल-के-अनमोल-वचन-the-top-best-100-bible-quotes-in-hindi
बाइबिल-के-अनमोल-वचन-the-top-best-100-bible-quotes-in-hindi

मैं तुम्हें बनाऊंगा, बिगाडूँगा नहीं । (यिर्मियाह 24:6)

पहले मेरे राज्य की खोज कर तो, तुम्हारे जरूरत की हर वस्तु तुम्हें मिल जाएगी । (लूका 12:31)

मैंने तुम्हें अपने परिवार का सदस्य बना लिया है । (इफिसियों 2:19)

मैंने तुम्हें अपने पुत्र के समान होने को चुना है, ताकि तुम मेरे परिवार का हिस्सा बनो (रोमियों 8:29)

मैंने तुम्हें मसीह में जी उठाया और स्वर्गीय स्थानों में बैठाया है । (इफिसियों 2:5-6)

मेरा वचन आकाश (स्वर्ग में ) सदा तक स्थर रहता है । (भजन 119:89)

तुम मुझ से बुद्धि मांगो और मैं उदारता से तुम्हें दूंगा (याकूब 1:5)

मैं अनुग्रहकारी परमेश्वर हूँ जो सच्चाई और दया से भरा है ( भजन 116:5)

Bible Verse and Quotes in Hindi

मेरा अनंत आनन्द और हर्ष तुम्हारे सभी दुःख और शोक को दूर करेगा (यशायाह 51:11)

तुम इस उम्मीद पर रहना कि मैंने जो प्रतिज्ञा की है उसे नहीं बदलूँगा। ( इब्रानियों 6:17-18)

मेरा राज्य सदा का है , और मेरा प्रभुत्व सदैव बना रहेगा । ( भजन 145:13)

अगर तुम मेरे वचन पर मन लगाओ तो मैं तुम्हें फलवन्त और समृद्ध करूँगा । (भजन 1:1-3)

मैंने अपनी प्रसन्नता के लिए सभी वस्तुओं को सृजा है । (प्रकाशित वाक्य 4:11)

धीरज के साथ मेरी प्रतीक्षा करो और मैं तुम्हारी दुहाई सुनुगा । (भजन 40:1)

मैं तुम्हारे आंसुओं को पोंछ दूंगा और सभी दर्द मिटा दूंगा । (प्रकाशितवाक्य 21:4)

मैं तुम्हें अपने असीम प्रेम की विशालता को जाने की शक्ति दूंगा । (इफिसियों 3:17-19)

मेरे निकट आओ तो मैं तुम्हारे निकट आऊंगा । (याकूब 4:8)

जब तुम अपने विश्वास में कमजोर होते हो, तब भी मैं तुम्हारे प्रति विश्वासयोग्य रहता हूँ । (2 तीमुथियुस 2:13)

ईश्वर का वचन

संकट के समय मुझे पुकार और मैं तुझे बचाऊंगा (भजन 91:15)

हियाव बाँध, क्योंकि मैं तेरे साथ हूँ और तुझे कभी न छोडूंगा। (व्यवस्थाविवरण 31:6)

तुम्हारे मांगने से पहले ही मैं जानता हूँ कि तुम्हें किस बात की आवश्यकता है । (मत्ती 6:8)

दूसरों की सेवा करने के द्वारा जो प्रेम तुमने मुझे दिखाया है, उसे मैं भुला न सकूंगा । (इब्रानियों 6:10)

जो मेरी धार्मिकता के भूखे और प्यासे हैं, उन्हें मैं तृप्त करूँगा । (मती 5:6)

मैं संकट के समय में अति सहज से मिलने वाला सहायक हूँ । (भजन 46:1)

मेरे मुख का प्रकाश तुम्हारे जीवन भर चमकता रहेगा । (गिनती 6:25)

Hindi bible verses

मेरी आत्मा निर्बलता में तुम्हारी सहायता करेगा । (रोमियो 8:26)

मैंने जो भला काम तुम में आरंभ किया है उसे मैं पूरा भी करूंगा । (फिलिप्पियों 1:6)

मेरा क्रोध तो क्षण भर का होता है, पर मेरी करुना जीवन भर की है । (भजन 30:5)

भोर के समय जब तू पुकारे तब मैं तेरी वाणी सुनूंगा । (भजन 5:3)

मुझ से प्रेम रखने वालों के लिए मैंने अद्भुत बातें रखी हैं । (1 कुरिन्थियों 2:9)

Bible Vachan Hindi me

दुखी न हो क्योंकि मेरा आनन्द तुम्हारी ताकत है । (नहेम्याह 8:10)

मेरा सिद्ध प्रेम तुमाहरे हृदय से भय को दूर करेगा । (1 युहन्ना 4:18)

मैं पिताहीन का पिता हूँ और विधवाओं का बचाव करता हूँ । (भजन 68:5)

मैं तुम्हारा परमेश्वर यहोवा हूँ जो तुम्हें जो तुम्हारे रोगों को चंगा करता है । (निर्गमन 15:26)

तुम्हारे प्रति मेरा प्रेम सदा तक बना रहेगा । (यिर्मयाह 31:3)

तुम मेरी सन्तान हो और जब यीशु प्रगट होगा तब तुम उसके समान हो जाओगे । (1 युहन्ना 3:2)

Bible Hindi vachan image

बाइबिल-के-अनमोल-वचन-the-top-best-100-bible-quotes-in-hindi
Bible Hindi Vachan Image

चिंता न करो मैं तुम्हारा ध्यान रखूँगा । (मत्ती 6:25-26)

मैं तुम्हारे शोक को नृत्य में बदल दूंगा और तुम्हें उल्लास से घेर लूंगा । (भजन 30:11)

मैं जो भी प्रतिज्ञा करता हूँ वह सच होती है क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता । (गिनती 23:19)

मुझसे प्रार्थना करो और मैं तुम्हें अद्दभुत बातें दिखाऊँगा जिन्हें तुम नहीं जानते । (यिर्मयाह 33:3)

मैं तुम्हारी उदासी हटाकर तुम्हें हर्ष का ओढना उढ़ाऊँगा । (यशायाह 61:3)

बाइबिल-के-अनमोल-वचन-the-top-best-100-bible-quotes-in-hindi
बाइबिल-के-अनमोल-वचन-the-top-best-100-bible-quotes-in-hindi

जब मैं अपने हाथ खोलता हूँ तो प्रत्यके प्राणी की इच्छा को संतुष्ट करता हूँ । (भजन 145:16)

उनके लिए कुभ्ह भी असंभव नहीं होगा जिनके पास राई के दाने के बराबर भी विश्वास है । (मत्ती 17:19-20)

जब तुम मसीह के कारण दुःख उठाते हो, तब मेरा आत्मा तुम में वास करेगा। (1 पतरस 4:14)

मेरा नाम दृढ गढ़ है जिसमें तुम भागकर सुरक्षा पाओगे । (नीतिवचन 18:10)

मैं तुम्हारे लिए तुम्हारे सोच से भी बढ़कर करने में सक्षम हूँ । (इफिसियों 3:20)

मेरे पुत्र यीशु मसीह के एक बार सदा के लिए बलिदान चढाए जाने से तुम पवित्र किये गे हो । (इब्रानियों 10:10)

मैं सब सताए हुओं के लिए न्याय करूँगा । (भजन 103:6 )

जो मेरी ईच्छा पूरी करते हैं वे सदा जीवित रहेंगे । (1 युहन्ना 2:17)

बाइबिल के महत्वपूर्ण वचन

लिखित वचन लोगोस है लेकिन जब इसमें विश्वास जुड़ जाता है तो यह रेमः बन जाता है अर्थात जीवित क्रियाशील वचन । वो किसी भी दोधारी तलवार से ज्यादा तेज हो जाता है । पवित्रशास्त्र बाइबिल में लिखा है वचन वर्षा के जल के समान है वो जहाँ गिरता है वहां परिवर्तन लाता है खाली कभी भी नहीं लौटता ।

मैं अनंत परमेश्वर हूँ (भजन 90:2)

तुम एक चुने हुए राजपदधारी और पवित्र लोग हो । (1 पतरस 2:9)

यदि तुम यीशु पर विश्वास करो, तो कभी निराश नहीं होंगे । (1 पतरस 2:6)

यदि तुम अपना घर प्रेम में बनाओगे, तो मैं तुम में रहूँगा और तुम मुझ में । (1 युहन्ना 4:16)

मैंने तुम्हे अपना आत्मा दिया है और तुम्हारा शरीर पवित्र आत्मा का मन्दिर है। (1 कुरिन्थियों 6:19 )

यीशु अपनी विरासत को हमारे साथ बांटने को आनन्दित हैं (रोमियो 8:17)

बाइबिल के वचन

बाइबिल की भाषा शैली इतनी बढ़िया है की आज समस्त विश्व उसे आदर से मान रहा है । और अखबार और पत्रिकाओं में उसके वचनों और भाषा का उल्लेख कर रहा है। उदाहरण के रूप में यदि आप देखें गुड सामरीटन, अच्छा सामरी, एक्स्ट्रा माइल, आदि शब्दों का चलन सबसे पहले बाइबिल में ही पाया जाता है। बाइबिल के वचनों से लोगो के जीवन में सुकून, तसल्ली, प्रेरणा और शान्ति मिलती है।

मैं तुम्हारा पिता हूँ और तुमसे अपने पुत्र यीशु समान प्रेम करता हूँ । (युहन्ना 17:23)

मैंने तुम पर मसीह में अनुग्रह पर अनुग्रह किया है । (युहन्ना 1:16)

यदि तुम चुपचाप खड़े रहो तो मैं तुम्हारी जंग आप ही लडूंगा । (निर्गमन 14:14)

यीशु ने तुम्हारे पापों को सह लिया की तुम चंगे हो जाओ । (1पतरस 2:24)

घास सूख जाति है और फूल मुरझा जाता है, लेकिन मेरा वचन बना रहता है । (1 पतरस 1:24-25)

यीशु मसीह के वचन

यीशु मसीह ने अपने जीवन काल में कभी कोई पुस्तक नहीं लिखी । लेकिन प्रभु यीशु के विषय में पूरी दुनिया में अनगिनत पुस्तकें लिखी गईं हैं। प्रभु यीशु ने अपनी सेवकाई के समय में जो दावे किये उसे उनहोंने पूरा भी कर दिखाया। उन्होंने दावा किया की वे ही जगत की ज्योति हैं और मार्ग सत्य और जीवन हैं, और बिना उनके कोई भी स्वर्ग अर्थात पिता के पास नहीं जा सकता।

तुम मांगोगे तो पाओगे (मत्ती 7:7)

मैं तुम्हारी प्रतिदिन की जरूरतों को पूरा करूंगा । (मत्ती 6:11)

मैं अपने वायदों को पूरा करने के योग्य हूँ । (रोमियो 4:20-21)

यदि तुम अपने पापों को मान लो, तो मैं तुम्हें क्षमा करने और पवित्र करने में विश्वासयोग्य हूँ । (1युहन्ना 1:9)

मैंने सृष्टि से पहले ही एक राज्य तैयार किया है कि तुम उसके अधिकारी हो सको । (मत्ती 25:34)

परम पिता परमेश्वर के वचन

1624528862375 min #बाइबिल के 100 अनमोल वचन, bible hindi me padhne ke lie, bible hindi men, bible ke kuch anmol vichar, hindi bible ke vachan, hindi bible padhne ke lie, hindi bible quotes, hindi bible vachan, Hindi bible verses, hindi sermon illustrations, Hindi sermon notes, बाइबिल के कुछ अनमोल विचार, बाइबिल के प्रभावशाली वचन, बाइबिल के वचन, हिंदी बाइबिल की आयत, हिंदी बाइबिल वचन, हिंदी बाइबिल वर्सेस, हिंदी बाइबिल संदेश
परमेश्वर का वचन biblevani.com

मेरे शब्द के द्वारा सृष्टि रची गई । (उत्पत्ति 1:1)

मैं तुम्हारी ज्योति और प्रकाश हूँ, तुम्हारे जीवन की शक्ति हूँ । (भजन 27:1)

यदि तुम मुझे अपने सम्पूर्ण हृदय से प्रेम रखो तो मैं तुम्हारी हर जरूरतों को पूरा करूंग । (व्यवस्थाविवरण 11:13-14)

चखो तो तुम जानोगे मैं भला परमेश्वर हूँ। (भजन 34:8)

मेरा प्रेम स्वर्ग तक फैला हुआ है, और मेरी विश्वासयोग्यता आकाशमंडल तक पहुंची हुई है । (भजन 36:5)

मैं तेरे संग रहूँगा और तेरी सहायता करूँगा, क्योंकि मैं तेरा परमेश्वर हूँ । (यशायाह 41:10)

मैं करूँगामय परमेश्वर होने के कारण अपनी प्रतिज्ञाओं को नहीं भूलूंगा। (व्यवस्थाविवरण 3:31)

मेरी ईश्वरीय शक्ति तुम्हें भला जीवन जीने की सभी आवश्यकताओं को प्रदान करेगी । (2पतरस 1:3)

परमेश्वर का वचन इन हिंदी

पृथ्वी और जो कुछ उसमें है सब मेरा ही है । (भजन 24:1)

चाहे पहाड़ टल जाए, फिर भी मेरा प्रेम कभी न टलेगा। (यशायाह 54:10)

मेरा अभिषेक तुम्हें वह सब सिखाएगा जो तुम्हें जानना आवश्यक है। (1 युहन्ना 2:27)

मैं भूखों के लिए भोजन और शोषितों के लिए न्याय प्रदान करूँगा। (भजन 146:7)

अगर तू मेरी शरण में वास करे, तो तू मेरी छाया में विश्राम पायेगा। (भजन 91:7)

मैं तुम्हें मसीह के लहू के द्वारा अपने समीप लाता हूँ। (इफिसियों 2:13)

मेरी दया न्याय पर विजयी होती है। (याकूब 2:13)

मैं तुम्हारा परमेश्वर और तुम मेरी चराई की भेड़ें हो। (भजन 100:3)

परमेश्वर की प्रतिज्ञाएं

जैसे एक पिता अपने बच्चों को संभालता है वैसे ही मैं भी तुम्हें संभालूँगा (व्यवस्था विवरण 1:31)

मैं तुम्हें सुरक्षा के साथ चैन की नींद दूंगा। (भजन 4:8)

आगे बढ़ो और मुझे छू लो, क्योंकि मैं तुमसे दूर नहीं हूँ। (प्रेरितों 17:27)

मैं तुम्हारी आयु बढ़ाऊंगा और तुम्हारी जवानी को उकाब के समान नया कर दूंगा। (भजन 103:5)

तुम मेरी सदा बने रहने वाली बांहों में शरण पाओगे। (व्यवस्थाविवरण 33:27)

मैंने तुम्हें आशीषों का भाग होने के लिए बुलाया है। (1पतरस 3:9)

अगर तू गरीबों की सुधि लेगा तो तेरा प्रकाश पौ फटने के समान चमक उठेगा। (यशायाह 58:7-8)

अपने उद्धार की ढाल के द्वारा मैं तुझे युद्ध करना सिखाऊंगा। (भजन 18:34-35)

मेरे विचार तुम्हारे लिए बालू के किनकों के समान अनगिनत हैं। (भजन 139:17-18)

मैं जल्द ही दुष्ट को तुम्हारे पाँव तले कुचलवा दूंगा (रोमियो 16:20)

भले ही तुम्हारी माता तुम्हें भूल जाए, परन्तु मैं तुम्हें कभी न भूलूंगा (यशायाह 49:15)

यदि मैं आकाश के पक्षियों की देखभाल करता हूँ, तो निश्चय ही तुमाहरा भी ख्याल रखूँगा। (लूका 12:6-7)

तुम मेरे हाथों की कारीगरी हो और मसीह में भले काम करने के लिए सृजे गए हो । (इफिसियों 2:10)

मैं तुम्हारे जीवन का स्र्तोत हूँ क्योंकि तुम मेरे वंश हो। (प्रेरितों 17:28)

मैं अपने सब कार्यों में धर्मीं और दयावान हूँ। (भजन 145:17)

मेरी आँखे तुम पर लगी रहेंगी और मैं तुम्हारी प्रार्थना सुनूंगा। (1पतरस 3:12)

इन्हें भी पढ़ें

परमेश्वर की भेंट पर तीन अद्भुत कहानियां

यीशु कौन है

कभी हिम्मत न हारें


Spread the Gospel

13 thoughts on “बाइबिल के अनमोल वचन | The Top Best 100 Bible Quotes In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top