सभी को जय मसीह की आज बाइबिल से हम सीखेंगे दुनिया में सच्ची ख़ुशी नहीं | True Happiness कहाँ पा सकते हैं. तो आइये शुरू करते हैं.
दुनिया में सच्ची ख़ुशी नहीं | True Happiness

यहोवा (परमेश्वर) को अपने सुख का मूल जान, और वह तेरे मनोरथों को पूरा करेगा. (भजन 37:4)
मछली की कहानी :
एक व्यक्ति मछली पकड़ने के लिए बड़े से तालाब में जाता है और वहां एक केंचुए (मछली को पकड़ने का चारा) को लेकर उसे कांटे में फंसा कर बंसी से पानी में डालता है,
वहां वह केंचुआ अधमरा होकर हिलता रहता है और तभी उस हिलते हुए केंचुए को खाने के लिए एक बड़ी मछली तुरंत आती है और उसे तेजी से निगल जाने के लिए मुंह खोलती है…
तभी केंचुआ उस मछली से कहता है, मैं तो मर गया तेरे लिए…तू क्यों मर रही है मेरे लिए….क्योंकि कोई तालाब के बाहर खड़ा है तेरे लिए. मछली सोचती है इसे खा कर मुझे सच्ची ख़ुशी मिलेगी.
लेकिन जैसे ही उसे खाती है उसे पता चलता है अब बहुत देर हो गई. यह छोटी सी ख़ुशी मेरे जीवन के लिए बहुत ही हानिकारण बन गई. और वह अपने प्राण से हाथ धो बैठती है.
ठीक इस मछली के जैसे ही हमारे जीवन में भी हम दुनिया में सच्ची ख़ुशी ढूंढते रहते हैं. कोई सोचता है शायद बहुत सा धन पाकर मुझे सच्ची ख़ुशी मिलेगी….
कोई सोचता है नई कार प्राप्त कर लूँ तो शायद मुझे सच्ची ख़ुशी मिलेगी…ऐसे ही दुनिया की बहुत सी चीजों में जो भी अपनी सच्ची ख़ुशी ढूढ़ते हैं उन्हें अंत में निराशा ही हाथ लगती है.
क्योंकि हम परमेश्वर के बनाए हुए हैं. परमेश्वर ने हमें इस रीती से बनाया है, कि दुनिया की चीजों में हम सच्ची ख़ुशी और आनन्द नहीं प्राप्त कर सकते या तृप्त नहीं हो सकते.
हम अपने सच्चे और जीविते परमेश्वर की संगती से ही सच्ची ख़ुशी या परमआनन्द की अनुभूति प्राप्त कर सकते हैं.
याकूब की कहानी : (उत्त्पति अध्याय 31)
याकूब एक बहुत ही चालाक जवान था जिसने अपने पिता को धोखा देकर घर से भागा था और हारान देश में पहुंचकर वहां वह एक खुबसुरत लकड़ी राहेल को देखता है और उस पर मोहित हो कर उसके प्यार में पड़ जाता है.
और उसके पिता के पास जाकर उसकी बेटी राहेल से शादी करने का प्रस्ताव रखता है. जिस पर उसका होने वाला ससुर अपनी बेटी का विवाह करने के बदले याकूब से कहता है
उसके लिए तुम्हें मेरे घर पर सात वर्ष तक काम करना होगा अर्थात भेंड बकरियों को चराना होगा. क्योंकि राहेल के पिता लाबान एक चरवाहा था उसके पास बहुत सी भेड़ बकरियां थीं.
याकूब अपनी पत्नी राहेल को पाने के लिए कितना भी परिश्रम करने को तैयार था…अर्थात बाइबिल कहती है उसे सात वर्ष थोड़े ही जान पड़े. उसे ऐसा लगा जैसे बहुत कम दिन में ही सात वर्ष बीत गए…
लेकिन जब उसकी शादी हुई और उसे पता चला उसके साथ तो धोखा हुआ है राहेल के स्थान में लाबान ने अपनी बेटी लिया याकूब के साथ ब्याह दी थी.
यह बात जानकर याकूब बहुत दुखी हुआ और उसने अपने ससुर से जाकर पूछा ऐसा धोखा उसके साथ क्यों किया गया. लेकिन लाबान ने कहा यदि उसे राहेल के साथ विवाह करना है तो सात साल और काम करना होगा.
बाइबिल कहती है उसने राहेल से प्यार करने के कारण सात साल और मेहनत की और उसे लगा अब दुनिया में सच्ची ख़ुशी उसे उसकी पत्नी राहेल के साथ मिलेगी…लेकिन ऐसा नहीं हुआ..
क्योंकि राहेल बाँझ थी और रोज याकूब को दुःख दिया करती थी और कहा करती थी मुझे सन्तान दे. याकूब कहता है क्या मैं परमेश्वर हूँ जो तुझे सन्तान दे सकता हूँ….
प्रिय मित्रों इस कहानी से भी यही शिक्षा मिलती है यदि हम इस दुनिया में मन लगाते हैं तो हमें निराशा ही मिलेगी.
राजा सुलेमान की कहानी : (सभोपदेशक अध्याय 12)
राजा सुलेमान को परमेश्वर ने बेशुमार बुद्धि दी थी उसके समान उस समय दुनिया भर में कोई भी नहीं था. अपनी बुद्धि के बल पर वह बहुत धनवान भी हो गया और अपने जीवन में जो कुछ उसने चाहा प्राप्त किया.
उसने सोने के महल बनवाए. बहुत सी पत्नियों से विवाह किया. उसकी हजारो पत्नियाँ थी. और हजारो नौकर चाकर थे. बहुत से महल थे.
और उसने जो चाहा सब कुछ अपने महल में मंगवाया. लेकिन अंत में वह सभोपदेशक नामक पुस्तक में लिखता है….सब कुछ व्यर्थ है…
सब कुछ व्यर्थ है….क्योंकि वह सही चीज को गलत स्थान में ढूँढ़ रहा था. वह सच्ची ख़ुशी इस दुनिया की चीजों में ढूँढ़ रहा था जो उसे कभी नहीं मिल सकी और न मिल सकती है.
इसलिए उसने अंत में कहा, “सब कुछ सुना गया; अन्त की बात यह है कि परमेश्वर का भय मान और उसकी आज्ञाओं का पालन कर; क्योंकि मनुष्य का सम्पूर्ण कर्त्तव्य यही है.” (सभो. 12:13)
संत पौलुस का प्रकाशन :
संत पौलुस अपनी कलीसिया को उत्साहित करते हुए लिखता है, प्रभु में आनन्दित रहो मैं फिर कहता हूँ. प्रभु में आनंदित रहो.
अर्थात अपना सुख सच्ची ख़ुशी प्रभु में ढूँढो प्रभु में ही हमें सच्ची ख़ुशी मिल सकती है.
प्रभु यीशु हमें अपना सच्चा आनंद प्रदान करना चाहते हैं. वो ही हमारे जीविते परमेश्वर हैं. उनके अलावा हमारी ख़ुशी कहीं नहीं. है.
प्रेरणादायक बाइबिल संदेश की रुपरेखा पढ़िए
कृपया अपने कमेन्ट करके अवश्य बताएं दुनिया में सच्ची ख़ुशी नहीं | True Happiness लेख आपको कैसा लगा. आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं.. हमारे इन्स्ताग्राम को भी फोलो कर सकते हैं…
इन्हें भी पढ़े
जीवन में दुःख और सुख दोनों जरूरी हैं
पवित्र बाइबिल नया नियम का इतिहास
हम कैसे विश्वास को बढ़ा सकते हैं
प्रतिदिन बाइबल पढ़ने के 25 फायदे
THANK YOU BHAI JI CORRECT KAR DIYA GAYA HAI