बाइबल-के-सुविचार-इन-हिंदी

Why Is Everyone Talking About Amazing Bible Suvichar in hindi?| बाइबल के सुविचार इन हिंदी | 80 अनमोल प्रेरणादायक सुविचार

Spread the Gospel

बाइबल के सुविचार इन हिंदी | अनमोल प्रेरणादायक सुविचार | सफलता के लिए बेस्ट सुविचार इन हिंदी | सुविचार इमेज फोटो

बाइबल-के-सुविचार-इन-हिंदी
https://freebibleimages.org/ बाइबल के सुविचार इन हिंदी

बाइबल के सुविचार इन हिंदी : आज हम यहाँ पढेंगे बेस्ट सुविचार इन हिदी, best suvichar Quotes, Bible vachan in hindi, Inspirational & motivational bible Quotes, life changing suvichar in hindi और बाइबल के सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक सुविचार हिंदी में.

बाइबल के सुविचार इन हिंदी

क्योंकि बचाने के लिए मैं तेरे साथ हूँ (यिर्मयाह 1:19)

Bible verses in Hindi | Bible messages images | Bible messages verse

बाइबल के सुविचार इन हिंदी
बाइबल के सुविचार इन हिंदी

यहोवा तेरी बढती करेगा. (व्यवस्था 30:9)

मैं सचमुच तुझे बहुत आशीष दूंगा. (इब्रानियों 6:14)

जो देश तेरा परमेश्वर यहोवा तुझे देता है वह तुझे आशीष देगा. (व्यव. 28:8)

मैं तुझे एक बड़ी जाति बनाऊंगा (उत्पति 4:46)

यहोवा परमेश्वर तुम्हारे मध्य में आश्चर्यकर्म करेगा. (यहोशु 3:5)

आज का सुविचार हिन्दी में

देखो मैं एक नई बात करता हूँ. (यशायाह 43:19)

मैं तुझे सदा के घमंड का और हर्ष का कारण ठहराऊंगा (यशायाह 60:15)

आज के दिन से मैं तुम को आशीष देता रहूँगा. (हाग्गे 2:19)

प्रेरणादायक विचार इन हिंदी

तुझे पृथ्वी की सब जातियों में श्रेष्ठ करेगा (व्यवस्था 28:1)

मैं अपने कहे हुए को पूरा न कर लूँ तब तक तुझ को न छोडूंगा. (उत्त्पति 28:15)

परन्तु अब अनंत करुणा से मैं तुझ पर दया करूंगा (यशायाह 54:8)

मैं ऐसे आश्चर्यकर्म करूंगा जैसा पृथ्वी पर कभी नहीं हुए. (निर्गमन 34:10)

अच्छे विचार इन हिन्दी

प्रशंसा, नाम और शोभा के विषय में तुझ को प्रतिष्ठित करे. (व्यवस्था 26:19)

यहोवा सारी विपत्ति से तेरी रक्षा करेगा. (भजन 121:7)

मैं तेरी प्रसंसा करूंगा (यहोशु 3:7)

जो मुझे सामर्थ देता है उस में मैं सब कुछ कर सकता हूं (फिलिप्पियों 4:13)

जिस पर मैं अनुग्रह करना चाहूँ उसी पर अनुग्रह करूंगा. (निर्गमन 33:19)

मैं जगत के अंत तक सदैव तुम्हारे संग हूँ (मत्ती 28:20)

Suvichar | बाइबल मेसेज टॉपिक इन हिंदी

घास तो सूख जाती है और फूल मुर्झा जाता है, परन्तु हमारे परमेश्वर का वचन सदैव अटल रहेगा. (यशायाह 40:4)

विश्वास करनेवाले के लिए सब कुछ हो सकता है (मरकुस 9:23)

और परमेश्वर उनकी आँखों से सब आंसू पोंछ डालेगा (प्रकाशितवाक्य 7:17)

क्योंकि परमेश्वर ही है जिसने अपनी सुइच्छा निमित्त तुम्हारे मन में इच्छा और काम, दोनों, बातों के करने का प्रभाव डाला है. (फिलिप्पियों 2:13)

सुनें बाइबल सुविचार भाग 2

Bible messages & veerses in hindi

बाइबल के सुविचार इन हिंदी
बाइबल के सुविचार इन हिंदी

तुम तो उस वचन के कारण जो मैं ने तुम से कहा है, शुद्ध हो. (यूहन्ना 15:3)

मत डर, तेरी ढाल और तेरा अत्यंत बड़ा प्रतिफल मैं हूँ (उत्पत्ति 15:1)

बाइबल के प्रेरणादायक सुविचार

जो कुछ तुम प्रार्थना करके मांगो और प्रतीति कर लो कि तुम्हें मिल गया और तुम्हारे लिए हो जाएगा. (मरकुस 11:24)

यहोवा परमेश्वर तेरे आने जाने में तेरी रक्षा अब से लेकर सदा तक करता रहेगा. (भजन 121:8)

अपने मार्ग की चिंता परमेश्वर पर छोड़ दे, और उस पर भरोषा रख वही पूरा करेगा. (भजन 37:5)

हियाव बांधकर दृढ हो जा भय न खा और तेरा मन कच्चा न हो क्योंकि जहाँ जहाँ तू जाएगा वहां वहां तेरा परमेश्वर यहोवा तेरे संग रहेगा. (यहोशु 1:9)

द्वार मैं हूँ; यदि कोई मेरे द्वारा भीतर प्रवेश करे तो उद्धार पाएगा और भीतर बाहर आया जाया करेगा और चारा पाएगा. (यूहन्ना 10:9)

निश्चय उसके डरवैयों के उद्धार का समय निकट है, तब हमारे देश में महिमा का निवास होगा. (भजन 85:9)

क्योंकि तू धर्मी को आशीष देगा; हे यहोवा परमेश्वर तू उसको अपने अनुग्रह रूपी ढाल से घेरे रहेगा. (भजन 5:12)

एक दूसरे के प्रति दयालू तथा सह्रदय बने. जिस तरह परमेश्वर ने मसीह में आप लोगों को क्षमा किया, उसी तरह आप भी एक दूसरे को क्षमा करें. (इफिसियों 4:23)

पिता परमेश्वर के वचन भजन

परमेश्वर की सहायता से हम वीरता दिखाएँगे क्योंकि हमारे शत्रुओं को वही रौंदेगा. (भजन 60:12)

जितना मैं तेरे पास रहूँगा उतना मैं मजबूत बनूंगा. (भजन 16:8)

डरो मत खड़े खड़े वह उद्धार का काम देखो जो परमेश्वर आज तुम्हारे लिए करेगा. (निर्गमन 14:13)

मेरे नाम से जो कुछ तुम पिता से मांगोगे वह तुम्हें देगा.

जिस प्रकार माता अपने पुत्र को शान्ति देती है, वैसे ही मैं भी तुम्हें शान्ति दूंगा…(यशायाह 66:13)

हे यहोवा, तू हमारा पिता है, देख हम तो मिटटी हैं, और तू हमारा कुम्हार है. हम सब के सब तेरे हाथ के काम है. (यशायाह 64:8)

जिस बुलाहट से तुम बुलाए गए थे, उसके योग्य चाल चलो, (इफिसियों 4:1)

कोई विपत्ति तुझ पर न पड़ेगी न कोई दुःख तेरे डेरे के निकट आएगा. (भजन 91:10)

Best motivational Suvichar In Hindi

क्योंकि उसने तुझे शोभायमान किया है. (यशायाह 55:5)

यह वही ईश्वर है, जो सामर्थ से मेरा कटिबन्ध बांधता है, और मेरे मार्ग को सिद्ध करता है. (भजन 18:23)

मैंने तुम को और देशों के लोगों से इसलिए अलग किया है कि तुम निरंतर मेरे ही बने रहो. (लैव्यव्यवस्था 20:26)

हमारा परमेश्वर अपने सब खोजियों पर, भलाई के लिए कृपादृष्टि रखता है. (एज्रा 8:22)

Suvichar in hindi

पर हमारा स्वदेश स्वर्ग पर है, और हम एक उद्धारकर्ता प्रभु यीशु मसीह के वहां से आने की बाट जोह रहे हैं. (फिलिप्पियों 3:20)

तुम भी अपने आप को पाप के लिए तो मरा, परन्तु परमेश्वर के लिए मसीह यीशु में जीवित समझो. (रोमियो 6:11)

जो कुछ तुम करते हो, तन मन से करो, यह समझ कर कि मनुष्यों के लिए नहीं परन्तु प्रभु के लिए करते हो. (कुलुस्सियों 3:23)

चाहे मैं घोर अंधकार से भरी हुई तराई में होकर चलूं, तौभी हानि से न डरूंगा, क्योंकि तू मेरे साथ रहता है तेरे सोंटे और तेरी लाठी से मुझे शान्ति मिलती है. (भजन 23:4)

मैं अपनी आँखे पर्वतों की ओर लगाऊंगा. मुझे सहायता कहाँ से मिलेगी? मुझे सहायता यहोवा परमेश्वर की ओर से मिलती है जो आकाश और पृथ्वी का कर्ता है. (भजन 121:1-2)

जवान अपनी चाल को किस उपाय से शुद्ध रखे? तेरे वचन के अनुसार सावधान रहने से. (भजन 119:9)

कोई तेरी जवानी को तुच्छ न समझने पाए. पर वचन, और चाल चलन, और प्रेम और विश्वास और पवित्रता में विश्वासियों के लिए आदर्श बन जा. (1 तीमुथियुस 4:12)

तेरा वचन मेरे पाँव के लिए दीपक, और मेरे मार्ग के लिए उजियाला है. (भजन 119:105)

Suvichar Hindi mein

मैं तुम से सच-सच कहता हूँ, कि यदि कोई व्यक्ति मेरे वचन पर चलेगा, तो वह अनन्तकाल तक मृत्यु को न देखेगा. (यूहन्ना 8:51)

जितने हथियार तेरी हानि के लिए बनाए जाएं, उन में से कोई सफल न होगा. (यशायाह 54:17)

तुम्हारे सिर के बाल भी सब गिने हुए हैं. इसलिए डरो नहीं; तुम बहुत गौरैयों से बढ़कर मूल्यवान हो. (मत्ती 10:30-31)

जो अच्छी भूमि में बोया गया, वह वह है, जो वचन को सुनकर समझता है, और फल लाता है कोई सौ गुना, कोई साठ गुना, कोई तीस गुना. (मत्ती 13:23)

Latest motivational Suvichar in Hindi

तुम हमारे प्रभु यीशु मसीह का अनुग्रह जानते हो, कि वह धनी होकर भी तुम्हारे लिए कंगाल बन गया ताकी उसके कंगाल हो जाने से तुम धनी हो जाओ. (2 कुरुन्थियों 8:9)

किसी भी बात की चिंता मत करो; परन्तु हर एक बात में तुम्हारे निवेदन, प्रार्थना और विनती के द्वारा धन्यवाद के साथ परमेश्वर के सम्मुख उपस्थित किये जाएं. (फिलिप्पियों 4:6)

वे तुम से लड़ेंगे तो सही, परन्तु तुझ पर प्रबल न होंगे, क्योंकि बचाने के लिए मैं तेरे साथ हूँ, यहोवा की यही वाणी है (निर्गमन 1:19)

जब तुम बुरे होकर अपने बच्चों को अच्छी वस्तुएं देना जानते हो तो तुम्हारा स्वर्गीय पिता अपने मांगने वालों को अच्छी वस्तुएं क्यों न देगा? (मत्ती 7:11)

Bible Verses in English | bible verses for encouragement

The Blessing of the Lord brings wealth, without painful toil for it.

Turn to me and be gracious to me, for i am lonely and afflicted.

I will go before thee, and make the crooked places straight.

Seek ye the Lord while he may be found.

O give Thanks unto the God of heaven.

Bible Quotes, Thoughts & Verses in Hindi

The Lord will grant that the enemies who rise up against you will be defeated before you.

For I am the Lord your God who takes hold of your right hand and says to you. Do not fear; i will help you.

Rejoice in the Lord always, I will say it again Rejoice!

I have called you by your Name; you are mine.

https://youtu.be/UaRcJX3XCYM

इन्हें भी पढ़े

उपवास प्रार्थना कैसे करें ?

बाइबल की 20 बेहतरीन कहानियां

जीवन में दुःख और सुख दोनों जरूरी हैं

हिंदी सरमन आउटलाइन

यीशु की प्रार्थना

पवित्र बाइबिल नया नियम का इतिहास

31 शोर्ट पावरफुल सरमन

यीशु कौन है

कभी हिम्मत न हारें

हम कैसे विश्वास को बढ़ा सकते हैं

प्रार्थना के 20 फायदे

प्रतिदिन बाइबल पढ़ने के 25 फायदे

प्रकाशितवाक्य की शिक्षा

https://biblevani.com/

पास्टर राजेश बावरिया (एक प्रेरक मसीही प्रचारक और बाइबल शिक्षक हैं)

rajeshkumarbavaria@gmail.com


Spread the Gospel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top