दोस्तों आज हम Majedar Kahaniya Hindi Me | मजेदार किस्से कहानियां 2023 सुनने जा रहे हैं ये हिंदी कहानियां वास्तव में हमें तरो ताजा कर देती हैं. और कम शब्दों में बहुत कुछ कह देती हैं. तो आइये शुरू करते हैं मजेदार कहानियों का सिलसिला…
आप पूछ सकते हैं Majedar Kahaniya Hindi Me ही क्यों अंग्रेजी में क्यों नहीं देखिये किस्से कहानियों का मजा सुनने और सुनाने में अपनी भाषा में ही मजा आता है.
और दूसरी बात आप सोचते होंगे कि आखिर एक ही बात आप घुमा फिरा कर बार बार क्यों लिखते हो तो बात ऐसी है ये सब कुछ गूगल में key word का खेल है.
हम लिखना तो नहीं चाहते ऐसा सब कुछ लेकिन क्या करें आप उन बातों पर ध्यान मत दीजिये बस मजेदार कहानियां का मजा लीजिए.
एक बार की बात है, एक भारतीय व्यक्ति बहुत बड़े वैज्ञानिक आइन्स्टाइन के साथ हवाई जहाज में यात्रा कर रहा था.
तब दोनों आपस में बात करने लगे. बात करते करते दोनों में बहस छिड़ गई की दोनों में कौन ज्यादा ज्ञानी है या जानकार है.
आइन्स्टाइन मुस्कुरा कर कहने लगा ठीक है मैं कुछ सवाल करूंगा यदि तूम उसका जवाब नहीं दे पाए तो तुम्हें 5 डॉलर देना पड़ेगा.
और यदि तुमने कुछ सवाल किये और मैं उसका जवाब नहीं दे पाया तो मैं तुम्हें 500 डॉलर दूंगा.
भारतीय व्यक्ति खुश होकर इस शर्त को मंजूर कर लिया.
पहला सवाल वैज्ञानिक आइन्स्टाइन ने पूछा बताओ चाँद धरती से कितनी दूरी पर है?
भारतीय व्यक्ति अपना सिर खुजलाते हुए सोचने लगा और अपनी जेब से 5 डॉलर निकाल कर वैज्ञानिक आइन्स्टाइन को दे दिया.
अब बारी भारतीय की थी. उसने सवाल किया ऐसा कौन सा प्राणी है जो पहाड़ पर तीन पैरों से चढ़ता है और वापस चार पैरों से आता है.
यह सवाल सुनकर आइन्स्टाइन का सिर चकरा गया. और उसने हार मानते हुए 500 डॉलर निकालकर भारतीय व्यक्ति को दिए.
और इससे पहले की अगला सवाल करे आइन्स्टाइन ने पूछा अच्छा ये तो बताओ उसका उत्तर क्या है की कौन सा प्राणी है जो
पहाड़ पर तीन पैरों से चढ़ता है और चार पैरों से वापस आता है.
इस पर भारतीय व्यक्ति ने 5 डॉलर निकालकर आइन्स्टाइन को दे दिए.
😅😂🤣😂🤣😂🤣😂🤣😂🤣
Majedar Kahaniya Hindi Me | मजेदार कहानियां हिंदी में
एक बार एक बड़े शहर का बहुत पढ़ा लिखा व्यक्ति गाँव पहुंचा और वो गाँव के खेतों में टहल रहा था.
और वहां के ग्रामीण लोगों से बातें कर रहा था और बातें करते हुए उसे पता चला उस गाँव के लोग परमेश्वर पर बहुत विश्वास करते हैं.
उसने कहा, अरे इतने आधुनिक और वैज्ञानिक युग में तुम लोग अभी भी परमेश्वर पर विश्वास करते हो. परमेश्वर कुछ नहीं होता.
उसने उदाहरण देते हुए कहा, देखो यदि परमेश्वर होता और वह बुद्धिमान होता तो इतना बड़ा तरबूज इन छोटी छोटी लताओं में लगाता जो जमीन में है और इतना बड़ा पेड़ और उसमें इतनी छोटी छोटी बेर लगी हैं.
तुम्हीं बताओ यदि कोई भी बुद्धिमान व्यक्ति ऐसा करेगा क्या….तभी उसके सिर में एक बेर आकर लगती है.
तो वह ऊपर की ओर देखकर कहता है Thank God ये तरबूज नहीं था नहीं तो मेरा तो सिर ही फूट जाता.
😅😂🤣😂🤣😂🤣😂🤣😂🤣😂🤣
छोटे बच्चों की मनोरंजक कहानियाँ
एक बार कम्पनी का मालिक जब व्यापार के सिलसिले में दूसरे देश जाता है. तब उसकी कम्पनी में करोड़ो रूपए का घोटाला हो जाता है.
मालिक को जब यह पता चलता है कि यह काम किसने किया है तो वह उस होशे रोजेरा नामक व्यक्ति को ढूढ़ते हुए आता है.
मालिक के हाथ में एक बन्दुक होती है और वह चिल्लाकर पूछता है ये होशे रोजेरा कौन है…
उस उसकी कम्पनी में अनेक भाषाओं को बोलने वाले लोग काम करते हैं तो वहां का मुंसी (क्लर्क) इशारा करते हुए एक कोने के ऑफिस में बैठा कर्मचारी की ओर बताता है वो है होशे रोजेरा…
लेकिन उसे न तो हिंदी आती है और न इंग्लिश वो जापानी भाषा जानता है. तो कम्पनी का मालिक कहता है क्या तुम्हें जापानी आती है क्लर्क कहता है. हाँ…आती है.
तो मालिक कहता है तो तुम मेरे लिए अनुवाद करो और उससे कहो. बताओं मेरा सारा पैसा कहाँ छुपा कर रखा है यदि नहीं बताओगे तो मैं तुम्हें गोली मार कर मार डालूँगा.
क्लर्क होशे रोजेरा से जाकर कहता है. मालिक कह रहा है बता दो तुमने पैसा कहाँ छिपा रखा है…यदि नहीं बताओगे तो वो तुम्हें गोली मार कर मार डालेगा.
होशे रोजेरा डर जाता है और वह कहता है. नहीं नहीं मुझे मर मारो मैंने वो सारा का सारा पैसा मेरे घर के पास के कुँए के बगल के बरगद के पेड़ के तीन फिट नीचे एक बोक्स में छिपा कर रखा है.
यह सुनकर क्लर्क थोड़ी देर शांत हो जाता है….तो मालिक गुस्से से पूछता है. यह होशे रोजेरा क्या कह रहा है…
क्लर्क कहता है…यह कह रहा है…मार दो मुझे गोली मैं नहीं बताऊंगा.
😅😂🤣😂🤣😂🤣😂🤣😂🤣😂🤣
शॉर्ट मनोरंजक कहानियाँ
एक व्यक्ति जो हमेशा लोगों को परेशान करता और अपनी बॉडी पर घमंड करता हुआ सभी पर रौब दिखाता था.
एक बार वह एक नए शहर में जा रहा था. तो उसने एक जवान लड़के को एक दूकान में कुछ खरीदते हुए देखा…
उस जवान लड़के के पास ही एक बहुत ही बड़ा और भयानक कुत्ता बैठा हुआ था. इस बॉडीबिल्डर व्यक्ति ने जवान लड़के से पूछा क्या तुम्हारा कुत्ता काटता है…
लड़के ने तुरंत जवाब दिया नहीं मेरा कुत्ता काटता नहीं है.
तो इस बॉडीबिल्डर व्यक्ति ने रौब झाड़ते हुए उसे कुत्ते के ऊपर हाँथ फेरना शुरू किया और पुचकारने लगा.
तभी कुत्ते ने बहुत तेजी से भोंक कर उसका हाथ लपक लिया और बहुत ज्यादा काट लिया….
दर्द से कराहते हुए उस बॉडीबिल्डर ने जवान लड़के से कहा तुमने तो कहा था तुम्हारा कुत्ता काटता नहीं है.
उस जवान लड़के ने उत्तर दिया यह मेरा कुत्ता नहीं है….
😅😂🤣😂🤣😂🤣😂🤣😂🤣😂🤣
दोस्तों ये बच्चों की मजेदार कहानियां आपको अवश्य पसंद आ रही होंगी ऐसे ही छोटे बच्चों की मजेदार कहानियां पढने के लिए इस ब्लॉग में बने रहें और अपने कमेन्ट अवश्य लिखें.
इन्हें भी पढ़ें
परमेश्वर की भेंट पर तीन अद्भुत कहानियां
पवित्र बाइबिल नया नियम का इतिहास
परमेश्वर की सिद्ध योजना आपके जीवन के लिए